Monday, February 10, 2020

पुलिस थाना किशनगंज ने, परिवहन विभाग के फर्जी कागजात से शासन के टेक्स की तथा आटोमोबाईल कंपनियों से बड़ी मात्रा में रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले देशव्यापी गिरोह का किया खुलासा।


आरोपीगण फर्जी कागजात से धोखाधड़ी कर, औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के आटोमोबाईल उद्योग तथा शासन के राजस्व को लगा रहे थे चपत।
आरोपियों के तार उत्तरप्रदेश, बिहार बार्डर, तमिलनाडू, राजस्थान, कर्नाटक तक फैले है तार ।
आरोपी लालताप्रसाद राजभर व उसका पुत्र शैलेन्द्र राय पूर्व में भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी व फर्जीवाड़े के केस में जिला चंदौली उत्तरप्रदेश में गिरफ्तार हो चुका है।
आरोपी विनोद यादव ने जिला चंदौली उत्तरप्रदेश से अपने साथियों को यहां बुलाकर दिया, इस फर्जीवाड़े को अंजाम, जिसके द्वारा इन्होने अभी तक करोड़ो रुपये के हेरफेर किये जाने की है आशंका।
आटोमोबाईल कंपनियों के ट्रांसपोर्टरों की भूमिका की भी जाँच की जावेगी।
आरटीओ की फर्जी रसीदें, सील मोहरे बनाने वाले व्यक्तियों की भी धरपकड़ की जावेगी।

 इंदौर-  दिनांक 10 फरवरी 2020- इंदौर पुलिस द्वारा संगठित अपराधों एवं माफियाओं के विरुध्द लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस थाना किशनगंज व्दारा आसूचना संकलित किये जाने पर ंदिनांक 09.02.2020 को मुखबीर व्दारा सूचना मिली कि महू पिथमपुर मेन रोड़ पर स्थित पेट्रोलपंप के पास अमानत पार्क कालोनी में विनोद यादव नें दो व्यक्तियों को अपने कमरे पर रखा है जो फर्जी रसीदे, टोल पर्चियां, टोकन इत्यादि कम्प्यूटर प्रिंटर पर तैयार कर पीथमपुर स्थित आयसर, फोर्स, मान, हिन्दुस्तान, महिन्द्रा आदि वाहनों को लेकर जाने वाले ड्रायवरों को देकर रुपये लेते है। इन नकली पर्चियों, फर्जी रसीदों पर छपी राशि को ड्रायवर अपनी कंपनियों में पेश कर खर्चा बताकर रुपये वसूलते है। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद कुमार शर्मा द्वारा पुलिस थाना किशनगंज की टीम गठित कर, योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर विनोद यादव के मकान पर पहुंचे जहाँ पर तीन व्यक्ति लेपटाप/कम्प्यूटर आदि से कुछ पर्चियां व कागजात बनाते मिलें, जिनसे पूछताछ पर उन्होने अपने नाम 1. शैलेन्द्र राय पिता लालता प्रसाद राय उम्र 27 साल नि. सकलडीहा बाजार जिला चंदौली (उ.प्र.), 2. लालता प्रसाद राय पिता स्व. दशरथ राय उम्र 62 साल नि. सकलडीहा बाजार जिला चंदौली (उ.प्र.), तथा 3. विनोद यादव पिता रमाशंकर यादव उम्र 43 वर्ष नि. 18 इंडस कालोनी पीथमपुर जिला धार बताया। पुलिस द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ पर विनोद यादव द्वारा कम्प्युटर आपरेटर शैलेन्द्र राय व उसके सहयोगी लालता प्रसाद के सहयोग से, पीथमपुर क्षेत्र से अन्य राज्यों के शहरों में ले जाने वाले वाहनों के ड्रायवरों को टोलनाके, परिवहन विभाग, व अन्य विभागों की फर्जी रसीदे व नकली पर्चियां तैयार कर देना स्वीकार किया गया तथा वाहन चालकों व्दारा उपलब्ध कराये गई नमूना रसीदों व पर्चियों को कम्प्युटर के माध्यम से हु-बहु तैयार कर प्रिंट कर देकर फर्जी रबर स्टाम्प लगाकर जालसाजी कर दस्तावेजों का कूटकरण कर चालकों को देने का अपराध करना स्वीकार किया गया।

उक्त कार्य संपादन करने वाले आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भादवि का प्रथम दृष्टया पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपियों के कब्जे से एक लैपटाप 01, प्रिंटर 03 नग, कम्प्यूटर, प्रिंटेंड फार्म्स व अन्य रसीद बुक, एक एंड्राईड मोबाईल एमआई वाय-1, एक बैग में रखे फर्जी रसीदे, विभिन्न विभागों की बनी फर्जी रबर स्टाम्प की सील मुद्राएं. प्रिंटिंग प्रेस में प्रयुक्त होने वाली लोहे की टंकित अक्षरों की कीलें व बाक्स,  एक मोबाईल सेमसंग 1200 माडल, फर्जी ड्रायविंग लायसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने में प्रयुक्त चिप वाले ब्लैंक कार्ड्स, परिवहन विभाग के फार्म्स, छपी रसीदबुक्स, तथा मूल रसीदो की सेम्पल प्रतियां विधिवत जप्त की गई। प्रकरण में आरोपीगण शैलेन्द्र राय, लालता प्रसाद राय तथा विनोद यादव गिरफ्तार किया गया, जिनसे प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

आरोपी विनोद यादव जो कि मूलतः उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, उसने यहा पीथमपुर में रहते हुए, आरोपियो को चंदौली से बुलाकर अपने ढाबे के जरिये संपर्क में आने वाले ट्रक ड्रायवरों और पीथमपुर स्थित आटोमोबाईल कंपनियों ट्रांसपोर्टरों से मिली भगत कर फर्जी रसीदों, बिलों तथा अन्य कागजातों के जरिये करोड़ो रुपये के हेरफेर अभी तक किये जाने की आशंका, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है साथ ही आटोमोबाईल कंपनियों के ट्रांसपोर्टरों की भूमिका की भी जाँच की जावेगी तथा आरटीओ की फर्जी रसीदें, सील मोहरे बनाने वाले व्यक्तियों की भी धरपकड़ की जावेगी।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज श्री शशिकांत चैरसिया, उनि. आर एस तिवारी, उनि. सारिका रावत, परि. उनि. देवेन्द्र मिश्रा, आर. अनिल अहिरवार, आर. रणजीत, आर. रामेश्वर, तथा आर. दीपक पाटीदार की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 74 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 के सुबह से आज दिनांक 10 फरवरी 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 74 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 फरवरी 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 116 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 02 गैर जमानती, 03 गिरफ्तारी एवं 88 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भमौरी देशी कलाली के पास इदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 405 बडी भमोरी इंदांैर निवासी जितेन्द्र उर्फ गोलू और 54 संजयगांधी नगर इंदौर निवासी सचिन उर्फ गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आादिनाथ कालोनी इदौर ट्रांसपोर्ट के बाजू मे खुले स्थान पर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 82/4 मयूर नगर मूसाखेडी इंदौर निवासी अशोक, 124 कांेहिनूर नगर मकान नं. संे 1 से 134 तक निवासी मोहम्मद निजाम और 228 डी रामकृष्ण बाग कालांेनी खजराना निवासी गोकुल, ग्राम थरवर जिला खरगोन हाल मुकाम भवनपुरी दुर्गानगर इंदौर निवासी जलाल, 142 कतरगंाव जिला खरगोन निवासी एडू और 243 रामकृष्ण बाग निवासी सीताराम और ग्रीन पार्क आई 107 चंदननगर के आगे निवासी जहीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खाली मैदान स्ट्रीट लाईट के नीचे और बाबू मुराई कालोनी खाली मैदान स्ट्रीट लाईट के पास इदौर संे ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 295 आराधना नगर इंदौर निवासी विनू उर्फ विनेश और 149 पटेल नगर इंदौर निवासी राजन, 729 अशोक नगर इन्दौर निवासी विकाश, 07 अशोक नगर निवासी गणेश और 729 अशोक नगर निवासी अमन सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर व्दारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, राजकुमार नगर बांक पटेल मार्कट आशापुरा होटल के पास धार रोड और राजकुमार नगर के पास धार रोड इंदांैर सें 120 राजकुमार नगर बांक इंदौर निवासी इमरान पिता मंजूर हुसैंन इंदौर, बरकत मस्जिद के पास रानी पैलेस चंदननगर इंदौर निवासी इमरान उर्फ काला और राजकुमार नगर ग्राम बांक धार रोड इंदौर निवासी इमरान, चंदूवाल रोड चंदननगर निवासी जावेद और राजकुमार नगर बांक निवासी इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी व सट्टे उपकरण जप्त किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 246 पिपल्याहाना इंदौर निवासी संदीप वर्मा और ग्राम ओलका बमनाला जिला खरगोन हाल मुकाम गली नं. 05 सम्पत फार्म इंदौर निवासी भोला राठौर और चैहान नगर पिपलियाहाना थाना तिलक नगर निवासी छोटू पंवार कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2250 रुपये की 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर मेन रोड मुसाखेडी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, श्रीरामनगर मुसाखेडी इंदौर निवासी जयराम बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 46 हुकुमचंद कालोनी इंदौर निवासी पप्पू और 47 हुकुमचंद कालोनी निवासी धमेंद्र और 15/16 न्यु दुर्गा नगर बाणगंगा निवासी शिवगोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गंाधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेडीसन ढाबा बिसनावदा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 165 गंगा नगर विजासन रोड इंदोैर निवासी लखन पिता छगन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रुपयें की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
 पुलिस थाना रावजी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 23.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश बगीचा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, प्रकाश का बगीचा जबरन कालोनी इंदोैर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोई मोहल्ला तिराहा गौतमपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, भोई मोहल्ला गौतमपुरा इंदोैर निवासी बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भ्ंावरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पीछे ंिरग रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, पानी की टंकी के पास आजाद नगर इंदोैर निवासी शाहबाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपये की 05 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया बसेरा इन्दौर से सार्वजनिक स्थान से शराब का सेवन करते हुए मिलें, शंकर कालोनी इन्दौर निवासी आकाश और नीमखेडा निवासी शैलेन्द्र कोे पकडा गया।
               पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2020 कोें 12.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलालकुई मस्जिद के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 101 ईश्वरी अपार्टमेंट खातीवाला टैंक जूनी इन्दौर निवासी प्रिन्स को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा अवैध जप्त किया गया।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 484 मदिना नगर मंसुरी टंªेडर्स के सामने, इन्दौर निवासी दानिश, आईडिया कालोनी मुसाखेडी रिंग रोड निवासी सुमित तिवारी और साजन नगर निवासी भरत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2020 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 224 नगीन नगर एरोड्रम इंदौर निवासी ईश्वर पिता भगवानदास और 88 बी नगीन नगर निवासी रवि और 34/4 पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी यश थोरात को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।