Wednesday, July 4, 2018

कुखयात सटोरिया क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में संचालित अवैध जुऍ/सट्‌टे की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध उचित वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
       इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मल्हारगंज थाना क्षेत्र में अवैध सट्‌टा संचालित कर रहा है। उक्त सूचना पर से क्राईम ब्राच एवं थाना मल्हारगंज पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से मूखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी गई जिसमें 05 व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया, जिन्होने पूछताछ पर अपना नाम 1 नरेन्द्र सिह पिता लल्लूसिंह जाट 57 साल निवासी 884 अशोक नगर इंदौर, 2 महेश पिता कडवासिंह तवंर उम्र 36 साल निवासीग्राम उमरिया इंदौर, 3. भौलाराम पिता मांगीलाल टेलर उम्र 58 साल नि आदर्श इंद्रानगर इंदौर, 4. दिनेश पिता निर्मल दवाडे उम्र 38 साल नि. खांडवानाका इंदौर तथा 5. सुनिल पिता सोहनलाल तवंर उम्र 28 साल नि मेघदूत नगर इंदौर का होना बताया गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तलाशी के दौरान सट्‌टा पर्ची, लगभग नगदी 2000 रू एंव हिसाब किताब मिला है, जिसे जप्त किया गया है।
     आरोपी नरेन्द्र जाट एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पूर्व में भी सट्‌टा लेते हुये पकडा जा चुका है तथा आरोपी नरेन्द्र पर दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नरेंद्र जाट से पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य खुलासे होने की संभावना है।

अवैध रूप से सट्‌टा संचालित करता हुआ मिला सटोरिया जुबैर, उसके अन्य तीन साथियों सहित क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में संचालित अवैध जुऍ/सट्‌टे की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध उचित वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
       इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा अवैध रूप से जुऍ/सट्‌टे के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सदरबाजार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्‌टा पर्ची पर आधारित अंको का सट्‌टा संचालित कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना सदरबाजार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवही करते हुये दबिश दी गई जिसमें 04 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों से पूछताछ करने पर उन्होने अपना नाम 1. मो0 जुबेर पिता अहमद नूर उर्फ समौसा निवासी 31 गरीब नवाज कालोनी सदरबाजार इंदौर, 2. श्याम बैरागी पिता मोहनदास बैरागी निवासी जूना रिसाल इंदौर, 3. शाहरूख पिता शरीफ खान निवासी 125 गरीब नवाज कालोनी इंदौर तथा 4. हमीद पिता छोटे खां निवासी 15 गरीब नचाज कालोनी इंदौर का होना बताया गया। उपरोक्त आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से सट्‌टा पर्ची, नगदी 18800 रू एंव हजारों रू. के सट्‌टे के हिसाब किताब के संबंध में कागजात आदि मिलें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके से जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके विरूद्ध वैघानिक कार्यवाही पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा की जा रही है।
      आरोपी जुबैर का पिता अहमद उर्फ समौसा पूर्व में कुखयात सटोरिया बदमाश रहा है जिसके खिलाफ थाना सदरबाजार में सट्‌टे एंव अन्य प्रकार के कई अपराध दर्ज है। आरोपी जुबैर भी अपने पिता की संगत पाकर अवैध सट्‌टा संचालित कर रहा था जिसे सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा।आरोपी जुबैर से सट्‌टे के कारोबार के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।

दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोरों का गिरोह, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 09 दोपहिया वाहन बरामद।



इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर मे वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने तथा शहर मे सक्रिय वाहन चोरी करने वाले गिरोह की पतारसी कर एसे कृत्यो मे लिप्त बदमाशो की धरपकड कर चोरी गये वाहनो को बरामद कर आरोपियो पर सखत वैधानिक कार्यवाही करने के लिए, इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 श्री गुरू प्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा दोपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों व उनके दो नाबालिकों साथियों को चोरी के 09 दोपहिया वाहन सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
                क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री बसंत मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार व उनकी टीम को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, कार्यवाही करते हुए दि. 04.07.18 को मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. करण पिता राधेश्याम यादव उम्र-18 साल निवासी गुलजार कालोनी नूरी बिल्डिंग इन्दौर, 2. नानू पिता कन्हैयालाल पंवार उम्र-19 साल निवासी जायसवाल की चाल पैलेस कालोनी इन्दौर, 3. अजय पिता मुन्ना उम्र-18 साल निवासी बी.के. सिंधी कालोनी इन्दौर सहित दो अपचारी बालकों को पकड़ कर इनके कब्जे से चोरी के कुल 09 दो पहिया वाहन जप्त किये गये हैं। आरोपियों से कब्जे में लिये गये वाहनों में क्रमशः 1.होन्डा एवियेटर क्र. MP-09/SD-6709, 2.मो.सा. होन्डा शाईन MP-09/NI-2211, 3.होन्डा एक्टिवा MP-09/SH-3585, 4. होन्डा एक्टिवा  MP-09/SL-5330, 5. होन्डा एक्टिवा  MP-09/SH-4382, 6. होन्डा एक्टिवा  MP-09/SC-5776 , 7. होन्डा एक्टिवा   MP-09/SD-4656 , 8. होन्डा एक्टिवा    MP-09/SE-5813 तथा 9. होन्डा एक्टिवा  MP-09/SA-2003  हैं । आरोपीगण ने पूछताछ के दौरान होन्डा एक्टिवा क्र. MP-09/SA-2003  आरोपीगण ने पूछताछ के दौरान होन्डा एक्टिवा क्र. MP-09/SA-2003 थाना संयोगितागंज क्षेत्र से चोरी करना बताया तथा शेष 08 दो पहिया वाहन थाना जूनी इन्दौर क्षैत्र से चोरी करना बताया। पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा सभी आरोपियोंको गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वाहन चोरी की घटनाओं व साथियों के सम्बंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार, उनि. एस.एल. भंवर, उनि. विजय राजपूत, पीएसआई गौरव तिवारी, सउनि एमरकस टोप्पो, प्रआर. अनार सिंह, आर. सचिन तथा आर. विनीत की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



ड्रग्स के नशे की आदि होकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली नाबालिक छात्रा को संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा बचाया गया।


·     
  •          सोशल साइड पर हुई दोस्ती से बनी महिला मित्र ने ही, छात्रा को गुमराह कर लगावाई थी ड्रग्स की लत।

  •          संजीवनी द्वारा छात्रा की मनोदशा को ठीक कर, उसकी ड्रग्स लेने की आदत को भी छुडवाया गया।


इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्प लाईन प्रारंभ कर, नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, जीवन से हताश एवं परेशान लोगों की काउंसलिंग कर, उनके नकारात्मक विचारों से उबारने हेतु हरसंभव प्रयास किये जा रहे है। पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री युसुफ कुरैशी एवं अति पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच श्री अमरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित संजीवनी हेल्प लाईन द्वारा किये जा रहे प्रयासों से कई पीड़ितो को मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या जैसे गलत कदम उठाने जा रहे, दौर से उबारने में मदद मिलीं है।
इसी कड़ी में संजीवनी हेल्पलाईन इन्दौर पर सूचना प्राप्त हुई कि तन्वी ( परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल निवासी इन्दौर कक्षा11 वी की छात्रा हैं। तन्वी अपने परिवार की इकलौती बेटी है, परंतु घर मे अकेलापन महसूस करने वाली तन्वी ( परिवर्तित नाम) फेसबुक के माध्यम से ऐसे लोगो के संपर्क मे आ गई जो तन्वी को नशे के दलदल मे खीचकर ले गयें। ड्रग्स की लत के कारण तन्वी ड्रिप्रेशन मे चली गई और उसका पढ़नें लिखनें मे मन नही लगने से उसने पढना लिखना भी बंद कर दिया था। तन्वी का ड्रिप्रेशन इतना बढ गया की उसनें अपने हाथ की नस काट ली थी। इस बात की खबर तन्वी के परिवार को लगी तो तन्वी के पिता ने इसकी सूचना संजीवनी हेल्पलाईन पर दी।    सूचना मिलते ही संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही कर पीड़िता तन्वी (परिवर्तित नाम) से संपर्क किया गया। पीडिता को नकारात्मक विचारों से उबारने के लिए संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई। संजीवनी टीम द्वारा काउंसलिंग के दौरान तन्वी से विस्तृत पूछताछ करने की गई तो उसने बताया कि फेसबुक पर उसकी  दोस्ती कविता (परिवर्तित नाम) नामक लडकी से हुई थी, वह ड्रग्स लेती थी। तन्वी व कविता की दोस्ती इतनी गहरी हो गई की तन्वी ने भी कविता के साथ ड्रग्स लेना शुरू कर दिया और वह भी ड्रग्स की आदी हो गई। तन्वी ड्रग्स लेती थी इस बातका पता केवल कविता को ही था जिसके चलते कविता तन्वी को ब्लैकमेल कर घर से बार बार भागने के लिए मजबुर करती थी एवं घर से रूपयें चोरी करने का बोलती थी। तन्वी ड्रग्स की आदि होने के कारण गलत हरकते करती थी, कभी घर वालो के साथ मारपीट करती तो कभी घर से भागने की धमकी देती थी। कविता के कहने पर वह घर से आधी रात को भाग जाया करती थी।  ड्रग्स व नशे की दुनिया मे तन्वी इतना डूब गई थी कि वह अपने परिवार से कब दूर हो गई उसे पता नही चला। तन्वी कविता के माध्यम से ड्रग्स लेती थी परंतु एक दिन कविता ने ड्रग्स दिलवाने से मना कर दिया तो ड्रग्स ना मिलने की स्थिति मे तन्वी ने अपने हाथ की नस काट ली। कविता तन्वी को हद से ज्यादा परेशान करने लगी थी जिससे तन्वी ड्रिप्रेशन मे चली गई।
इस बात की सूचना मिलते ही संजीवनी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तन्वी से संपर्क किया गया। जिसकी मनःस्थिति का आकलन कर संजीवनी टीम के द्वारा मनोचिकित्सक विशेषज्ञों से तन्वी की काउंसलिंग कराई गयी साथ ही तन्वी का चिकित्सक द्वारा इलाज भी करवाया गया। तन्वी को इस प्रकार आत्महत्या करने से रोकने के साथ उसके मानसिक अपवाद को दूर करने के उपाय भी बतायेगयें जिसको अमल मे लाकर तन्वी अब सामान्य स्थिति मे होकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही है।
इन्दौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि, ऐसे नकारात्मक विचारों से ग्रसित किसी भी अवसादग्रस्त व्यक्ति (जो कि आत्महत्या जैसे आत्मघाती विचार मन में लाता है) के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर, तत्काल इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही ''संजीवनी हेल्पलाईन'' के मोबाइल नंबर-7049108080 पर सूचित करें, ताकि ऐसे निराशावादी मनोःस्थिति से ग्रसित लोगों को विषय विशेषज्ञों द्वारा उचित परामर्श मुहैया कराई जाकर, उनके नकारात्मक विचारों से उबार कर उन्हे सही समय पर, आत्महत्या करने आदि की स्थिति में जाने से रोका जा सके।
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा
संजीवनी हेल्पलाईन- 7049108080



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 46 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 35 आरोपियों, इस प्रकार कुल 81 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018 -पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वाली दरगाह मैदान खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रसूल पिता रशीद खान, मो सलमान पिता मो समीर और गोलू पिता लियाकत शाह, अकरम पिता मुबारिक खान, रिजवांन पिता अब्दुल अजीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सेनगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 15.10 बजे, मेरियट होटल की साइड में सुलभ काम्पलेंक्स के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 434 बजरेंग नगर इंदौर निवासी हेमंत पिता अनिल गुलाटी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 430 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के नेहरू नगर शासकीय स्कुल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 131 श्याम नगर इंदौर निवासी सुलभ उर्फ समीर पिता शिवराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध बंक जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के नयें पुल के पास लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 155/11 कोली मोहल्ला इंदौर निवासी सुरेशपिता कन्हैय्यालाल कोली और धर्मेंद्र पिता कन्हैय्यालाल कोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईश्वर अलाय फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 63 कुलकर्णी का भट्‌टा परदेशीपुरा इन्दौर निवासी द्वारकाप्रसाद पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।   
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 04 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्धविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 04 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 01 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फायर ब्रिगेड के सामनें किला मैदान रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 56 कमाठीपुरा सदर बाजार इन्दौर निवासी हरिश पिता श्रवणलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 13.25बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जीरा फैक्ट्री के सामनें गुमास्ता नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, सुरेश पिता कमरू भुरिया, गणपत पिता सेकू निगवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर ग्राम भडकिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, ग्राम भडकिया इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता बाबूलाल मालीवाड को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21000 रूपयें कीमत की 350 पाव अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 22.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोयला बाखल मेन रोड बिजली पोल के पास आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, कुशल पिता प्रहलादचंद्रराठौर, आकाश पिता सुरेश तवंर, भुपेंद्र पिता नरेंद्र गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2018- पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2018 को 13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के जीरा फैक्ट्री के सामनें गुमास्ता नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, चदंन नगर झोपड पट्‌टी गुमास्ता नगर इंदौर निवासी राजेंश पिता जुवानसिंह डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।   
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।