इन्दौर-दिनांक
04 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर में संचालित अवैध जुऍ/सट्टे की अवैधानिक
गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु, इनमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध
उचित वैधानिक र्कायवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त
निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0
युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री
अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही
करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम
द्वारा अवैध रूप से जुऍ/सट्टे के कारोबार में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु
लगातार प्रयास किये जा रहे है। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सदरबाजार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा पर्ची पर
आधारित अंको का सट्टा संचालित कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं
थाना सदरबाजार पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवही करते हुये दबिश दी गई जिसमें 04
व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये लोगों से पूछताछ करने पर उन्होने
अपना नाम 1. मो0 जुबेर पिता अहमद नूर उर्फ समौसा
निवासी 31 गरीब नवाज कालोनी सदरबाजार इंदौर, 2. श्याम बैरागी
पिता मोहनदास बैरागी निवासी जूना रिसाल इंदौर, 3. शाहरूख पिता
शरीफ खान निवासी 125 गरीब नवाज कालोनी इंदौर तथा 4. हमीद
पिता छोटे खां निवासी 15 गरीब नचाज कालोनी इंदौर का होना बताया गया।
उपरोक्त आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके पास से सट्टा पर्ची, नगदी
18800 रू एंव हजारों रू. के सट्टे के हिसाब किताब के संबंध में कागजात
आदि मिलें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके से जप्त किया गया है। आरोपियों को
गिरफ्तार कर, उनके विरूद्ध वैघानिक कार्यवाही पुलिस थाना सदर
बाजार द्वारा की जा रही है।
आरोपी जुबैर का पिता अहमद उर्फ समौसा पूर्व
में कुखयात सटोरिया बदमाश रहा है जिसके खिलाफ थाना सदरबाजार में सट्टे एंव अन्य
प्रकार के कई अपराध दर्ज है। आरोपी जुबैर भी अपने पिता की संगत पाकर अवैध सट्टा
संचालित कर रहा था जिसे सूचना मिलने पर क्राईम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा।आरोपी
जुबैर से सट्टे के कारोबार के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
No comments:
Post a Comment