इन्दौर
12 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 27 आरोपियो को
गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 09
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को
गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती
वारन्टी, 07 गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 07
गिरफ्तारी तथा 111 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की
गतिविधि में लिप्त 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा आज दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को,
16.30
बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोती बाबा मंदिर पुरानी पानी की टंकी के पास
जनता क्वाटर इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1528/22 नंदानगर निवासी
बाबू उर्फ विशाल पिता सुभाष बाथरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल
400 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 11
दिसम्बर 2015 को, 14.30 बजे आदिनाथ मंदिर के ओंटले के पास नायता
मुण्डला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अरूण पिता रघु,
सतीश
पिता सीताराम, राहुल पिता माणकचंद तथा सलीम पिताआलम पटेल को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1360 रूपये नगदी तथा ताश पत्तें बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध भांग सहित
02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 314/1 लालगली परदेशीपुरा इंदौर तथा
दुबे के मकान के पास शिवाजी नगर इंदौरसे अवैध भांग ले जाते/बैचते हुये मिलें,
लालगली
परदेशीपुरा निवासी जितेन्द्र पिता वीरेन्द्र प्रजापत तथा 336 शिवाजी नगर निवासी
रूपक पिता अजय तिवारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की
गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर
12 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती
के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों वअसमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 77 आरोपियो को गिरफ्तार
किया गया जिसके अंतर्गत-
15 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015
को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी
जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध
विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों
को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती
वारन्टी, 25 गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को 04 गैर जमानती, 25
गिरफ्तारी तथा 86 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुआ खेलते हुये
मिले 29 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा आज दिनांक 12 दिसम्बर 2015 को,
03.30
बजेमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भिश्ती मोहल्ला चौक इंदौर से ताश पत्तों
द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मो. रज्जाक पिता अब्दुल गफूर, मोह.
शोकत पिता मोह. हनीफ, मोह. जावेद पिता मोह मुस्ताक, मुन्नवर
पिता कुरशेद, अरविन्द पिता रामभरोसे, मोह. नासिर पिता
मोह. इब्राहिम, दशरथ पिता रामनारायण पंवार, तोसीफ
पिता रऊफ खान, विजय पिता बेन्दीराम साहू, धीरेन्द्र
पिता आरबी सिंह, राकेश पिता जानकीलाल सिसोदिया, प्रकाश
पिता देवीसिंह परमार, शकील पिता सलीम खान, पिन्टू पिता
श्यामलाल चौहान, मनीष पिता रामसिंह रघुवंशी, मोह.
साजिद पिता मोह. मुन्ना खां, मुजफ्फर पिता सुभान खान, परवेज
पिता इब्राहिम खान, इमरान, इरफान, मो. जुबेर,
मोह.
शरीफ, मोह. मुन्ना, लवकुमार सेन तथा मोह. खालिद लगडा को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 लाख 54 हजार 900 रूपयें नगदी तथा ताश
पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 11
दिसम्बर 2015 को, 17.30 बजे संजय गाधी कॉलोनी लेट्रिनप के पास
महू से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले किशोर पिता कन्हैयालाल,
नितिन
पिता रमनलाल, रोशन पिता कन्हैयालालवर्मा तथा महेन्द्र पिता
देवराम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1410 रूपये नगदी तथा ताश
पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित
03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को 23.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, 55 हरिहर नगर
इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, यही के रहने
वाले बाबूलाल पिता कन्हैयालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपये
कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 11
दिसम्बर 2015 को, यश ढाबा एबी रोड राऊ तथा न्यू यश ढाबा एबी रोड
राऊ से अवैध शराब बैचते/पिलाते हुये मिलें, यश ढाबा निवासी
हरीनारायण पिता परमानंद तथा स्टेशन रोड निवासी राजू पिता प्रकाशचंद्र सोनारे को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 बॉटल अंग्रेजी शराब तथा 02 बॉटल बियर
जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।
अवैध हथियार
सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
12 दसम्बर 2015-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को,
15.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आकाश नगर पावर हाउस के पास इंदौर
से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 113 आकाश नगर इंदौर निवासी सतनाम उर्फ
चापा पिता अमृत सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया
गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।