Saturday, December 12, 2015

महिलाओं को अनावश्यक मैसेज व कॉल करके परेशान करने वाला आरोपी, वी केयर फोर यू द्वारा गिरफ्‌तार


इन्दौर 12 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिलाओं को अनावश्यक मैसेज व कॉल करके, परेशान करने वाले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना हीरा नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली महिला ने आवेदन दिया था कि विगत कुछ समय से उसके मोबाईल नम्बर पर, उसकी बेटी के सबंध में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार मैसेज व कॉल कर परेशान किया जा रहा है, और बेटी से बात नहीं होने पर, उक्त व्यक्ति परिवार के लोगों को धमका रहा है।
            उक्त आवेदन पत्र प्राप्त होने पर वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त अज्ञात नम्बर की जानकारी प्राप्त करने पर ये नम्बर नीरज पिता रामगोपाल (22) निवासी म.नं.145 इन्द्रा एकता नगर मूसाखेड़ी इन्दौर का होना पाया गया। जांच में पता चला कि आरोपी नीरज इलेक्ट्रिक का काम करता है, जो लोगो के घरों में जाकर काम करके, उनमें रहने वाली महिलाओं के मोबाईल नम्बर प्राप्त कर, फर्जी सिम का उपयोग करके उनको मैसेज व कॉल करके परेशान करता था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महिलाओं से बात करने के लिये, उनके नम्बर पर रिचार्ज भी करवाता था और इसके बाद भी फोन नहीं आने पर उन महिलाओं को धमकाता था। उक्त आरोपी द्वारा करीब 50 से अधिक महिलाओं को  मैसेज व कॉल करके परेशान किया गया था, जो आज पुलिस की गिरफ्‌त में आया। जांच पर से आरोपी नीरज के विरूद्ध अपराध थाने पर धारा 509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, प्रकरण पुलिस थाना हीरा नगर को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु भेजा गया हैं।

            उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment