Tuesday, May 23, 2017

Police Officer Of The Week 23/05/17


अवैध दवा बनाने वाली, दवा फैक्ट्री पर क्राईम ब्रांच की कार्यवाही



इन्दौर 23 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इन्दौर शहर द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं प्रतिबंधित नशीली दवा के कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं। उक्त निर्देश के तारमम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना लसूडिया एवं औषधी विभाग के साथ कार्यवाही करते हुये लसूडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरूपति पैलेस के फ्लेट मे संचालित दवा बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्यवाही की गई।
         क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि निपानिया इन्ड्रस्ट्रीज एरिया में तिरूपति पैलेस के फ्लेट नम्बर 3243 में अवैध रूप से दवाईयां बनाई जा रही है, एवं जिनकी सप्लाय शहर के बाहर रातों रात की जा रही है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना लसूडिया एवं औषधी विभाग के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए, निपानिया इण्ड्रस्ट्रीज एरिया में अमीना लाईफ साइंस पिपलिया कुमार में जॉच के दौरान पाया कि, फैक्ट्री में एलोपैथिक की दवाईयां अवैध रूप से बनाई जा रही थी, जबकि उक्त फैक्ट्री का लायसेंस आयुर्वेदिक दवा बनाने का प्राप्त किया गया था। उक्त जांच पर यह भी पाया गया कि निर्मित दवाईयों पर किसी भी प्रकार का कोई लेबल नही लगाया गया था, तथा विभिन्न प्रकार की एलोपैथिक दवाईयॉ जैस पेरासिटोमॉल, एमलोडीवीन, कैल्शियम आदि की दवाईयां तैयार की जा रही थी तथा निर्मित दवाईयों को आगरा में सप्लाय किया जाता था। फैक्ट्री में रात के समय ही दवा बनाने का कार्य किया जाता था तथा काम करने  वाले व्यक्ति के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का फैक्ट्री के अदर आना जाना प्रतिबंधित था।

अमीना लाईफ साइंस नामक कम्पनी संजीव अग्रवाल के द्वारा बनाई गई थी। फैक्ट्री में मौके पर कमल परमार मिला है जो कम्पनी में मैनेजर भी है। इनके द्वारा आयुर्वेदिक दवा बनाने का लायसेंस कमल परमार व जितेन्द्र चौहान के नाम से लिया गया है। उक्त प्रकरण में औषधी विभाग के अधिकारियों के साथ जांच की जा रही है। एलोपैथिक दवाईयों के अलावा नशीली दवाईयों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें संलिप्त लोगों कें बारें में जानकारी प्राप्त होने पर, उनके विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।




युवती के अंधेकत्ल का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश



इन्दौर 23 मई 2017-पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्रान्तर्गत पंचम की फेल क्षैत्र मे एक युवती मोनु उर्फ यवतमाल की हत्या कर शव को जलाने की घटना हुई थी । इस घटना पर इंदौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हूए 24 घंटे मे आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
मृतिका युवती मोनु उर्फ यवतमाल मूलतः बालाघाट जिले की रहने वाली थी जिसे नौकरी के लिए उसके मामा के लडके सुरेश द्वारा बालाघाट से इंदौर बुलाया गया था और युवती की नौकरी एक मल्टी ट्रेडिंग कंपनी ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड कंपनी मे मार्केटिंग के कार्य हेतु भर्ती कराया था । पहले मोनू इंदौर मे काम कर रही थी, जिसके साथ कुसुम राठौर एवं अन्य युवतिया भी कार्य करती थी। मोनू की टीम का लीडर गोलू झिल्ले निवासी बडवानी था, जो बाद मे उज्जैन मे काम करने लगा था। कुछ दिन के उपरांत मोनू भी काम करने उज्जैन चली गई थी परन्तु वहा पर काम ठीक से ना होने एवं टीम लीडर गोलू के द्वारा पैसे नही देने के कारण वह पुनः इंदौर आ गई थी। ग्लेज कंपनी द्वारा तीन माह तक काम करने के उपरांत भी पैसे नही देने कारण उसने नौकरी छोड कर विगत दिनो कॉफी किंग, जो कॉफी की दुकान होकर पलासिया एवं विजयनगर क्षेत्र मे संचालित होती है, में कार्य करने लगी थी। उसके साथ उसकी पुरानी साथी कुसुम राठौर भी वही कार्य कर रही थी । मोनू के ग्लेज कंपनी मे कार्य करने के दौरान गोलू झिल्ले से अच्छे संपर्क हो गये थे वह उससे बातचीत करती रही परन्तु गोलू झिल्ले के द्वारा उसको पुराने पैसे नही देने के कारण इनमे आपस मे तनातनी भी होती थी ।
                घटना दिनांक 22.05.17 को मोनू द्वारा टीम लीडर गोलू को उज्जैन फोन लगाकर पैसे हेतु बोला गया था तो गोलू ने उसे मेघदूत उपवन के सामने मिलने का कहा था। मोनू अपने कमरे से लगभग 11 बजे मेघदूत उपवन के लिए निकली, उसके कमरे मे उसकी पार्टनर कुसुम मौजुद थी, उसने कुसुम को मेघदूत उपवन जाने की बात बताई थी परन्तु किससे मिलने जा रही है यह नही बताया था । मेघदूत उपवन पहुचने के बाद मोनू द्वारा अपनी रूम पार्टनर से दो बार बात कर पूछा की वह ऑफिस गई की नही गई । मेघदूत पर मोनू को गोलू मिला, लगभग आधे-पौन घंटे तक दोनों ने मेघदूत पर बातचीत की फिर गोलू ने उसे अपने नये कमरे पर चलने के लिए कहा, फिर मोनू एवं गोलू दोनो कमरे पर आ गये, कमरे मे पहले दोनो मे आपस मे बातचीत हुई फिर गोलू ने मोनू के साथ जबरजस्ती करने का प्रयास किया जिस पर मोनू के द्वारा प्रबल विरोध किया गया तो गुस्से मे आकर वही रखे सब्जी काटने के चाकू से गोलू ने मोनू को पांच छः वार किये तथा उसके दुपट्‌टे से गला दबाया एवं साक्ष्य छिपाने की दृष्टि से बिस्तर पर आग लगा दी एवं कमरे का ताला लगा कर उज्जैन भाग गया ।
                उक्त घटना पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अति पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय द्वारा मौके पर पहुचकर, घटना का त्वरित पर्दाफाश कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उनके द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पुलिस थाना तुकोगंज की टीम को प्रकरण की जॉच के दौरान पता चला की पंचम की फेल जहॉ पर घटना हुई थी यह मकान मनोज रमनवाल का है, इसमे कुसुम राठौर एवं उसकी सहेली मोनू को एक कमरा तथा उनके साथ ही काम करने वाले युवक दिलीप और राधेश्याम को कमरे किराये से दिये थे। वहा पर रामसिंह नामक युवक का भी आना जाना था। सर्वप्रथम जॉच दल को रामसिंह पर संदेह हुआ क्योकि पूछताछ के दौरान कुसुम ने बताया था कि रामसिंह घर पर आता जाता रहता है तथा उसका परिचय भी मोनू से था। यह सभी युवक युवतिया साथ मे उपर छत पर सोते थे। कुसुम ने जब ये बताया कि रामसिंह दोपहर मे अपने कपडे लेने घर पर गया था तो सबसे पहले यह लगा कि घटना रामसिंह द्वारा ही तो नही की गई है परन्तु सघन जॉच से यह पाया गया कि रामसिंह घटना होने के पहले अपने कपडे लेने गया था एवं कपडे लेकर ताला लगा कर आ गया था । घटना स्थल के पास रहने वाले आतिश ने दोपहर मे मोनू के कमरे मे सफेद टी शर्ट पहने एक युवक को देखा था परन्तु वह उसका नाम नही जानता था जॉच दल को सिर्फ इतना ही सूत्र घटना स्थल से मिला था। 
                घटना की जॉच के दौरान ग्लेज कंपनी से आरोपी गोलू के बारे में जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर ही पुलिस टीम द्वारा उक्त हत्याकांड का पर्दाफाश कर इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गोलू को पकडने में सफलता प्राप्त की। उक्त जॉच के दौरान पता चला की ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया कंपनी ग्रामीणयुवक एवं युवतियो को प्रोडक्ट बेचने के लिए विभिन्न प्रकार का लालच देकर कंपनी मे सेल्स रिप्रजेन्टेटिव के तौर पर कार्य करवा कर कमीशन तौर पर नियुक्त करते है जिसके लिए सर्वप्रथम कंपनी मे 13 हजार रूपये जमा कराये जाते है तथा एक माह की ट्रेनिंग दी जाना बताया जाता है एवं उसके पश्चात प्रोडक्ट सेल करने पर जो कमीशन मिलेगा वही नौकरी करने वालो की आय रहती है। कंपनी के द्वारा जो प्रोडक्ट बेचने हेतु दिये जाते है उनकी क्वालिटी अच्छी नही होने के कारण अधिक सेल नही हो पाता है इसलिए इस कंपनी मे काम करने वाले अधिकांश युवक युवतियो को मेहनत करने के पश्चात भी पर्याप्त पैसा नही मिलता। कंपनी के द्वारा बडा मकान किराये पर लेकर एक साथ कई युवक एवं युवतियो को ट्रेनिंग के नाम पर रखा जाता है, जो ये युवक/युवतिया मुखयतः ग्रामीण इलाको के रहते है जो शहर मे आकर शहरी चकाचौंध मे पैसे कमाने के लिए कई बार गलत कदम भी उठा लेते है। इस घटना मे नजर मे आई ग्लेज कंपनी की भी जॉच की जा रही है और यदि उसके द्वारा ग्रामीण युवक युवतियो के साथ धोखाधडी करना पाया गया तो उसके विरू़द्ध सखत कार्यवाही की जावेगी ।
                उक्त प्रकरण में पंचम की फेल मे बगैर जॉच एवं सूचना के अनेक कमरे किराये से देने वाले मकान मालिक मनोज रमनवाल निवासी 355 पंचम की फेल के विरूद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है ।

संपूर्ण घटना का 24 घंटे मे पर्दाफाश कर आरोपी को पकड़ने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी तुकोगंज राजकुमार यादव एवं उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करने वाली टीम को, अति.पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इन्दौर द्वारा 20000/- के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2017 को 07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले ़06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-पुलिस थाना पलासिया़ द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को 00.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविन्द्र नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, ओमप्रकाश पिता अमोलचंद धीमान, रमाशंकर पिता शितल प्रसाद धिमान, गणेश पिता मिश्रीलाल वर्मा, नफीस पिता मुनिर खान, खुबचंद पिता सजन प्रसाद वर्मा तथा संजय पिता किशोरीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा नयापुरा इन्दौर एवं ग्राम अलवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लीलाबाई पिता पुनमचंद जाटवा, सरजूबाई पिता कन्हैयालाल चौहान एवं संजु पिता विक्रम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
 पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी राजाराम पिता छोगालाल जाटव तथा सुरेश पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामने मेन रोड़ से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, 84 सुखलिया संस्कृति  नगर इन्दौर निवासी अभिषेक पिता सुरेश राव इथापेको पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को 16.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिला, 161 ग्राम नरवल इन्दौर निवासी सेवकराम पिता बावरिया डाकचे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 13 लाला का बगीचा निवासी गोलु उर्फ विजय पिता महेश आदिवाल, 148/1 रूस्तम का बगीचा निवासी संतोष उर्फ कालिया पिता जगदीश महोविया तथा बजरंग नगर थाना चिमनगंज उज्जैन निवासी अन्नु मलिक उर्फ अविनाश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक तलवारएक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 23 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये।पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।