Tuesday, May 23, 2017

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 94 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 23 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2017 को 07 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले ़06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-पुलिस थाना पलासिया़ द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को 00.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविन्द्र नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, ओमप्रकाश पिता अमोलचंद धीमान, रमाशंकर पिता शितल प्रसाद धिमान, गणेश पिता मिश्रीलाल वर्मा, नफीस पिता मुनिर खान, खुबचंद पिता सजन प्रसाद वर्मा तथा संजय पिता किशोरीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अलवासा नयापुरा इन्दौर एवं ग्राम अलवासा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लीलाबाई पिता पुनमचंद जाटवा, सरजूबाई पिता कन्हैयालाल चौहान एवं संजु पिता विक्रम परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
 पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को बाडी मोहल्ला राऊ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी राजाराम पिता छोगालाल जाटव तथा सुरेश पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करने वाला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम देशी कलाली के सामने मेन रोड़ से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुये मिलें, 84 सुखलिया संस्कृति  नगर इन्दौर निवासी अभिषेक पिता सुरेश राव इथापेको पकडा गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को 16.00 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिला, 161 ग्राम नरवल इन्दौर निवासी सेवकराम पिता बावरिया डाकचे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 13 लाला का बगीचा निवासी गोलु उर्फ विजय पिता महेश आदिवाल, 148/1 रूस्तम का बगीचा निवासी संतोष उर्फ कालिया पिता जगदीश महोविया तथा बजरंग नगर थाना चिमनगंज उज्जैन निवासी अन्नु मलिक उर्फ अविनाश पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक तलवारएक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


इन्दौर 23 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 22 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 39 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 22 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 23 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मई 2017 को 05 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 64 जमानती वारन्ट तामील किये गये।पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


No comments:

Post a Comment