Saturday, May 12, 2018

चार माह की बच्ची से दुस्कर्म कर हत्या करनें वालें आरोपी को, मात्र तीन सप्ताह मे कार्यवाही कर मृत्युदंड की सजा सुनाई गयी।




इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018- पुलिस थाना सराफा पर दिनांक 20.04.18 को सुनिल नाम के व्यक्ति द्वारा उपस्थित होकर बताया कि दिनांक 19.04.18 को रात को मै मेरी पत्नि सोनूबाई एवं परिवार के अन्य सदस्य प्रतिदिन के अनुसार खाना खाकर अपनें बच्चों के साथ राजवाडा के पास स्थित ओटलें पर सो रहें थें। जब मेरी पत्नि सोंनू बाई सुबह 05.00 उठी और उसनें देखा की उसकी तीन चार माह की बच्ची जो हमारे बीच मे सो रही थी, वह वहा पर नही थी उसकी तलाश आसपास की गई पर वह नही मिली। उक्त सूचना पर पुलिस थाना सराफा पर अपराध क्र 50/18 धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेंचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा बच्ची की तलाश की जा रही थी तब पुलिस थाना एमजी रोड पर को सूचना प्राप्त हुई कि राजवाडा क्षेत्र स्थित श्रीनाथ पैलेस के बेसमेंट मे तीन चार माह की बच्ची का शव पडा हैं, इस पर पुलिस थाना एमजी रोड पर मर्ग क्र 15/18 दिनांक 20.04.18 को दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला की जिस बच्ची का शव मिला है वह सुनील की है। जिसके गुम होने की रिपोर्ट पुलिस थाना सराफा पर दर्ज की गईथी।
                अपराध की गंभीरता को देखतें हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा थाना प्रभारी भवंरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व मे पुलिस दल का गठन किया गया जिसमें उपनि थाना रावजी बाजार प्रतिक शर्मा, उपनि महिला थाना मनीषा दांगी, उपनि थाना एमजी रोड विजेंद्र सिंह, उपनि बुदेंलसिंह सुनेरिया, सउनि थाना भवंरकुआ रविराज बैस को सम्मिलित कर विवेचना के लिए लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए राजवाडा क्षेत्र के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखनें पर ज्ञात हुआं कि दिनांक 20.04.18 प्रातः 04.00 से 05.00 के बीच मे एक व्यक्ति सायकिल से राजवाडा  पर आता है और क्षेत्र मे स्थित ओटलें पर सो रहे लोगो के बीच मे से एक बच्ची को उठाता है व उक हाथ से सायकिल व एक हाथ मे बच्ची को ले जाता है। पुलिस टीम द्वारा उक्त फुटेज बच्ची की मां को दिखानें पर व्यक्ति की पहचान नवीन उर्फ अजय पिता दत्ताजीराव गाडके निवासी 26 साउथ गाडरवाडा के रूप मे हूई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी नवीन को 20.04.18 की रात्री को गिरफ्तार कर, उक्त घटना को प्रमाणित करनें वाले प्रत्यक्ष व परिस्थितिजन्य एवं वैज्ञानिक साक्ष्य कासंकलन किया जाकर मात्र 7 दिनों मे आरोपी नवीन के विरूद्ध धारा 363, 366, 376(2) (
जे)(आई)(के)  376(क) 302, 201 भादवि और पास्कों उक्ट की धारा 5/6 के अंतगर्त अभियोग पत्र माननिय विशेष सत्र न्यायालय श्रीमति वर्षा शर्मा मेडम के न्यायालय मे गवाहो की सुची के प्रस्तुत किया गया। सभी गवाहो व अंतिम बहस सुनी जाकर आज दिनांक 12.05.18 को दोपहर 01 बजें माननिय विशेष सत्र न्यायालय श्रीमति वर्षा शर्मा मेडम द्वारा सजा सुनाते हुए आरोपी को धारा 363 भादवि मे 05 वर्ष का कारावास व 5000 का अर्थदंड, धारा 376(क) भादवि मे 7 वर्ष का कारावास व 5000 का अर्थ दंड, धारा 5(एम)(आई)/6 लैगिंग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 मे आजीवन कारावास व 5000 का अर्थदंड। धारा 376(क) भादवि मे मृत्युदंड एवं धारा 302 भादवि मे मृत्यु दंड व 5000 रूपयें का जुर्माना, धारा 201 मे 5 वर्ष के सश्रम के कारावास व 5000 रूपयें के अर्थदंड से दंडित किया गया।
                उक्त प्रकरण संभवत देश का ऐसा पहला प्रकरण है जिसमे इतनी कम उम्र की बच्ची  के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कारित की गई जिसकी सुनवाई माननिय विशेष सत्र न्यायालय श्रीमति वर्षा शर्मा मेडम द्वारा प्रथम दिवस से लेकरअंतिम दिवस तक प्रतिदिन की जाकर मात्र 13 दिन मे संपुर्ण प्रकरण का विचारण पुर्ण कर प्रकरण मे निर्णय प्रारित किया गया।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने दबिश देकर थाना कनाड़िया क्षेत्र से, आई0पी0एल0 क्रिकेट का सट्‌टा पकड़ा, तीन आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार, एक आरोपी फरार तलाश जारी। 09 मोबाईल फोन, केलकुलेटर, टी0वी0, तथा लाखों के लेनदेन की सूची सहित नगदी बरामद।




इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-शहर में आपराधिक कृत्यों में लिप्त आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा अवैधानिक रूप से संचालित कियें जा रहे क्रिकेट सट्‌टे के कारोबारियों को चिन्हि्‌त कर, उनकी पतारसी कर उचित वैधानिक कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच की एक टीम को इस बिन्दु पर कार्यवाही करनें के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कनाड़िया क्षेत्र के सर्वसुविधा नगर में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट के सट्‌टे का संचालन कर रहे हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा सर्वसुविधा नगर में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया जाकर सूचना एकत्रित की गई तो विदित हुआ कि सर्वसुविधा नगर कनाड़िया क्षेत्र में भरत पिता गुलाबचंद आईदसानी नि. 87 सर्वसुविधा नगर स्वयं के मकान में क्रिकेट के सट्‌टे का कारोबार संचालित कर रहा है। जानकारी एकत्रित की जाकर क्राईम ब्रांच इंदौर एवं थाना कनाड़िया पुलिस टीम द्वारा सयुंक्त कार्यवही करते हुये उपरोक्त पते पर दबिश दी गई जहॉ चार ऑनलाईन क्रिकेट का सट्‌टा संचालित करते हुये मिले। मौके पर उपस्थित चारों आरोपियों में से एक व्यक्ति मौका देखकर वहॉ से फरार हो गया, शेष तीनों आरोपियों को पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकडा गया। पकड़े गये आरोंपियों ने अपने नाम 1. भरत पिता गुलाबचंद आईदसानी निवासी 87 सर्वसुविधा नगर 2. प्रतीक पिता सुगन किशोर बोरस निवासी 49 गणराज नगर इंदौर 3. विकास पिता किशोर वर्मा निवासी 44 विनोबा नगर इंदौर का होना बताये। पकड़े गये तीनों आरोपियों से पूछताछ में मौके से फरार हुये चौथे व्यक्ति के बारे में पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने उसका नाम महेश जिनवाल निवासी श्याम नगर थाना हीरानगर का होना बताया।  पुलिस पूछताछ में आरोपी भरत उर्फ पिन्टू ने बताया कि वह वर्तमान में शांति इंटरप्राईजेस शोरूम पर टू-व्हीलर मेकेनिक का कार्य करता है। आरोपी भरत ने बताया कि पहले किसी इमरान नाम के व्यक्ति के साथ सट्‌टे का कारोबार करता था, बाद में भरत ने स्वयं क्रिकेट के सट्‌टे का काम शुरू कर दिया तथा महेश जिनवाल, विकास वर्मा एवं प्रतीक बौरासी आदि के साथ गुट बनाकरक्रिकेट सट्‌टे की बुकिंग करना प्रारंभ किया था। आरोपी विकास पिता किशोर वर्मा ने बताया कि वह टैटू आर्टिस्ट है तथा आरोपी भरत एवं उसके ग्रुप के अन्य लोगों के साथ मिलकर क्रिकेट सट्‌टे का कारोबार करता है, जबकि आरोपी प्रतीक पिता सुगनकिशोर बौरासी नि. 49 गजराजनगर इंदौर ने बताया कि वह ग्राफिक्स डिजायनर का कार्य श्री ग्राफिक्स दुकान, बंगाली चौराहे पर करता है। आरोपी प्रतीक पूर्व में लड़ाई-झगड़े एवं मारपीट के आरोप में थाना एम.आई.जीत्र पर गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी प्रतीक ने बताया कि भरत सट्‌टे का कारोबार विगत कई वर्षो से कर रहा था जोकि उनके गुट का सरगना था आरोपी भरत की आरोपी प्रतीक की पहचान उसके किसी दोस्त के माध्यम से हुई थी, इसी के चलते आरोपी भरत के साथ मिलकर आरोपी प्रतीक भी क्रिकेट सट्‌टे के कारोबार में संलिप्त हो गया था। मौके से फरार आरोपी महेश जिनवाल नि. श्याम नगर थाना हीरानगर के विषय में जानकारी एकत्रित करने पर पता चला कि महेश जिनवाल पूर्व में कुलकर्णी का भट्‌टा पर अंकों का सट्‌टा करता था तथा सट्‌टे के अपराध में थाना परदेशीपुरा में कई बार पकड़ा जा चुका है, तथा वर्तमान मेंआई0पी0एल0 के क्रिकेट का सट्‌टा संचालित करने का काम करता है। पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों तथा मकान की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 09 मोबाईल फोन, केलकुलेटर, लाखों रूपये के लेनदेन का हिसाब-किताब तथा एलईडी टी.वी., सेटअप बॉक्स, ब्रॉडबेंड, नोटिंग रजिस्टर, नगदी 5130 रू. आदि मश्रूका जप्त किया गया। पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने कई सिमकार्ड फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर खरीदे है उन्हीं सिम कार्डों का उपयोग वह सभी सट्‌टे के अवैध कारोबार में कर रहे थे। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध थाना कनाडिया में अपराध क्रमांक 184/18 धारा 3,4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम एवं धारा 467, 468, 471 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जोर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से सट्‌टे के कारोबार में लिप्त अन्य व्यक्तियों के विषय में विस्तृत पूछताछ जारी है, साथ ही मौके से फरार हुये आरोपी महेश जिनवाल की भी तलाश की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 12 मई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 मई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 64 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 59 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 आदतन, 24 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई 2018 को 04 आदतन, 15 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मई 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड के पास अंग्रेजी शराब दुकान के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 19 आनंद नगर रेल्वे पटरी के पास झुग्गी झोपडी इन्दौर निवासी रामचंद्र पिता भारत गडरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना खजरानाद्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 18.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दरगाह तालाब के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान पिता इकबाल, रसीद पिता अजीज पटेंल, अनवर पिता नुर मोहम्मद, असफाक पिता उस्मान, आबिद पिता मुंशी पटेल, अनवर पिता भेरू पटेल, इस्माइल पिता फकरू पटेल, इमरान पिता इकबाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा ट्रेवल्स के सामनें नसिया रोड इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 68 कडाव घाट इंदौर निवासी गोलू उर्फ मो हुसैन पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।     
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला खजरानाइन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी रामकन्या पति बनेंसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर देशी कलाली के पास और बाणगंगा नाका इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 239/2 यादव नगर इन्दौर निवासी शक्ति पिता सुरेश और अर्जुन पिता मोहनपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुरूकृपा कालोनी राऊ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गुरूकृपा कालोनी राऊ इन्दौर निवासी सुभाष पिता बालाराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 मई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मई 2018 को 07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 59 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 मई2018-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साउथ गाडरवाडा नालें कें पास बिजली के खंबें के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, फिरोज पिता रमजान, विक्रम पिता दत्ताजीराव गाडगे, मोहम्मद अजहर पिता मोहम्मद आदिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 720 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पासीपुरा अखाडें के सामनें से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, पासीपुरा अखाडें मंहू इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता प्यारेंलाल बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 550 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018- पुलिस थाना राजेद्र नगर द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रगति नगर चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचतेहुये मिलें, पानी की टंकी के पास 14 बी धंतवरी नगर इन्दौर निवासी राकेश पिता रमेश मंडलोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 14.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पालिया पंप के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पालिया इंदौर निवासी विकास पिता शिवाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1170 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 19.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी मोहल्ला आरोपी की गुमटी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, दतोदा इंदौर निवासी मांगीलाल पिता सायरजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 935 रूपयें कीमत की 17 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गिट्‌टी खदान रोड ग्राम तेल्याखेडी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, तेल्याखेडी थाना खुडैल इंदौर निवासी चदंरपिता नरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 मई 2018-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 मई 2018 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भुसा की टाल के सामनें आम रोड नई आबादी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, नई आबादी हातोद रोड इन्दौर निवासी विजय पिता छतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।