इन्दौर 19 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 04 गैर जमानती, 10 गिरफ्तारी एवं 44 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ खेलते हुये मिले 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 15.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबा की बाग खजराना, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मो.सिकार पिता मो.शाहिद, शेफ अली पिता असलम, मो.फिरोज पिता मोजीलाल, मो. शाहिद पिता मो.सलीम तथा साकिर पिता साबिर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर घुंघरू वाले बाबा का बगीचा, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 33 खातीपुरा इंदौर निवासी उमेश पिता विनायक सूर्यवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 22.45 बजे, अमर टेकरी सुलभ शौचालय, इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 93 विकास नगर इंदौर निवासी आशीष उर्फ शूटर पिता सुनील तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 10 लीटर अवैध जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 22.30 बजे, बालविनय मंदिर स्कूल के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, 541 भागीरथपुरा इन्दौर निवासी करण पिता दरबारीलाल विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2130 रूपये कीमत की 05 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 20.30 बजे, मैकेनिक नगर झंडा चौक इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 302 अंजनी नगर इंदौर निवासी कालू उर्फ राजेश पिता जगन्नाथ गजोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराबजप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-पुलिस थाना तुकोगंज़ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानीसती गेट के पास, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 155 शिवाजी नगर इंदौर निवासी सतीश पिता दगड़ू कांकड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर 19 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्रद्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गयी।
01 फरारी, 05 गैर जमानती व 08 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 01 फरारी, 05 गैर जमानती व 08 गिरफ्तारी एवं 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी़ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 16.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 60 फीट रोड़ द्वारकापुरी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें,वैत्रवती मार्ग विदिशा हाल एरोड्रम इंदौर निवासी विशाल पिता रमेश सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1095 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 17.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने ग्राम मुण्डला दोस्तदार से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं रहने वाले विजय पिता मलखान सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 20.40 बजे, किरमानी मोहल्ला मस्जिद के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, किरमानी मोहल्ला महूं निवासी अय्यूब पिता अब्बास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2017-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2017 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महल कचहरी गौड़ धर्मशाला के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 71 साउथ तोड़ा इंदौर निवासी शाकिर पिता शब्बीर अंसारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।