.इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी छोटी ग्वालटोली डी.के.जैन व उनके अधिनस्थ कर्मचारियो द्वारा एक वर्ष पूर्व हुई लूट के मामले में फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड इन्दौर से संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिले एडविन पिता बेैलेनाईटन क्रिश्चन (२०) निवासी ७२/१ पुष्पनगर इन्दौर को हिरासत मे लेकर थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने एक वर्ष पूर्व की गई लूट की घटना करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उस घटना मे लूटे गये रूपयो मे से ४० हजार रूपयें नगद, एक मोबाइल फोन, एक मनीबेग व फरियादी सतीश चावला का पासपोर्ट साईज फोटो भी बरामद किया है। घटना इस प्रकार है कि दिनांक २४ जून २००९ के २२ बजे आशिष नगर इन्दौर निवासी सतीशचन्द्र पिता पुरूषोतम लाल चावला (५३) अपने किसी रिस्तेदार को छोडने के लिये सरवटे बस स्टेण्ड आया था, घटना के समय पटेल ब्रिज के पिछे इन्दौर से आरोपी एडविन द्वारा लिफ्ट मांगी तो फरियादी ने उसे अपनी गाडी पर बैठा लिया,इसी बीच थोडी दूर चलने पर आरोपी एडविन ने चाकू निकाल कर आरोपी को अडा दिया, और उसे रेल्वे स्टेशन के एटीएम बूथ पर लेकर गया और वंहा से ३३ हजार ५०० रूपये निकलवाये और फरियादी से आरोपी ने रूपये लेकर वापस उसी की गाडी पर बैठकर आया और शास्त्री ब्रिज के नीचे फरियादी की गाडी से उतर कर उसकी जेब मे रखा एटीएम कार्ड भी छीन लिया, और फरियादी को जाने दिया, और उसके बाद आरोपी एडविन ने दूसरे दिन फरियादी के बैंक खाते से एटीएम के द्वारा ८ हजार रूपये और निकाल लिये। जब फरियादी द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाना छोटीग्वालटोली पर दी तो पुलिस द्वारा तत्काल घेराबन्दी कर आरोपी की तलाश की गई परन्तु उस समय आरोपी नही मिला था। पुलिस द्वारा फरियादी की सूचना पर धारा ३९२ भादवि के तहत लूट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी। फरियादी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २ मई २०१० को आरोपी एडविन को सरवटे बस स्टेण्ड से गिरफ्तार कर उपरोक्त घटना के लूटे गये रूपयो मे से ४० हजार रूपये नगद व एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Monday, May 3, 2010
०२ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार
.इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
२६ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील
.इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २६ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २६ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित ०७ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुन्दरनगर इन्दौर निवासी सुनील पिता रामगुलाम पाल (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को संयोगनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले छोटू पिता देवीलाल (३०), तथा गीतानगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता पे्रमनारायण (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को पटेलनगर खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता जगदीश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को गणेशनगर भवॅरकुआ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली कोमलबाई पति शिवचरण (२५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को ग्राम खेडा क्षिप्रा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले महेश पिता अम्बाराम (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुऐ १० जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०३ मई २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कण्डेलपुरा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शंकरलाल, हीरालाल, तथा अरविन्द को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार २०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को झाबुआ टावर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बलराम, गुड्डू, राजेश तथा कन्हैयालाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०२ मई २०१० को गोविन्द कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अभयसिह, राजेश, तथा अभिषेक को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
Subscribe to:
Posts (Atom)