Monday, March 19, 2012

सामुदायिक पुलिसिंग में युवाओं को जोड़ने की अपील

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2012- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री ए.साई.मनोहर के निर्देद्गाानुसार इंदौर जिले में नगर सुरक्षा समिति में नये युवा सदस्यों को बनाने का आव्हान किया गया है, साथ ही ये भी बताया कि नये सदस्यों की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक ही हो। नये सदस्यों में युवको के साथ युवतियॉ भी भाग ले सकती है। नये सदस्यों को इस माह (मार्च) के अंत में शपथ भी दिलवाई जाएगी। शपथ के समय पुराने सदस्य भी उपस्थित रहेगें, शपथ पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा दिलाई जायेगी।
    शपथ से पहले नये सदस्यों को पूर्णतः प्रद्गिाक्षित किया जायेगा ''कानून जानो मानो'' के बारे में बताया जाएगा। जिला संयोजक रमेद्गा शर्मा, अमरजीत सिंह सूदन, सुधीर एरन, तरणजीत छाबड़ा, संतोष सिंह यादव ने जिले के ग्रामीण एवं शहर के नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों, संयोजको और सदस्यों से अपील की है कि सामुदायिक पुलिसिंग में युवाओं को जोड़ने के कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करे।

01 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2012- इन्दौरपुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 106 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 05 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 106 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2012- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 22.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार परब्रम्हबाग कॉलोनी से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सुरेन्द्र, आनंद, बबलू, अनिल तथा बबलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 हजार 50 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 14.05 बजे  सुगनीदेवी कॉलेज मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले नवीन, अद्गाोक, चंदूवर्मा, मनोज तथा दीपक जाट को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 930 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये आरोपी 03 गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2012- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 22.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि नगर बाणगंगा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले सुगन्धा नगर निवासी राहुल पिता कैलाद्गा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 15.00 बजे चीराखान से अवैधशराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले महेद्गा पिता छोगालाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपये कीमत की 4 बोतल देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 22.00 बजे पीठ रोड महूं से अवैध शराब बेचते हुये मिले किद्गानगंज निवासी फूलचन्द्र पिता रामनाथ (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपये कीमत की 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 मार्च 2011- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को  14.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सीएम-11 सुखलिया से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 151/6 जय भवानी नगर निवासी बंटी पिता कैलाद्गा शर्मा (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक 315 बोर का देद्गाी कट्‌टा, 01 पिस्तोल तथा 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।
    पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 22.30 बजे लालगली परदेद्गाीपुरा से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीके रहने वाले राजीक उर्फ रंजीत पिता कल्लू खां (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
    पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2012 को 15.30 बजे ग्राम कछालिया से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सलीम उर्फ रसूल पिता कासम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।