Sunday, October 20, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 58 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 20 अक्टूबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 20 अक्टूबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 58 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को 05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को 20.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बिसनखेडा किरानें के दुकान सरकारी स्कुल के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, ग्राम बिसनखेडा इंदौर निवासी विक्रम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1610 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, 47/7 परदेशीपुरा इंदौर निवासी रितिक उर्फ बल्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर हनुमान मंदिर के पास ग्राम जलोदिया कंटिग से अवैध शराब बेचते हुए मिलें, रामचरण कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेंड अंग्रेजी वाईन शॉप के सामनें आम रोड पर शराब पितें हुए मिलें, 2848 टीचर कालोनी यादव मोहल्ला इंदौर निवासी अरविंद कदम और 2904 मोती महल टाकीज के सामनें निवासी निलेश यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को 11.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमली बाजार अर्पध नर्सिंग होम के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 108 नार्थ तोडा इंदौर निवासी विदुर उर्फ विकासको पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 अक्टूबर 2019 को 22.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जोशी मोहल्ला सांई मंदिर के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, और महावर नगर निवासी पकंज पिता लक्ष्मण राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।