Tuesday, November 5, 2013

दिनांक 22 नवम्बर 2013 तक इंदौर जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश

इन्दौर -दिनांक 05 नवम्बर 2013- इंदौर शहर में हर दिन जुड़ने वाली नयी आबादी की जानकारी पुलिस थाने पर हो ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका सत्यापन कराया जाकर लोक सम्पत्ति एवं मानव जीवन की सुरक्षा के खतरे को कम किया जा सकें इस हेतु, इंदौर जिले में विधानसभा चुनाव वर्ष - 2013 को ध्यान में रखते हुये साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की दशा में जन सामान्य के हित/जानमाल एवं लोक शांती बनाये रखने हेतु इंदौर जिले की राजस्व सीमा में निम्न प्रतिबंधात्मक आदेश धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी इंदौर श्री आलोक कुमार सिंह द्वारा जारी किये गये है-
1. किरायेदारों की सूचना संबंधित मकान/दुकान मालिक द्वारा संबंधित थाने पर विहित प्रारूप में दी जावे, इसके पूर्व मकान/दुकान किराये से न दी जावें।
2. घरेलू नौकरों एवं व्यावसायिक नौकरों की सूचना संबंधित मालिक द्वारा थाने पर विहित प्रारूप में देने के उपरान्त ही उन्हे रखा जावें।
3. छात्रावासों में रह रहे छात्र एवं छात्राओं की सूचना विहित प्रारूप में संबंधित थाने को दी जावें।
4. होटल, लॉज,धर्मशाला में रूकने वाले व्यक्तियों से पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लिया जावें एवं ठहरने वाले व्यक्तियों की सूची विहित प्रारूप में संबंधित थाने को दी जावें।
5. भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्यो में लगे मजदूरों/कारीगरों की सूचना ठेकेदार द्वारा विहित प्रारूप में संबंधित थाने को दी जावें।
6. पेंईंग गेस्ट की सूचना संबंधित मकान मालिक द्वारा विहित प्रारूप में संबंधित थाने को दी जावें।
7. ऐसे व्यक्तियों की सूचना जो 15 दिवस से अधिक समय तक निवास कर रहे हो तत्काल थाने पर विहित प्रारूप में दी जावे।
         यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जावेंगी। उक्त आदेश दिनांक 22/11/13 तक प्रभावशील रहेगा तथा उक्त प्रभावशील अवधि में उक्त आदेश का उल्लंघन, धारा 188 भारतीय दण्ड विधान के अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा। 

33 आदतन व 48 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविकाअपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 33 आतदन व 48 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 स्थायी, 14 गिरफ्तारी व 77 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 नवम्बर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 32 स्थायी, 14 गिरफ्तारी व 77 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 25 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 नवम्बर 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 15.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार धार रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल, शिवा तथा रितेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 07 हजार रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 19.35 बजे, छिपाबाखल इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलेंदीपक, इमरान, कनक तथा पिंटू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4605 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 22.40 बजे, संजीवनी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, नवल, धर्मेन्द्र, सौरभ, मोनू, राजा तथा जगदीश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3320 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 19.25 बजे, स्वर्ण वाटिका के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अनिल, मानक, धन्नालाल तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1820 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 14.50 बजे, सिक्का स्कूल के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रामेश्वर, कमल, राहुल तथा कल्याण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1690 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 01.15 बजे, गायकवाड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बसंत,सुनिल तथा भूपेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 860 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 नवम्बर 2013- पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तेजाजी नगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले असरावद खुर्द निवासी गोकुल पिता लक्ष्मण (57) तथा ग्राम मोरोद निवासी राकेश पिता नारायण परमार (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2625 रूपये कीमत की 55 क्वाटर तथा 05 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी।
              पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 19.30 बजे, जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें यही के रहने वाले विशाल पिता मोहन धानक (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 नवम्बर 2013- पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 13.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले पिपलियाहाना निवासी पवन पिता हीरालाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 16.45 बजे, सीपीनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले जीतू पिता रमेश बंजारा (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2013 को 17.20 बजे, हरिजन मोहल्ला पिगडम्बर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजू उर्फ संजय पिता बद्रीलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।