Wednesday, June 9, 2021

दो शातिर नकबजनी पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में।

  

·        आरोपियों को एक घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर किया पुलिस ने गिरफ्तार।

 

·        आरोपियो के कब्जे से कुल 65 हजार का मश्रुका जप्त।

 

इंदौर दिनांक 09 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा  शहर में चोरी/नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदीर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 श्री प्रशांत चौबे व सी.एस.पी.अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटना के संबंध में आरोपियो की सूचना संकलन हेतु थाना प्रभारी की टीम को निर्देशित किया गया।

            इसी अनुक्रम में थाना अन्नपूर्णा की टीम चोरी के आरोपियो की पत्तारसी असूचना संकलन में जुटी थी । इसी दौरान थाना अन्नपूर्णा इंदौर पर दिनांक 09.06.21 को फरियादी प्रकर्ष पिता विजय महेश्वरी उम्र 24 साल निवासी 482 गुमाश्ता नगर इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर महूं नाका स्थित 56 हजार वस्तु सेल दुकान में चोरी होने की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्र 200/2021 धारा भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही कर निरी , गोपाल परमार के नेतृत्व में थाने से उप निरी , विशाल नागवे मय टीम के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पतारसी करते मुखबिर की सूचना पर अर्जुनपुरा मल्टी के सामने दो लड़के चोरी का माल लिये खड़े है। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहच कर दो लड़के 1.मनीष पिता जीवन 21 साल नि . अर्जुनपुरा इंदौर व 2. रीतिक पिता रमेश उम्र 20 साल नि , अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल नगदी रूपय , दो एल.ई.डी.टीवी , सिलिंग फेन व कपडे कुल कीमती 65 हजार रूपये के जप्त किये गये । पकड़े गये आरोपियो से अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है ।

            उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री गोपाल परमार व उनकी टीम के उप निरी  विशाल नागवे , प्रआर 34 कमलेश डावर , आर . 2480 सुनील व आर 3883 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

· नकली नोट छापने वाला शातिर बदमाश 2 लाख 53 हजार 100 रूपए के नकली नोट के साथ, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

·        मो.सा. से राजकुमार सब्जी मण्डी में 100, 500 एवं 2000 रु. के नकली नोट खपाने कि नीयत से आया था आरोपी।

·        आरोपी के पास से बैग व जेब में रखे 100 रू के 476 नोट, 500 के 159 नोट एवं 2000 रू के 63 नोट जप्त।

·        घर पर ही लैपटाप व प्रिंटर के माध्यम से छापता था नोट आरोपी के घऱ से एक लैपटाप,प्रिन्टर ,नोट छापने में उपयोग किये ए-4 साईस के कागज 100,500,2000 के मार्का में उपयोग किये असली 03-03 नोट एवं कागजो पर छपे 100,500,2000 रु. के प्रिन्ट जप्त ।

·        नकली नोट को काटने में उपयोग में लाये ग्लास,कटर व स्केल भी किए बरामद।

·        नोट खपाने के लिए मजदूर वर्ग व गांव वाले दुकानदारों को बनाता था अपना निशाना

·        आरोपी के विरुद्ध पूर्व मे विभिन्न प्रकार के 03 अपराध है पंजीबद्ध ।

 

इन्दौरदिनांक 09 जून 2021- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर, श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर,(शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा मार्केट में उपयोग किये जा रहे नकली नोट से संबंधित संदिग्धो की धरपकड़ हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को नकली नोट के संबंध में सूचना संकलित कर उनकी धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

 

         इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को दिनांक 09/06/2021को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ती नकली नोट छाप कर छापे हुए  नकली नोटों के बंडल (गड्डी) को अपने पास  रखे होने व उनको मार्केट ,सब्जीमंडी में  खपाने जा रहा है मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर उक्त सन्देही को पकडकर  कब्जे मे लिया गया।

               उक्त संदेही से हिकमत अमली से पुनः पूछताछ कर पूरा नाम पता पूछा पूछने पर अपना पूरा नाम राजरतन पिता अनिल तायडे उम्र 25 साल निवासी लियाकत अली का किराए का मकान,अखिल राज हास्पीटल के सामने, हक मस्जिद की गली, थाना आजाद नगर जिला इन्दौर होना बताया एवं संदेही राजरतन की जामा तलाशी ली गई उसके पास से  एक मोबाईल हैण्सेट एवं  बाद एक काले रंग के बेग की तलाशी लेते कुल 2,53,100/- रूपए के मिले। उक्त सभी नोटों को सूक्ष्मता से देखने पर नकली नोटों जैसे प्रतीत होने पर नोट को मार्का व प्रिंट व क्वालिटी व नोटो के नंबर को देखने पर अधिकतर नोट एक ही नंबर व अक्षर के पाए गए जो प्रथम दृष्टया नकली नोट होना पाया गया । प्राथमिक पूछताछ करने पर संदेही राजरतन व्दारा स्वंय भी उन नोटो को नकली होना स्वीकार किया एवं उक्त नकली नोटो के बंडल को सब्जी मंडी मे स्थानीय ठेला व सब्जी वालों को खपाने (चलाने) हेतू आना बताया । आरोपी द्वारा जब्तशुदा नकली नोटो को अवैध तौर से अवैध प्रयोजन हेतु अपने आधिपत्य मे रखा जाना पाया गया जो अपराध धारा 489-A, 489-B,489-C भादवि के अंतर्गत दंडनीय होने से उक्त आरोपी का कृत्य गैर जमानतीय होने से उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तारी की जाकर थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर में वापसी पर अपराध क्र 14/21 धारा489-A, 489-B,489-C भादवि के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।                                     

           प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी रामरतन से पुछताछ मेमोरण्डम के आधार पर आजाद नगर अपने किराये के मकान पर अपने कमरें में लैपटोप ,प्रिन्टर व ए-4 साईज का हाई क्वालटी का पेपर  की मदद से 100 पुराना नोट,500,2000 के नये नोट नोटों की कापी व स्कैन कर अगे-पीछे रंगीन प्रिन्ट लेकर ग्लास कटर व स्कैल की मदद से हबहु काटता था जो आरोपी की निशानदेही पर घर पर ही लैपटाप व प्रिंटर ,नोट छापने में उपयोग किये ए-4 साईस के कागज 100,500,2000 के मार्का में उपयोग किये असली 03-03 नोट एवं कागजो पर छपे 100,500,2000 रु. एवं साथ ही नकली नोट को काटने में उपयोग में लाये ग्लास,कटर व स्केल जप्त किये गये। आरोपी पिछले 1 माह से नोट बनाने का काम कर रहा था जिसमें उसका उद्देशय पुराने 100 के नोट को ही चलाने का था  परन्तु उसके द्वारा 500 , 2000 के नोटो को भी प्रिंट लिया गया और उससे भी मार्केट में चलाने की फिराक में था। आरोपी से उसके संपर्को व खपाने वाले स्थानो के बारे में जानकारी ली जा रही है । आरोपी के द्वारा अब तक सीमावर्ती गांवो एवं सब्जीमंडी में विगत एक माह से करीब 10 से 20 हजार रुपये  से ऊपर 100-100 के नोटों का खपना बताया ।                      

 

            आरोपी कक्षा 12 तक पढा लिखा है और केसर बाग रोड़ फाइटिं क्लब में ट्रेनर का काम करता है। लॉकडाउन में काम छुट गया था जिस कारण अपने लैपटाप पर  यूटूब चैनल पर रुपये प्रिंट करने की जानकारी एवं नकली नोट की न्यूज देखकर लगने पर हाईक्वालिटी का प्रिंटर खरीदा और असली नोटों को कागज पर चिपका हुआ मार्क तैयार कर प्रिंट लेने लगा । जिसमें 100 के पुराने नोटो को खपाने में आसानी रहती थी मजदूर वर्ग ,गांव वालो एवं हाथ टेला आदि से खरीदी करने में 100 रुपये का उपयोग करता था । आरोपी से संबंधित अन्य व्यक्तियों व और नकली नोटों के संबंध में पुछताछ की जा रही है ।

            आरोपी के विरुध पुर्व में थाना खुडेल में मारपीट, थाना कनाडिया में अवैध वसूली,धमकी एवं चन्दनगर में ट्रक चोरी में पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है । 

 

आरोपी का नाम:-

1-राजरतन पिता अनिल तायडे उम्र 25 साल निवासी लियाकत अली का किराए का मकान,अखिल राज हास्पीटल के सामने, हक मस्जिद की गली, थाना आजाद नगर जिला इन्दौर

 

 

जप्त की गई सामग्री  :-

 1-एक मोबाईल फोन,

2-एक मोटरसाईकिल एवं

3-2 लाख 53 हजार 100 रुपये के नकली नोट,

4- एक लैपटाप,

5-प्रिन्टर ,

6-नोट छापने में उपयोग किये ए-4 साईस के कागज

7-कागजो पर छपे 100,500,2000 रु. के प्रिन्ट जप्त ।

8-नकली नोट को काटने में उपयोग में लाये ग्लास,कटर व स्केल जप्त।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 80 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 09 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 के सुबह से आज दिनांक 09 जून 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

10 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुआ/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,29 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तुकोंगज के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, नवीन कपिल, प्रशान्त, अजय, रवि, गगन, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें  73000 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 1.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, राशिद शाहरुक, अफरोज, रोशन, मुस्ताक, नौशाद, अकबर, शंेख, अब्दुल, ,शेख आलिम, रज्जाक अब्दुल, सैयद अशरफ, इमरान, वसीम, शाहरुक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें  16120 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना खजराना  द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 1.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, राशिद शाहरुक, अफरोज, रोशन, मुस्ताक, नौशाद, अकबर, शंेख, अब्दुल, ,शेख आलिम, रज्जाक अब्दुल, सैयद अशरफ, इमरान, वसीम, शाहरुक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें  16120 रूपयें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डबल मंजिला मंजिला के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, शशीकांत, रामप्रसाद, सतीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें। 

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भंवरगढ सरकारी स्कूल के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेजतें हुए मिलें, रामलाल ,पंचम, विकाश, शाशिकांत को  पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 1500 नगदी एवं ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 22.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राहुल गांधी नगर मन्दिर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 16/4 राहुल गांधी नगर निवासी कमल सोंलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 350 नगदी एवं सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  स्कीम नं 71 के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, स्कीम नं. 71 निवासी आन्नद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कों 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुलिया के पास शेरकुण्ड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शंेरकुण्ड के पास निवासी प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के पास खुडैल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, खुडैल के पास निवासी मुकेश पिता गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 700 रुपयें कीमत की 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मांगलिया हाट के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, डाक बंगले के पास विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 8.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला निवासी सोरमबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गईर्।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 15.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्सी मंण्डी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, निरंजनपुर निवासी मुकेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।




आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चैराहे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 255 बापू गांधी नगर निवासी ललित शाक्यवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 100 रुप्यें छुरा अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 11.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, तेजाजी नगर निवासी रितेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध चाकु जप्त किया गया।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कोंे 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेठी नगर सांई मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सेठी नगर निवासी विकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध तलवार जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 08 जून 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नायता मण्डला पर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करतें हुए मिलें, ए/505 सिल्वर स्प्रिंग फेज निवासी परमजीतसिंह को पकडा गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।