Wednesday, June 9, 2021

दो शातिर नकबजनी पुलिस थाना अन्नपूर्णा की गिरफ्त में।

  

·        आरोपियों को एक घटना को अंजाम देने के 24 घंटे के अंदर किया पुलिस ने गिरफ्तार।

 

·        आरोपियो के कब्जे से कुल 65 हजार का मश्रुका जप्त।

 

इंदौर दिनांक 09 जून 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा  शहर में चोरी/नकबजनी व संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।  उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदीर पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 श्री प्रशांत चौबे व सी.एस.पी.अन्नपूर्णा श्री बी.पी.एस. परिहार द्वारा क्षेत्र में चोरी की घटना के संबंध में आरोपियो की सूचना संकलन हेतु थाना प्रभारी की टीम को निर्देशित किया गया।

            इसी अनुक्रम में थाना अन्नपूर्णा की टीम चोरी के आरोपियो की पत्तारसी असूचना संकलन में जुटी थी । इसी दौरान थाना अन्नपूर्णा इंदौर पर दिनांक 09.06.21 को फरियादी प्रकर्ष पिता विजय महेश्वरी उम्र 24 साल निवासी 482 गुमाश्ता नगर इंदौर के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर महूं नाका स्थित 56 हजार वस्तु सेल दुकान में चोरी होने की सूचना पर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्र 200/2021 धारा भादवि का पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु त्वरित कार्यवाही कर निरी , गोपाल परमार के नेतृत्व में थाने से उप निरी , विशाल नागवे मय टीम के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपी की पतारसी करते मुखबिर की सूचना पर अर्जुनपुरा मल्टी के सामने दो लड़के चोरी का माल लिये खड़े है। जिस पर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहच कर दो लड़के 1.मनीष पिता जीवन 21 साल नि . अर्जुनपुरा इंदौर व 2. रीतिक पिता रमेश उम्र 20 साल नि , अर्जुनपुरा मल्टी इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल नगदी रूपय , दो एल.ई.डी.टीवी , सिलिंग फेन व कपडे कुल कीमती 65 हजार रूपये के जप्त किये गये । पकड़े गये आरोपियो से अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है ।

            उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री गोपाल परमार व उनकी टीम के उप निरी  विशाल नागवे , प्रआर 34 कमलेश डावर , आर . 2480 सुनील व आर 3883 धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment