Tuesday, August 13, 2013

02 आरोपियों को 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 04 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 13 अगस्त 2013- माननीय विशष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशष प्रकरण कं्र. 12/08 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. अभिजीतसिंह उर्फ जीतसिंह पिता सुरजीतसिंह (24) निवासी 230 पलसीकर कॉलोनी इंदौर, 2. संदीपसिंह उर्फ हनी पिता कमलजीतसिंह (22) निवासी 437 एनेक्स विष्णुपरी, इंदौर को धारा 8/18(सी) स्वा.औ. एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 02 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 04 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27 जुलाई 2008 को उपनिरीक्षक कमलेश सिंगार थाना भंवरकुआ इंदौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति संदीप सिंह उर्फ हनी तथा जीत सिंह उर्फ अभिजीत सिंह, सिर पर काला कपडा बांधकर बुलेट मोटरसाईकिल क्र. एमपी-09/एलडी/8654 से राजीवगांधी चौराहा होते हुए खण्डवा रोड से जाने वाले है जो अफीम मादक पदार्थ प्लास्टि की थैली मे रखे हुए है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये बताये हुलिये तथा काले रंग की मोटरसाईकिल को आता देख घेराबंदी कर दोनो व्यक्तियों को पकडा गया। दोनो व्यक्तियों के बीच मोटरसाईकिल की सीट पर रखी थैली के बारे मे पूछने पर दोनो ने अफीम होना बताया। उक्त अफीम को जप्त कर आरोपियों को 8 सहपठित धारा 18(सी) एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री मण्डलोई विशष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

08 आदतन व 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक 13 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आतदन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 197 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 07 स्थाई, 56 गिरफ्तारी व 197 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अगस्त 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खाड़ी देपालपुर सुहाना विडियो गेम पार्लर देपालपुर से कम्प्यूटर पर हार-जीत का जुआ खिलाते हुये मिले साहिद पिता सत्तार खान, मनोज पिता बाबूलाल यादव तथा शेरू पिता रहमान निवासी देपालपुर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 08 एलसीडी, 08 सीपीयू, 08 की बोर्ड, 08 माउस, 05 इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, 01 मोडेम, 01 बैटरी, 01 इनवेटर तथा 1980 रूपये नगदी कुल 01 लाख 80 हजार रूपयें का मश्रुका बरामद किया गया। 
         पुलिस थाना एमजीरोड़ द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को एमजी रोड़ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बजरंग नगर इंदौर निवासी नंदकिशोर पिता नरोत्तममराठा (63), नंदानगर इंदौर निवासी ललित पिता चैनसिंह (48) तथा सुखलिया इंदौर निवासी अशोक पिता बाबूराव देशमुख (60) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4025 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 16.35 बजे बरलाई जागीर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मांगलिया निवासी राहुल उर्फ बबलू पिता विजय गोस्वामी (22) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 12.00 बजे अजनोद तिराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम गउला सांवेर निवासी सईद पिता इदरीश (32) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अगस्त 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जयहिंद नगर इंदौर से अवैध शराबले जाते हुये मिले यही के रहने वाले दिलीप पिता सारू भील (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 13.00 बजे मार्डन हाउस इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले द्वारकापुरी इंदौर निवासी दीपक पिता गजेन्द्र योगी (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 880 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 अगस्त 2013- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मानपुर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रामपुरिया निवासी ओमप्रकाश उर्फ पप्पू पिता मोहनसिंह (40), कोहिनूर कॉलोनी निवासी संजय पिता महेश राठौर (25) तथा विनोद पिता कैलाश (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 छुरे जप्त किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को07.20 बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले प्रेम पिता पूनमचंद्र (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2013 को 17.50 बजे सूर्यदेव नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बुद्वनगर इंदौर निवासी कार्तिक पिता रमेश जादौन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।