Tuesday, July 20, 2010

०७ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३३ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३३ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३३ गिरफ्तारी व १६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए सात गिरफ्तार

  इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०१०-पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के १७ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुराना नाका बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही १२६ मुखर्जीनगर इन्दौर निवासी मोनू पिता रमेश ठाकुर (२४), तथा छोटा बागडदा इन्दौर निवासी जितेन्द्र वर्मा पिता हरी वर्मा (२९) को पकडा तथा इनके कब्जे से चार हजार ३२० रूपये कीमत की ४८ बाटल बीयर बरामद की गई। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २१.१० बजे जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही जबरन कालोनी के रहने वाले निवेश पिता राजू (१९),तथा नवरंग पिता पे्रम सोनकर (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से २ हजार ५०० रूपये कीमत की एक ८५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २१.५० बजे रविदासनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रविदास नगर इन्दौर निवासी राजेन्द्र शर्मा पिता श्यामलाल शर्मा (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २३.३० बजे हाट मैदान महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम सांतेर निवासी सुमीत पिता प्रकाश वर्मा (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से १ हजार ८०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के ११.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामकृष्णबाग कालोनी चौराहा खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही सोंलकी नगर इन्दौर निवासी बसन्त पिता उमराव तथा लख्मण पिता रतनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के १३.२० बजे पाटनीपुरा नन्दानगर मेन रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले मालवामील की पक्की चाल इन्दौर निवासी राजकुमार पिता नरेन्द्र कुमार (४०) , सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी अशोक पिता रामचन्द्र (४०), तािा २३८ जगजीवन राम नगर इन्दौर निवासी धन्नालाल पिता हुरप्रसाद (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ६०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के १०.१० बजे कालानीनगर बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ४७ परिहार कालोनी इन्दौर निवासी विकास उर्फ पीन्टू पिता पार्श्व जैन (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० के २०.३० बजे टीसीआई ट्रान्सपोर्टनगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही सर्वहारानगर इन्दौर निवासी पूनमचन्द्र पिता नन्दीलाल (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
   

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २० जुलाई २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत देवास नाका निरजनपुर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ४५ प्रकाशचन्द्र सेठीनगर इन्दौर निवासी अजर शाह पिता केसरीप्रसाद (२६) कमलेश पिता प्रकाशचन्द्र (२८) तथा आर्दश मेघदूतनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता जगदीश ठाकुर (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू एवं एक तलवार बरामद की गई। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १९ जुलाई २०१० को १३.२० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत पंजाब आईल मील के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले चन्दन पिता नेमीचन्द्र नाई (२०),तथा प्रकाश का बगीचा इन्दौर निवासी हासिम पिता अब्दुल हमीद (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक-एक चाकू बरामद किये गये।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।