Wednesday, March 12, 2014

अंर्तप्रांतीय चार पहिया वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में 50 लाख के चार पहिया वाहन जप्त


इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- पिछले दिनों शहर में हो रही चार पहिया वाहन बुलैरो, टवैरा, पजेरो की चोरी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विपीन महेश्वरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता , पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया इस पर डीएसपी श्री सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 
टीम द्वारा पुराने चार पहीया वाहन चोरो की तलाश की इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उज्जैन निवासी विजय परिहार व उसके साथी अजय पटेल निवासी खालवा खंडवा के द्वारा चार पहिया वाहन चोरी का गिरोह संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा इनकी पतारशी की गई पतारशी के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की यह गैंग टवैरा क्र एमपी 09 बीसी 8848 से वाहन चोरी करने के लिये सिमरोल क्षैत्र में घूम रहे हैं । सूचना की तस्दीक हेतू टीम द्वारा सिमरोल क्षैत्र में पतारशी एवं घेराबंदी की गई । तो मुखबिरसूचना के अनुसार टवैरा एमपी 09 बीसी 8848 मिली जिसे रोका गया। तो टवैरा चालक ने अपना नाम गिरधारी पिता दयाराम जाति बागरी निवासी ग्राम रलायता थाना राजवीर जिला उज्जैन हाल आगर रोड उज्जैन का बताया तथा दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार परिहार पिता बाबूलाल परिहार उम्र 34 साल नि ग्राम तलैन जिला राजगढ 1/23 भूवनेश्वरी कालोनी नगर कोट उज्जैन तथा तीसरे ने अपना नाम अजय पिता गंगाबिशन 32 साल नि ग्राम खालवा जिला खंडवा हाल पटेल नगर उज्जेैन का बताया । जिसे सिमरोल पुलिस की मदद से पकडा व पूछताछ की गई । पूछताछ में उपरोक्त लोगों ने टवैरा गिरधारी द्वारा चलाकर बबलू निवासी उज्जैन की मदद से चोरी के लिये गाडियों की रैकी कर विजय परिहार के द्वारा एलएनकी (मास्टर चाबी) से रैकी की गई गाडियों को चोरी कर भौपाल ले जाकर अमजद खान पिता गुलमोहम्मद खान 32 साल नि हमीदिया बायज स्कूल को बैचना बताया । आरोपियों की निशादेही पर अमजद खान को पकडा गया अमजद ने पूछताछ पर बताया की बीमा कम्पनीयों से टोटल लास गाडिया मय कागज के खरीदकर उसी माडल व उसी कलर की गाडियों के आर्डर विजय एवं अजय व बबलू को देते थे । इनके द्वारा गाडियां चोरी कर मॉडल के हिसाबसे इनको पैसे देकर गाडिया खरीदना बताया तथा उन चोरीयों की गाडीयों पर टोटल लास गाडियों के इंजन चेचिस नंबर अलीमउद्‌दीन पिता अमीनउद्‌दीन 36 साल नि 17 रामफल वाली गली गिन्नौरी स्कूल वाली गली भौपाल के माध्यम से बैच देते थे तथा जो गाडिया निचे माडल की होती थी उनको काटकर गुडडू उर्फ इमरान पिता शहीद खान 30 साल नि मंगलवारा कुमार पुरा भौपाल को स्क्रैप में बैच देते थे । अमजद ने बताया कि अलीमउद्‌दीन व गुड्‌डू उर्फ इमरान नि भौपाल को गाडियों का कटा हुआ र्स्केप देते थे । आरोपियों की निशादेही पर फर्जी नंबर प्लैट लगी हुई तीन टवैरा गाडी एंव एक बुलैरो गाडी जप्त की गई हैं तथा काटी गई गाडी का अवशेष भी जप्त किया गया है। आरोपी कुखयात वाहनचोर होकर पूर्व में इंदौर के संयोंगितागंज, भंवरकुआ व लसुडिया थाने में पूर्व में गिरफ्‌तार होकर गाडिया जप्त की जा चुकी हैं तथा राजस्थान में आरटीओ अधिकारी बनकर टैक्टरों की लूट करते थे । टैक्टर चालक को आरटीओ अधीकारी बताकर गाडी थाने ले चलने का कहते थे । इस पर चालक द्वारा घबराहट में पानी मांगने पर सुनियोजित तरिके से पानी में निशीली दवा मिलाकर पिलाने से चालक करीब 24घंटे के लिये बेहोश हो जाता था । इतने में टैक्टर दूसरे प्रातं तक पहुचा देते थे । इस घटना के दौरान इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्रायवर की हत्या भी कर दी थी इस तरह की करीब आधा दर्जन घटनाऐं राजस्थान की विभिन्न थानों में की हैं । आरोपी समय - समय पर अपने साथी बदल लेते थे । जिसमें इसरार लगडा अतिक पेंटर , संजू नागदा, अनिल तिवारी निवासी भौपाल , नईम निवासी आजाद नगर के साथ मिलकर गाडियां चुराते थे । उपरोक्त सभी बदमाश फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है । उपरोक्त पकडे गये आरोपियों के द्वारा सिमरोल,इंदौर, की टवेरा क्रमांक एमपी 09 बीसी 4737 की प्लेट लगी एवं  हरदा की टवेरा क्रमांक सीजी 17 डी 6362 एवं हरदा की ही बुलेरो सीजी 4 2299 की फर्जी नंबर प्लेटें लगी गाडियां जप्त हुई है । शेष फरार आरोपीयों की तलाश व बरामदगी जारी है ओर भी गाडिया जप्त होने की संभावना है । वैधानिक कार्यवाही हेतू उक्त आरोपियों व जप्तशुदा वाहनों को थाना सिमरोल के सुपुर्द किया गया है । 
इस कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, तेजसिंह, आर रणवीरंिसह, नरेन्द्रसिंह, श्याम पटेल,सुरेश मिश्रा, अजीत यादव की महत्तवपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है।

लूटे गये ऑटो रिक्शा से बैंक के ग्राहकों को लूटने का प्रयास असफल

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- घटना दिनांक 23/02/14 की रात्री 22.00 बजे फरियादी नवीन पिता कमल सिंह परिहार (18) निवासी प्रकाशचंद्र सेठी नगर अनूप टॉकिज के पिछे इंदौर अपने भाई आकाश के साथ अनूप टॉकिज ऑटो रिक्शा स्टैण्ड से तीन सवारियों को लेकर देवास नाका लसुड़िया लेकर आये जो तीनो सवारियों ने ऑटो रिक्शा फोनेक्स सिटी ले गये जहॉ सुनसान स्थान पर रात्री 12.00 बजे फरियादी व उसके भाई को चाकू अड़ाकर डरा धमकाकर ऑटो रिक्शा क्रं. एमपी-09/आर/4131 एवं फरियादी को मोबाईल मेक्स कंपनी का व नगदी लूट कर भाग गये। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 188/14 धारा 384 भादवि का कायम कर विवेचना की गयी।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी इंदौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर के.के. शर्मा के मार्गदर्शन में गठित टीम थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह व उप निरीक्षक व्हाय.एस. कुशवाह व उपनिरीक्षक मीना कर्णावत एवं आरक्षक अभिषेक सिंह सेंगर, मुकेश, संतोष व लोकेन्द्र की टीम ने अथकप्रयास कर अज्ञात आरोपियान का पता लगाकर गिरफ्तार किया।
अज्ञात बदमाशो में सुरेन्द्र पिता मोहनसिंह चौहान (23) निवासी मालझीर जिला रायसेन एवं आकाश चौरसिया पिता रामसेवक चौरसिया (18) निवासी न्यू गौरी नगर इंदौर एवं सागर पिता तिलकसिंह सेंगर (18) निवासी न्यू गौरीनगर इंदौर को गिरफ्तार कर ऑटो रिक्शा क्रं. एमपी-09/आर/4131 किमती 2 लाख 50 हजार रूपयें एवं मोबाईल मेक्स कंपनी का व घटना में प्रयुक्त 02 चाकू बरामद किये गये।
उक्त आरोपियान से पूछताछ करते उन्होने बताया कि ऑटो रिक्शा लूटकर बैंक के ग्राहकों द्वारा बैंक से निकाले गये रूपयों को लूटने की नियत से भारतीय स्टैट बैंक शाखा बखतरा जिला रायसेन पहुॅचे तभी आरोपी सुरेन्द्र चौहान का भाई राजेश चौहान बैंक के बाहर दिखायी दिया एवं आरोपी आकाश चौरसिया का दादी का स्वर्गवास होने की सूचना मिलने पर लूट नही कर पाये तथा वापस इंदौर आ गये।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 11.30 बजे रानीपुरा निवासी इम्पू उर्फ इम्तियाज पिता अयाज मंसूरी (26) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी इम्पू उर्फ इम्तियाज मंसूरी एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी इम्पू उर्फ इम्तियाज मंसूरी निवासी 20/2 रानीपुरा इंदौर को 11 मार्च 2014 को 11.30 बजे मच्छीबाजार रानीपुरा इन्दौर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

22 आदतन, 54 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 22 आदतन तथा 54 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 स्थायी, 69 गिरफ्तारी, 194 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 30 स्थायी, 69 गिरफ्तारी व 194 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 19 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को  14.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेश्वरी कुंड बाणगंगा के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दिलीपसिंह, मुकेश साहू, सौरभ राठौर एवं राजू शर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15 हजार 800 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
       पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कलदिनांक 11 मार्च 2014 को 18.15 बजे, गीतानगर मानवता स्कूल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अब्दुल, जुबेर, इमरान एवं वशीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 14.10 बजे, पंचम की फेल इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले गंगाराम पिता छोटेलाल बेरवा (75) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 14.30 बजे, रूस्तम का बगीचा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले अभिमन्यु पिता ग्यारसीलाल (24) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 220 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर थाना क्षेन्तार्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले संजय गांधी नगर निवासी-शमीम पिता सलीम सिद्धिकी (24), हिम्मत नगर पालदा निवासी-सचिन पिता मुकेश चौहान (21) तथा विदुर नगर इन्दौर निवासी-जितेन्द्र पिता रमेश(30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3000 रूपयें कीमत की 170 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 19.30 बजे, ग्राम मुरादपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले नरेन्द्रसिंह पिता माधूसिंह राजपूत (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 17.30 बजे, विशाल चौराहा ग्राम बागोदा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले पंकज पिता रामकिशन मिश्रा (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 19.30 बजे, ग्राम तकीपुरा आम रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यही के रहने वाले अजबसिंह पिता बनेसिंह बंजारा (30) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 14.20 बजे, चन्दन नगर ई-सेक्टर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले तिलकराम पिता गयादीन (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 13.15 बजे, हाट मैदान महूॅ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले मदनलाल पिता अमीरनाथ (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें कीमत की 16 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बैरवा समाज की धर्मशाला रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले इंगा उर्फ रोहित पिताबाबूलाल अहिरवार (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्तीनुमा कटार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 21.00 बजे, जागरण प्रेस के सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बाग कालोनी निवासी भैयू उर्फ बाबूलाल पिता रामलाल धोबी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2014 को 11.40 बजे, गांधी चौक गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नीम चौक गौतमपुरा निवासी सुंदरलाल पिता मांगीलाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।