इन्दौर -दिनांक 12 मार्च 2014- पिछले दिनों शहर में हो रही चार पहिया वाहन बुलैरो, टवैरा, पजेरो की चोरी को रोकने हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री विपीन महेश्वरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर श्री राकेश गुप्ता , पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया इस पर डीएसपी श्री सलीम खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
टीम द्वारा पुराने चार पहीया वाहन चोरो की तलाश की इसी दौरान टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की उज्जैन निवासी विजय परिहार व उसके साथी अजय पटेल निवासी खालवा खंडवा के द्वारा चार पहिया वाहन चोरी का गिरोह संचालित किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा इनकी पतारशी की गई पतारशी के दौरान मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की यह गैंग टवैरा क्र एमपी 09 बीसी 8848 से वाहन चोरी करने के लिये सिमरोल क्षैत्र में घूम रहे हैं । सूचना की तस्दीक हेतू टीम द्वारा सिमरोल क्षैत्र में पतारशी एवं घेराबंदी की गई । तो मुखबिरसूचना के अनुसार टवैरा एमपी 09 बीसी 8848 मिली जिसे रोका गया। तो टवैरा चालक ने अपना नाम गिरधारी पिता दयाराम जाति बागरी निवासी ग्राम रलायता थाना राजवीर जिला उज्जैन हाल आगर रोड उज्जैन का बताया तथा दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार परिहार पिता बाबूलाल परिहार उम्र 34 साल नि ग्राम तलैन जिला राजगढ 1/23 भूवनेश्वरी कालोनी नगर कोट उज्जैन तथा तीसरे ने अपना नाम अजय पिता गंगाबिशन 32 साल नि ग्राम खालवा जिला खंडवा हाल पटेल नगर उज्जेैन का बताया । जिसे सिमरोल पुलिस की मदद से पकडा व पूछताछ की गई । पूछताछ में उपरोक्त लोगों ने टवैरा गिरधारी द्वारा चलाकर बबलू निवासी उज्जैन की मदद से चोरी के लिये गाडियों की रैकी कर विजय परिहार के द्वारा एलएनकी (मास्टर चाबी) से रैकी की गई गाडियों को चोरी कर भौपाल ले जाकर अमजद खान पिता गुलमोहम्मद खान 32 साल नि हमीदिया बायज स्कूल को बैचना बताया । आरोपियों की निशादेही पर अमजद खान को पकडा गया अमजद ने पूछताछ पर बताया की बीमा कम्पनीयों से टोटल लास गाडिया मय कागज के खरीदकर उसी माडल व उसी कलर की गाडियों के आर्डर विजय एवं अजय व बबलू को देते थे । इनके द्वारा गाडियां चोरी कर मॉडल के हिसाबसे इनको पैसे देकर गाडिया खरीदना बताया तथा उन चोरीयों की गाडीयों पर टोटल लास गाडियों के इंजन चेचिस नंबर अलीमउद्दीन पिता अमीनउद्दीन 36 साल नि 17 रामफल वाली गली गिन्नौरी स्कूल वाली गली भौपाल के माध्यम से बैच देते थे तथा जो गाडिया निचे माडल की होती थी उनको काटकर गुडडू उर्फ इमरान पिता शहीद खान 30 साल नि मंगलवारा कुमार पुरा भौपाल को स्क्रैप में बैच देते थे । अमजद ने बताया कि अलीमउद्दीन व गुड्डू उर्फ इमरान नि भौपाल को गाडियों का कटा हुआ र्स्केप देते थे । आरोपियों की निशादेही पर फर्जी नंबर प्लैट लगी हुई तीन टवैरा गाडी एंव एक बुलैरो गाडी जप्त की गई हैं तथा काटी गई गाडी का अवशेष भी जप्त किया गया है। आरोपी कुखयात वाहनचोर होकर पूर्व में इंदौर के संयोंगितागंज, भंवरकुआ व लसुडिया थाने में पूर्व में गिरफ्तार होकर गाडिया जप्त की जा चुकी हैं तथा राजस्थान में आरटीओ अधिकारी बनकर टैक्टरों की लूट करते थे । टैक्टर चालक को आरटीओ अधीकारी बताकर गाडी थाने ले चलने का कहते थे । इस पर चालक द्वारा घबराहट में पानी मांगने पर सुनियोजित तरिके से पानी में निशीली दवा मिलाकर पिलाने से चालक करीब 24घंटे के लिये बेहोश हो जाता था । इतने में टैक्टर दूसरे प्रातं तक पहुचा देते थे । इस घटना के दौरान इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर ड्रायवर की हत्या भी कर दी थी इस तरह की करीब आधा दर्जन घटनाऐं राजस्थान की विभिन्न थानों में की हैं । आरोपी समय - समय पर अपने साथी बदल लेते थे । जिसमें इसरार लगडा अतिक पेंटर , संजू नागदा, अनिल तिवारी निवासी भौपाल , नईम निवासी आजाद नगर के साथ मिलकर गाडियां चुराते थे । उपरोक्त सभी बदमाश फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है । उपरोक्त पकडे गये आरोपियों के द्वारा सिमरोल,इंदौर, की टवेरा क्रमांक एमपी 09 बीसी 4737 की प्लेट लगी एवं हरदा की टवेरा क्रमांक सीजी 17 डी 6362 एवं हरदा की ही बुलेरो सीजी 4 2299 की फर्जी नंबर प्लेटें लगी गाडियां जप्त हुई है । शेष फरार आरोपीयों की तलाश व बरामदगी जारी है ओर भी गाडिया जप्त होने की संभावना है । वैधानिक कार्यवाही हेतू उक्त आरोपियों व जप्तशुदा वाहनों को थाना सिमरोल के सुपुर्द किया गया है ।
इस कार्यवाही में अपराध शाखा इंदौर के सउनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, तेजसिंह, आर रणवीरंिसह, नरेन्द्रसिंह, श्याम पटेल,सुरेश मिश्रा, अजीत यादव की महत्तवपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है।
No comments:
Post a Comment