इन्दौर -दिनांक २२ जून २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर पष्चिम क्षेत्र श्री निवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा चार ट्रक चोर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो ट्रक व एक डम्पर कीमती लगभग २६ लाख रूपये के बरामद किये गऐ है। शहर में बढती चोरियों की घटनाओं को रोकने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम, श्री मनोज सिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर, बिट्टू सहगल के निर्देषन में इंचार्ज थाना प्रभारी जूनी इंदौर एच.एल.प्रजापति एवं उनकी टीम उप निरीक्षक राजेष साहू, प्र.आर. षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक तेजसिंह, ओमप्रकाष सोलंकी, तथा स्पेषल स्कवॉड के प्र.आर केषवसिंह, प्र.आर. राकेष मिश्रा एवं प्र.आर. अनिल गौतम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर सैफी नगर के पीछे, ट्रांसपोर्ट नगर से लगी हुऐ क्षेत्र से चार व्यक्तियों को पकडा जाकर उनके कब्जे से चुराये हुऐ दो ट्रक एवं एक डम्पर कुल कीमती २६ लाख रूपये के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम, मनोजसिंह ने बताया कि, पकडे गये आरोपियों के नाम १. सोहराब पिता यासीन पटेल्र (३२) निवासी ग्राम केवडी महू, थाना किषनगंज इंदौर, २. कदीर पिता बषीर खां (५०) निवासी कांकडदा गुजरी, थाना महेष्वर, जिला खरगोन, ३. हबीब पिता छोटे खां (३६) निवासी २६४/४ चन्दन नगर इंदौर एवं ४. मनीष पिता लक्ष्मण मराठा (२४) निवासी निरंजनपुर, स्कीम नं. ११४, इंदौर हैं। उक्त चारों पकडे गये आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी माल बरामद होने की संभावना है। नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, पकडे गये आरोपीगण ने पूछताछ पर बताया कि, इन लोगों ने ट्रक व डम्पर चुराकर लाये थे, जो बेचने के लिये सैफी नगर के पीछे लाये थे, तथा ग्राहक ढूढ रहे थे, पकडे गये आरोपी षातिर बदमाष होकर उक्त चारों से टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है, तथा जप्तषुदा ट्रकों व डम्पर के इंजिन एवं चैसिस नम्बरों की जांच एफ.एस.एल.टीम द्वारा कराई जा रही है। उक्त चारों ट्रक चोरों को पकडने एवं दो ट्रक एवं एक डम्पर को बरामद करने में इंचार्ज थाना प्रभारी एच.एल.प्रजापति की टीम उप निरीक्षक राजेष साहू, की टीम तथा स्पेषल स्कवॉड के प्र.आर केषवसिंह, प्र.आर. राकेष मिश्रा एवं प्र.आर. अनिल गौतम का विषेष योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक महोदय, द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Tuesday, June 22, 2010
चोरी करने की नियत से जेब में हाथ डालने वाली महिला गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ जून २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ जून २०१० को १४.३० बजे ग्राम राला तहसील नसरूलागंज जिला सिहोर निवासी अंकित यादव पिता घासीराम यादव (१९) की रिपोर्ट पर उषाबाई पति अन्तरसिह (३०) निवासी ग्राम महापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास के विरूद्ध धारा ३७९.५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २१ जून २०१० को १४ बजे उषाबाई ने फरियादी अंकित यादव की पेन्ट की जेब मे रखा पर्स चोरी करने की नियत से हाथ डाला था, जिसे फरियादी द्वारा देखलेने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपियो उषाबाई पति अन्तरसिह को मौके पर ही पकड लिया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपियो उषाबाई पति अन्तरसिह (३०) निवासी ग्राम महापिपल्या थाना बरोठा जिला देवास को गिरफ्तार कर प्रकरण मे पूछताछ करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
०३ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २२ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
४२ गिरफ्तारी व ११६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २२ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ११६, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४२ गिरफ्तारी व ११६, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक २२ जून २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २१ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही भण्डारी मार्ग नील कमल टाकीज के सामने इन्दौर से अवैध रूप से मारूती कार एमपी-०९/एच/७०३६ मंें अवैध रूप से शराब ले जाते हुए नवनीत पिता नारायण (३३) निवासी ग्राम नीलवाय सारगंपुर जिला राजगढ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पॉच हजार रूपये कीमत की ५५ लीटर देशी कच्ची शराब एवं उपरोक्त मारूती कार बरामद की गई। पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक २१ जून २०१० को फोनलेन ढाबा बायपास बडगोंदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम फलवाय बडगोदा निवासी बाबूलाल पिता रामप्रसाद (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ५४० रूपये कीमत की ७ बाटल बीयर, तथा ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक २१ जून २०१० को ग्राम अगतीपारा तथा ग्राम नौलाना गोतमपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम आगतीपारा निवासी अर्जुनसिह पिता बनेसिह (३०), तथा ग्राम नौलाना निवासी संतोष पिता शंकरलाल चौहान (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १९० रूपये कीमत की १३ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक २२ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २१ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुत्र नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राजू पिता रमेश बलाई, पिन्टू पिता कमलकुमार गुप्ता, तथा गब्बूलाल पिता राजू को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २१ जून २०१० को महेश गैस गोडाउन के पास चन्दननगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिलीप पिता मांगीलाल, धर्मा पिता सोमा बंजारा, तथा नाजू पिता नवलसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
दहेज प्रताडना के मामले मे पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक २२ जून २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २१ जून २०१० को २०.१० बजे श्रीमती अनिताबाई पति पवन यादव (२५) निवासी १२६ भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर की रिपोर्ट पर इसके पति पवन पिता ताराचन्द्र यादव (३३) निवासी २५६ श्री रामनगर पालदा इन्दौर के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६ भा. द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया के पति पवन यादव पिता ताराचन्द्र यादव द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति पवन यादव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)