Thursday, September 8, 2011

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, १२ मोटरसायकल कीमती करीबन ०३ लाख से अधिक की बरामद


इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षैत्र इंदौर श्री राकेष सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी व उनकी टीम जिसमें सउनि ए.ए. अंसारी, प्रआर. बाबूसिंह, सौभागसिंह, आरक्षक महेन्द्र, प्रवीण, हुकुम तथा रितेष द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चोईथराम चौराहा इंदौर से संदिग्ध संतोष उर्फ डॉक्टर को पकड़ा व पूछताछ की तो उसने विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से १२ मोटरसायकल चुराना स्वीकार किया ।

             पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा संदिग्ध का पूरा नाम पता पूछते उसने अपना नाम संतोष उर्फ डॉक्टर पिता जगन्नाथ जाति बलाई (४२) निवासी ग्राम तालमखेड़ी थाना टोंकखुर्द जिला देवास का बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी संतोष की निषादेही पर १२ मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०३ लाख रूपये से अधिक की धारा ४१(१)(४), १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी संतोष से बरामद उक्त मोटरसायकलो में थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्र की ०२ मोटरसायकल है तथा शेष मोटरसायकल विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गतो से चुरायी गयी है। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जे.आर. पर भेजा गया है।

०७ आदतन, २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६३ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को ६३ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले १२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को २२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल के अंदर नंदानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले गर्वित उर्फ मोगली , दिनेष,रवि

,लोकेन्द्र, संजयसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को जंगमपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विकास नितिन तथा महेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७१० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को रेतीमंडी राजेन्द्र नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संजय पिता लक्ष्मण सोलंकी, सागर पिता गंगाराम , जितेन्द्र पिता किषोर भिलाला तथा पप्पू पिता बंधु भील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल १४०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।

पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को ११.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेल्वेक्रासिंग के पास पिगडम्बर से अवैध शराब बेचते हुये मिले चमार मोहल्ला पिगडम्बर निवासी संजय पिता बद्रीलाल (२७) तथा अम्बाचंदन गोया निवासी राजेष पिता नाथूलाल (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४०० रूपये कीमत की ६५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०७ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्दौर उज्जैन रोड़ बायपास सांवेर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कायस्थखेड़ी निवासी जितेन्द्र पिता कमलसिंह (२४) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरी बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।