इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०११- पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम क्षैत्र इंदौर श्री राकेष सिंह के निर्देषन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर के मार्गदर्षन में, थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी व उनकी टीम जिसमें सउनि ए.ए. अंसारी, प्रआर. बाबूसिंह, सौभागसिंह, आरक्षक महेन्द्र, प्रवीण, हुकुम तथा रितेष द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर चोईथराम चौराहा इंदौर से संदिग्ध संतोष उर्फ डॉक्टर को पकड़ा व पूछताछ की तो उसने विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गत से १२ मोटरसायकल चुराना स्वीकार किया ।
पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा संदिग्ध का पूरा नाम पता पूछते उसने अपना नाम संतोष उर्फ डॉक्टर पिता जगन्नाथ जाति बलाई (४२) निवासी ग्राम तालमखेड़ी थाना टोंकखुर्द जिला देवास का बताया। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी संतोष की निषादेही पर १२ मोटरसायकल कुल कीमती करीबन ०३ लाख रूपये से अधिक की धारा ४१(१)(४), १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी संतोष से बरामद उक्त मोटरसायकलो में थाना राजेन्द्र नगर क्षैत्र की ०२ मोटरसायकल है तथा शेष मोटरसायकल विभिन्न थाना क्षैत्रांतर्गतो से चुरायी गयी है। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहॉ से उसे जे.आर. पर भेजा गया है।