Tuesday, July 2, 2019

✓ अवैध रूप से जुआ खेलने वाले अड्डे पर क्राईम ब्रांच ने दी दबिश, 11 जुआरी दबोचे।



पकड़े गये जुआरियों में ज्यादातर व्यापारी हैं शामिल।

थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत भांगिया  नाका ग्राम के श्री साईं  मैरिज गार्डन में संचालित हो रहा था बड़े स्तर पर अवैध जुआ।

आरोपियों से 06 लाख 20 हजार रुपये नगदी बरामद।

इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत भांगिया नाक ग्राम में एक मैरिज गार्डनमें रुपये पेसो का दाव लगा कर अवैध रूप से बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तत्काल थाना बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर दविश दी तो ग्यारह लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले, जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरेापियों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपना नाम (1) दिनेश सोनी पिता मांगीलाल सोनी उम्र 37 साल निवासी मालवा मिल इंदौर (2) योगेश पिता मुकेश जायसवाल उम्र 33 निवासी स्कीम नम्बर 51 इन्दौर (3) ग्यासीलाल भारत पिता नारायण सिंह उम्र 49 साल निवासी 100 डमरू उस्ताद चौराहा इन्दौर (4) मनोज पिता कैलाश चन्द्र भावसार उम्र 44 साल निवासी  अनुपम नगर  इन्दौर  (5) शहजाद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 38 साल निवासी न्यू हिना पैलेस खजराना इन्दौर (6) दीपक पिता नारायण होलकर उम्र 33 साल निवासी 453/6 नेहरू नगर इंदौर (7) दीपक पिता पन्ना लाल खेरिया उम्र 38 सालनिवासी 60 कुलकर्णी का भट्टा (8) नरेन्द्र पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 46 साल निवासी विनय नगर (9) रमेश पिता रामचन्द्र यादव उम्र 50 साल निवासी 61 जूनी इंदौर (10)अमजद पिता अहमद खां उम्र 36 निवासी पाटनीपुरा इंदौर (11) शब्बीर पिता जुल्फिकार उम्र 36 साल निवासी 102 जूना रिसाला इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 06 लाख 20 रू से अधिक नगदी बरामद हुई है। बाद आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  
          पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपीगण लम्बे समय से जुआ खेल रहे थे जिसमें श्री साईं मैरिज गार्डन में वो बड़े स्तर पर हार जीत का दाव लगाने के लिये एकत्रित होते थे। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनेश सोनी पिता मांगीलाल सोनी मालवा मिल पर कपड़े की दुकान चलाता है योगेश पिता मुकेश जायसवाल दूध का काम करता है। गयासीलाल सीजन के हिसाब से विभिन्न अलग अलग धंधों को करता है। आरोपी मनोज पिता कैलाश चन्द्र भावसार पेट्रोल पंप पर काम करता है।आरेापी शहजाद रजाई गद्दे की दुकान चलाता है। आरोपी दीपक पेट्रोल पंप पर काम करता है तथा आरेापी दीपक खेरिया वेन चलाता है आरेापी नरेन्द्र व अमजद भी ऑटो रिक्षा चालक है जबकि शब्बीर मकानों के शटरिंग का काम करता है। 

आरोपीगणों के द्वारा उक्त मैरिज गार्डन में जुआ खेलने की शिकायतें बार बार प्राप्त हो रहीं थी जिसके परिपेक्ष्य में क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुये मौके से 11 जुआरियों को धरदबोचा।



एक लाख नकली डालर सहित विदेशी नागरिक, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की कार्यवाही में धराया।




इंदौर- 02 जुलाई 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर  दिनांक 2/07/19 को फरियादी सुभाष लाबा पिता विलायत राज निवासी इंदिरा गांधी नगर अन्नपूर्णा ने रिपोर्ट किया था कि, उसकी करीब दो-तीन माह पूर्व स्वीडन निवासी मारिया रिची से मोबाइल पर चैटिंग होती थी चैटिंग के दौरान ही उसने बताया था कि वह rich man नहीं है तोमारिया रिची ने एक लाख अमेरिकी डालर  किसी एजेंट के माध्यम से भेजने को बोला था। इसके बाद बैंडिध नाम के व्यक्ति ने जिसके पास साउथ अफ्रीका का पासपोर्ट हैने फरियादी सुभाष लांबा से संपर्क किया तथा आज 1 लाख डॉलर के नोट लेकर इनके घर आया तथा बताया कि यह डॉलर अभी पूरे ओरिजिनल नहीं है इनको एक केमिकल से धोना पड़ेगा जो ₹25000 का मुंबई में मिलेगा, जिसके लिए मुझे मुंबई जाना पड़ेगा तो आप यह डॉलर रख लो और मुझे ₹25000 दो तो मैं मुंबई से केमिकल लाकर इनको ओरिजिनल डॉलर बना दूंगा। उसकी इस बात को सुनते ही फरियादी सुभाष लांबा और उनके बेटे समझ गए कि कोई फ्रॉड गिरोह है और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी बैंडिध डिस्को को एक लाख नक़ली अमेरिकी डॉलर के तथा अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी  के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 300/19 धारा 489 489c 420 34भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बैंडिध और उसके निवास और अपराध करने के तौर तरीके के बारे में पूछताछ की जा रही है। 
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक तौसीफ अली, प्रधान आरक्षक मंगल सिंहप्रधान आरक्षक उदय, आरक्षक विनय, आरक्षक जोगेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



हाईवे पर लूट/चोरी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु, महूं अनुभाग कीपुलिस द्वारा किये जा रहे है विशेष प्रयास।



 इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में देहात क्षेत्र के अनुभाग महूं में बारिश के मौसम में होने वाली रापी (नुकीले पत्थर) लगाकर वाहनों को पंचर कर लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू (देहात) श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन दिनांक 01.07.19 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू एंव थाना प्रभारी- किशनगंज,बडगोंदा,मानपुर,महू एंव बॉर्डर जिला धार के थाना प्रभारी सागौर, व पीथमपुर के साथ  मीटींग ली जाकर समीक्षा की गई। मीटींग में हाईवे पर बारिश के मौसम में बदमाशों द्वारा रात्रि में रापी (नुकीले पत्थर) मिट्टी के साथ सडक पर लगाकर फोर व्हीलर वाहनों को पंचर कर की जाने वाली लूट पाट की घटनाओं की रोकथाम हेतू कार्य योजना तैयार की गई, जिसमें महू अनुभाग के अंतर्गत पड़ने वाले आगरा-बाम्बे रोड तथा मानपुर-लेबड अहमदाबाद रोड पर संबधित थानों के थाना प्रभारियों एंव धार जिले के थाना प्रभारियों द्वारा अपने कार्यानुभव एवं योजनाओं के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान पांचों थाने केकर्मचारियों द्वारा आपसी सामन्जस्य बनाकर रात्री में सतत्‌ रूप से हाईवे पर पेट्रोलिंग करने हेतू निर्देश दिये गये साथ ही वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु इन्दौर से हाईवे पेट्रोलिंग  के लिये तीन अतिरिक्त वाहन एंव तीन थाना मोबाईल को लेकर कुल 06 वाहनों को पेट्रोलिंग हेतु लगाया जा रहा है साथ ही पेट्रोलिंग व फिक्स पिकेट पर चैकिंग के लिये पुलिस कर्मचारियों का अतिरिक्त बल बल लगाया जाकर सतत्‌ पेट्रोलिंग करावाई जा रही है।
                इसी तारतम्य में आज दिनांक 02.07.19 को अनुभाग के सभी थानों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, पेट्रोलपंप के संचालको की चोपडा बाटिका महू में मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा द्वारा सीसीटीवी लगाने, आगन्तुक रजिस्टर बनाने, कर्मचारियों की पूर्ण जानकारी थानों को उपलब्ध कराने, निजी सुरक्षागार्ड लगाने एंव थाना व थाना प्रभारी के नंबर डिसप्ले कराये जाने के निर्देश दिये गये है, साथ ही किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने पर कठोर कार्यवाही की जाने संबंधी निर्देश दिये गये । कार्यक्रम को एस.डी.ओ.पी महू विनोद शर्मा तथा सभीथानाप्रभारियों ने भी संबोधित कर रोकथाम के उपाय बताये तथा उनसे भी इस संदर्भ में सुझाव मांगे गये ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 71 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 के सुबह से आज दिनांक 02 जुलाई  2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 71 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती (स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थानाक्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 05 गैर जमानती (स्थायी), 28 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टे की अवैध गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 22.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवा मिल सामुदायिक भवन के पास गली में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हेमंत पिता राजू अमानत, अंसुल पिता प्रहलाद पंवार, हर्ष पिता देवीदास जाधव, लोकेंद्र पिता सुरेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 560 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महालक्ष्मी नगर मे गार्डन इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अभय पिता सुरेंद्र शर्मा, निमिश पिता दिनेशचंद्र, अजय पिता राजेश अग्रवाल, राहुल पिताहेमराज जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माउंड कारमल स्कुल के पास वाली गली मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शोभाराम पिता लाखन कुशवाह, संदीप पिता सुभाष जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम वाला चौराहा सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 41 आदिनाथ इन्दौर निवासी संतोष पिता विजय चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अरविंदों अस्पताल के पास कुकडुकु ढाबा के पास इन्दौर से अवैध शराबले जाते/बेचते हुए मिलें, के टीए सेक्टर कोहीनुर कालदी गोल्ड सिटी सांवेर रोड इंदौर निवासी जयदीप पिता सुखदेव कौशिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केसरबाग ब्रिज के नीचें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, लक्की बेकरी सुदामा नगर इंदौर निवासी अजय पिता गोविंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 01 जुलाई 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम मिर्जापुर मोड के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, ग्राम बनेडिया निवासी चैनसिंहि पिता हीरासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।