Tuesday, July 2, 2019

✓ अवैध रूप से जुआ खेलने वाले अड्डे पर क्राईम ब्रांच ने दी दबिश, 11 जुआरी दबोचे।



पकड़े गये जुआरियों में ज्यादातर व्यापारी हैं शामिल।

थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत भांगिया  नाका ग्राम के श्री साईं  मैरिज गार्डन में संचालित हो रहा था बड़े स्तर पर अवैध जुआ।

आरोपियों से 06 लाख 20 हजार रुपये नगदी बरामद।

इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

         क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि कुछ लोग थाना बाणगंगा क्षेत्रांतर्गत भांगिया नाक ग्राम में एक मैरिज गार्डनमें रुपये पेसो का दाव लगा कर अवैध रूप से बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा तत्काल थाना बाणगंगा पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर दविश दी तो ग्यारह लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते हुये मिले, जिन्हें घेराबन्दी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरेापियों से नाम पता पूछने पर उन्होंनें अपना नाम (1) दिनेश सोनी पिता मांगीलाल सोनी उम्र 37 साल निवासी मालवा मिल इंदौर (2) योगेश पिता मुकेश जायसवाल उम्र 33 निवासी स्कीम नम्बर 51 इन्दौर (3) ग्यासीलाल भारत पिता नारायण सिंह उम्र 49 साल निवासी 100 डमरू उस्ताद चौराहा इन्दौर (4) मनोज पिता कैलाश चन्द्र भावसार उम्र 44 साल निवासी  अनुपम नगर  इन्दौर  (5) शहजाद पिता अब्दुल सत्तार उम्र 38 साल निवासी न्यू हिना पैलेस खजराना इन्दौर (6) दीपक पिता नारायण होलकर उम्र 33 साल निवासी 453/6 नेहरू नगर इंदौर (7) दीपक पिता पन्ना लाल खेरिया उम्र 38 सालनिवासी 60 कुलकर्णी का भट्टा (8) नरेन्द्र पिता विजय सिंह ठाकुर उम्र 46 साल निवासी विनय नगर (9) रमेश पिता रामचन्द्र यादव उम्र 50 साल निवासी 61 जूनी इंदौर (10)अमजद पिता अहमद खां उम्र 36 निवासी पाटनीपुरा इंदौर (11) शब्बीर पिता जुल्फिकार उम्र 36 साल निवासी 102 जूना रिसाला इन्दौर का होना बताये। आरोपीगणों की मौके पर तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 06 लाख 20 रू से अधिक नगदी बरामद हुई है। बाद आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।  
          पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपीगण लम्बे समय से जुआ खेल रहे थे जिसमें श्री साईं मैरिज गार्डन में वो बड़े स्तर पर हार जीत का दाव लगाने के लिये एकत्रित होते थे। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनेश सोनी पिता मांगीलाल सोनी मालवा मिल पर कपड़े की दुकान चलाता है योगेश पिता मुकेश जायसवाल दूध का काम करता है। गयासीलाल सीजन के हिसाब से विभिन्न अलग अलग धंधों को करता है। आरोपी मनोज पिता कैलाश चन्द्र भावसार पेट्रोल पंप पर काम करता है।आरेापी शहजाद रजाई गद्दे की दुकान चलाता है। आरोपी दीपक पेट्रोल पंप पर काम करता है तथा आरेापी दीपक खेरिया वेन चलाता है आरेापी नरेन्द्र व अमजद भी ऑटो रिक्षा चालक है जबकि शब्बीर मकानों के शटरिंग का काम करता है। 

आरोपीगणों के द्वारा उक्त मैरिज गार्डन में जुआ खेलने की शिकायतें बार बार प्राप्त हो रहीं थी जिसके परिपेक्ष्य में क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुये मौके से 11 जुआरियों को धरदबोचा।



No comments:

Post a Comment