Tuesday, July 2, 2019

एक लाख नकली डालर सहित विदेशी नागरिक, पुलिस थाना अन्नपूर्णा की कार्यवाही में धराया।




इंदौर- 02 जुलाई 2019- पुलिस थाना अन्नपूर्णा पर  दिनांक 2/07/19 को फरियादी सुभाष लाबा पिता विलायत राज निवासी इंदिरा गांधी नगर अन्नपूर्णा ने रिपोर्ट किया था कि, उसकी करीब दो-तीन माह पूर्व स्वीडन निवासी मारिया रिची से मोबाइल पर चैटिंग होती थी चैटिंग के दौरान ही उसने बताया था कि वह rich man नहीं है तोमारिया रिची ने एक लाख अमेरिकी डालर  किसी एजेंट के माध्यम से भेजने को बोला था। इसके बाद बैंडिध नाम के व्यक्ति ने जिसके पास साउथ अफ्रीका का पासपोर्ट हैने फरियादी सुभाष लांबा से संपर्क किया तथा आज 1 लाख डॉलर के नोट लेकर इनके घर आया तथा बताया कि यह डॉलर अभी पूरे ओरिजिनल नहीं है इनको एक केमिकल से धोना पड़ेगा जो ₹25000 का मुंबई में मिलेगा, जिसके लिए मुझे मुंबई जाना पड़ेगा तो आप यह डॉलर रख लो और मुझे ₹25000 दो तो मैं मुंबई से केमिकल लाकर इनको ओरिजिनल डॉलर बना दूंगा। उसकी इस बात को सुनते ही फरियादी सुभाष लांबा और उनके बेटे समझ गए कि कोई फ्रॉड गिरोह है और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी बैंडिध डिस्को को एक लाख नक़ली अमेरिकी डॉलर के तथा अन्य सामग्री सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी  के विरुद्ध थाने में अपराध क्रमांक 300/19 धारा 489 489c 420 34भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी बैंडिध और उसके निवास और अपराध करने के तौर तरीके के बारे में पूछताछ की जा रही है। 
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी व उनकी टीम के उपनिरीक्षक तौसीफ अली, प्रधान आरक्षक मंगल सिंहप्रधान आरक्षक उदय, आरक्षक विनय, आरक्षक जोगेश आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



No comments:

Post a Comment