Tuesday, July 2, 2019

हाईवे पर लूट/चोरी की घटनाओं पर नियत्रंण हेतु, महूं अनुभाग कीपुलिस द्वारा किये जा रहे है विशेष प्रयास।



 इन्दौर-दिनांक 02 जुलाई 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र एंव पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में देहात क्षेत्र के अनुभाग महूं में बारिश के मौसम में होने वाली रापी (नुकीले पत्थर) लगाकर वाहनों को पंचर कर लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू (देहात) श्री धर्मराज मीणा के मार्गदर्शन दिनांक 01.07.19 को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महू एंव थाना प्रभारी- किशनगंज,बडगोंदा,मानपुर,महू एंव बॉर्डर जिला धार के थाना प्रभारी सागौर, व पीथमपुर के साथ  मीटींग ली जाकर समीक्षा की गई। मीटींग में हाईवे पर बारिश के मौसम में बदमाशों द्वारा रात्रि में रापी (नुकीले पत्थर) मिट्टी के साथ सडक पर लगाकर फोर व्हीलर वाहनों को पंचर कर की जाने वाली लूट पाट की घटनाओं की रोकथाम हेतू कार्य योजना तैयार की गई, जिसमें महू अनुभाग के अंतर्गत पड़ने वाले आगरा-बाम्बे रोड तथा मानपुर-लेबड अहमदाबाद रोड पर संबधित थानों के थाना प्रभारियों एंव धार जिले के थाना प्रभारियों द्वारा अपने कार्यानुभव एवं योजनाओं के संबंध में चर्चा की गयी। इस दौरान पांचों थाने केकर्मचारियों द्वारा आपसी सामन्जस्य बनाकर रात्री में सतत्‌ रूप से हाईवे पर पेट्रोलिंग करने हेतू निर्देश दिये गये साथ ही वारदातों पर अंकुश लगाये जाने हेतु इन्दौर से हाईवे पेट्रोलिंग  के लिये तीन अतिरिक्त वाहन एंव तीन थाना मोबाईल को लेकर कुल 06 वाहनों को पेट्रोलिंग हेतु लगाया जा रहा है साथ ही पेट्रोलिंग व फिक्स पिकेट पर चैकिंग के लिये पुलिस कर्मचारियों का अतिरिक्त बल बल लगाया जाकर सतत्‌ पेट्रोलिंग करावाई जा रही है।
                इसी तारतम्य में आज दिनांक 02.07.19 को अनुभाग के सभी थानों के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेन्ट, ढाबा, पेट्रोलपंप के संचालको की चोपडा बाटिका महू में मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री धर्मराज मीणा द्वारा सीसीटीवी लगाने, आगन्तुक रजिस्टर बनाने, कर्मचारियों की पूर्ण जानकारी थानों को उपलब्ध कराने, निजी सुरक्षागार्ड लगाने एंव थाना व थाना प्रभारी के नंबर डिसप्ले कराये जाने के निर्देश दिये गये है, साथ ही किसी भी स्थिति में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने पर कठोर कार्यवाही की जाने संबंधी निर्देश दिये गये । कार्यक्रम को एस.डी.ओ.पी महू विनोद शर्मा तथा सभीथानाप्रभारियों ने भी संबोधित कर रोकथाम के उपाय बताये तथा उनसे भी इस संदर्भ में सुझाव मांगे गये ।

No comments:

Post a Comment