Sunday, June 12, 2011

भारतीय किसान संघ के संभावित धरना कार्यक्रम के लिये यातायात के विषेष प्रबन्ध

इन्दौर - दिनांक १२ जून २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह  ने बताया कि दिनांक १३-६-२०११ को भारतीय किसान संघ के व्दारा स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव  का कार्यक्रम होना संभावित है।  कार्यक्रम में शामिल होने वाले क्षेत्र के किसान/आन्दोलनकारी की भारी संख्या को देखते हुए उक्त दिनांक को कलेक्ट्रेट मोतीतवेला,पलसीकर,महूनाका आदि क्षेत्रों के लिये विषेष यातायात प्रबन्ध किया जा रहा है ।
            धरना कार्यक्रम प्रातः ११ बजे से ३ बजे तक रहेगा धरने में शामिल होने वाले ,सामान्य चार पहिया/दो पहिया वाहनों की पार्किग द्यषासकीय कन्या विद्यालय मोती तपेला पर रखी गयी है । इसी प्रकार बड़े वाहनों को कलेक्ट्रेट माग्र की ओर ले जाने की पाबंदी की गयी है शहर के पूर्वी हिस्से में नगरनिगम सीमा में एैसे वाहनों को पार्क करने की सुविधा नहीं रहेगी ।
          धरना प्रदर्षन में भाग लेने वाले किसान बायपास का उपयोग कर राजेन्द्र नगर,राउ से होकर षहर की ओर आ सकते है,जहॉ इनके वाहनों को रिंगरोड़ पर वल्लभ नगर के पास खाली स्थान मे ंपार्क करने की सुविधा रहेगी ।
         दोपहर १२ बजे से शाम ४ बजे तक सीमित मात्रा में वाहन महू नाका से कलेक्ट्रेट के सामने से पलसीकर चौराहे की ओर जाना जारी रहेगा । चूॅकि कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य मार्ग का एक हिस्सा धरना प्रदर्षन के कारण बाधित रहेगा ।
         आम जनता से अपील है कि धरना प्रदर्षन का समय एवं स्थान का ध्यान रखते हुए अपना आवागमन सुनिष्चित कर यातायात विभाग को सहयोग प्रदान करें । 
         बाहर से जैसे कि महू,धार,खण्डवा देपालपुर उज्जैन  की ओर आने वाले वाहनों के लिये अलग-अलग स्थानों पर पार्किग व्यवस्था की जा रही है । कोई भी भारी वाहन इन मार्गो से होकर कलेक्ट्रेट तक नहीं जा सकेगें । ऐसे वाहनों के लिये भॅवरकुॅआ,दषहरा मैदान,एम.आर.-१०,खालसा स्टेडियम,बायपास आदि जगहों पर  खड़ा करने की सुविधा दी जा रही है। कलेक्ट्रेट के आस-पास प्रदर्षनकारी पदल पहुॅच सकते है। अन्नपूर्णा से जयरामपुर,कलेक्ट्रेट पलसीकर की ओर जाने वाले वाहन परिवर्तित मार्ग से इन स्थानों की ओर जा सकेगें । सिटी बसे,धरना प्रदर्षन के दौरान उक्त मार्ग से पूरी तरह परिवर्तित रहेगी ।

बिना हेलमेट वाहन चलाते पाये जाने पर १९० चालान तथा ८५ गलत नम्बरप्लेट वाहनों पर कार्यवाही सहित, कुल ५९३ वाहनों पर ४५,३०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर - दिनांक १२ जून २०११-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले दो पहिया एवं चार  पहिया वाहनों में  नियम विरूध्द लगी नम्बर प्लेट अथवा बिना नम्बर प्लेट लगाये वाहनों पर कार्यवाही हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही में यातायात विभाग ८५ वाहनों को  गलत नम्बर प्लेट एवं बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाते पकड़ा जाने पर मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के  अन्तर्गत  कार्यवाही की गयी । इसके साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा  दुर्घटना की रोकथाम कार्यवाही के अन्तर्गत दो पहिया वाहनों के चालकों व्दारा बिना हेलमेट वाहन चालन पर भी कार्यवाही जारी रखते हुए १९० दो पहिया वाहन चालकों के चालान किये गये। 
              आज की कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा रॉग पार्क टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द ७५ चालान,रॉग पार्क सिटीवेन वाहन के विरूध्द २५,बिना मीटर के यात्री को लाने ले जाने की कार्यवाही करने वाले १२४ आटोरिक्षा वाहन चालकों के चालान, सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर ६५ चालान चार पहिया वाहनों के चालकों के,दुपहिया वाहन पर तीन सवारी चलते पाये जाने पर १८ इसके साथ ही साथ ५ बस एवं ६ नगरसेवा वाहन के विरूध्द यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल ५९३ चालान कर ४५,३०० रूपये अर्थदण्ड वसूला गया है ।

०१ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ११ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, १७ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १२ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ११ जून २०११ को ०१ स्थाई, १७ गिरफ्तारी व ७५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले ०४ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १२ जून २०११- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ११ जून २०११ को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेष नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज तथा अनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
            पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ११ जून २०११ को १९.०० बजे एमएसबी स्कूल के पीछे इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले कमल तथा नरेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी एवं ताष पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १२ जून २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ११ जून २०११ को ००.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उज्जैन इंदौर बायपास सांवेर से मारूती कार नं. एमपी-०९/एच/७४४२ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले बड़ोदिया खान निवासी जितेन्द्र पिता पे्रमसिंह राजपूत (१९) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९७२० रूपये कीमत की ०९ पेटी बियर बरामद की गई।
            पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ११ जून २०११ को १३.३० बजे गायकवाड़ महूॅ गांव रोड़ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले कृष्णपुरा महूॅ निवासी कालू पिता चंद्रपाल जाटव (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १२ जून २०११- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ११ जून २०११ को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम माचल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुस्ताक पिता छोटे खॉ फकीर (३०) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।