Thursday, August 9, 2018

अवैध रूप से जुआं खेलतें हुए पांच आरोपी, पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा गिरफ्तार आरोपियों के कब्जें से 12750 रूपयें नगदी जप्त




इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018- शहर में अवैध रूप सें संचालित हो रही जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों को पर अंकुश लगानें व इनकों संचालित करनें वालें आरोपियों कें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री शेषनारायण तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमति सविता चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, क्षेत्रांतर्गत प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दियें गयें।
       उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम सें सुचना प्राप्त हुई किजुना रिसाला गली न 1 शौकत पहलवान के घर के पास बिजली के खंबे के नीचे नाले के किनारें कुछ लोग रूपयें पैसे से हार जीत का दांव लगाकर ताश पत्तों से जुआं खेल रहें है। पुलिस टीम द्वारा उक्त सुचना पर कार्यवाही करतें हुए बतायें हुए स्थान पर पहुचकर देखनें पर कुछ लोग बिजली के खंबे के नीचे नाले के किनारें कुछ लोग गोल घेरे मे बैठकर रूपयें पैसे से हार जीत का जुआं खेलतें हुए दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगें जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 05 लोगो को पकडा गया एक आरोपी भागनें मे सफल हो गया। पुलिस टीम द्वारा पकडें गये आरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. रेहान अली पिता शोकत अली उम्र 29 साल निवासी 127/1 जुना रिसाला इन्दौर , 2. मो शकील पिता मो सत्तार उम्र 40 सल निवासी 18 अशरफ नगर खजराना इन्दौर, 3. शाबाज खान पिता सालार उम्र 27 साल निवासी 127/1 जूना रिसाला इन्दौर 4. यूनुस पिता इस्माइल कुरैशी उम्र 33 साल निवासी 32/4 चंदूवाला रोड गली न 4 चदंन नगर इन्दौर, 5. दीपक पिता चन्नालाल जेदीया उम्र 40 साल निवासी 601 सीलनाथ नगर इन्दौर को होना बताया तथा भागनें वाले व्यक्ति का नाम इकबाल राणा होना बताया।आरोपियों के कब्जें से पुलिस टीम द्वारा कुल 12750 रूपयें एवं 52 ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सदर बाजार श्रीमति सविता चौधरी, पी उनि शिवप्रताप सिंह, प्रआर 2765 नरेंद्र मिश्रा, आर 7609 मुकेश गायकवाड, आर 765 प्रेम द्विवेदी की अहम भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 59 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 53 आरोपियों, इस प्रकार कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 86 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त  2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त को 13.20 बजें, कल्याण मील मैदान पीपल के पेड के नीचे कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, विक्की उर्फ प्रकाश पिता नंदकिशोर गौड, चिंटू उर्फ गोपाल पिता राजेश माली, गोपाल पिता गप्पूलाल सेंगर, लखन पिता लीलाधर सेंगर, दीपक पिता बद्रीसिंह नायक, नरेंद्र पिता गप्पुलालसेंधिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2050 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त को 07.00 बजें, नंदबाग इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, भगवानसिंह पिता राजधर पाल, रविंद्रसिंह पिता राजासिंह बुदेंला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1000 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 00.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोहामंडी सब्जी मंडी के गेट के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 99 डी एस स्कीम न 78 इंदौर निवासी गोलू उर्फ मयंक पिता पूरूषोत्तम लालगे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराबपीते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018-पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडवानी प्लाजा के सामनें ओल्ड पलासिया आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 37 नार्थ तोडा इंदौर निवासी मो सलमान पिता पिता अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
              पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 21.30 बजें, छोटी खजरानी गंदा नाला पुलिया के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 11 नया बसेरा छोटी खजरानी इन्दौर निवासी गोलू उर्फ लईक पिता मो निजाम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 11.30 बजें, गणेश लॉज के सामनें थाना छोटी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 18/2छोटी ग्वालटोली इन्दौर निवासी सन्नी पिता संजय बारोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 14.10 बजें, बीमा अस्पताल के पीछे आम रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 567 बजरंग नगर इन्दौर निवासी अमित उर्फ अम्मु निहोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

19 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 12 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 94 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त  2018-पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त को 18.45 बजें, शक्कर बाजार जैन मंदिर के पीछे सराफा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16 नीलकंठ कालोनी इन्दौर निवासी गोविंद पिता सुंदरदास शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त को 23.00 बजें, अम्बिकापुरी गार्डन के पास इन्दौर से ताश पत्तें के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, राजु पिता थानसिंह सिसोदिया, दयाराम पिता नारायण धावें, शिव पिता टुकडियों पवार, रवि पिता गजानंद पवांर, मोहन पिता जगराम राठौर, जीवन पिता आशाराम राठौर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 18.01 बजें, आरोपी की चाय की दुकान सेंटर पाईट राऊखेडी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जी 4 लाहिया कालोनी हीरानगर इन्दौर निवासी चंद्रशेखर पिता मदनलाल कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।     
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 12.30 बजें, उमरिया फाटा दुधिया इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांधीनगर दुधिया इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता गणपत चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1320 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।   
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को चोरल रेल्वे स्टेशन के पास और जोशी गुराडिया आरोपी के घर के सामनें इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,जोशी गुराडिया इन्दौर निवासी राजु उर्फ राजेश पिता पूरण और रेल्वे स्टेशन के पास चोरल निवासी राजकुमारी पति दिलीप यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।     
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को ग्राम शकंरपुरा और ग्राम नेवरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम शकंरपुरा इन्दौर निवासी बद्री पिता थावंरसिंह राठौर और ग्राम नेवरी निवासी सुभाष पिता मांगीलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2740 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।    
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018-पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें फुटपाथ मंहू और काली माता मंदिर के पास पेंशपुरा आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, राम मंदिर के पीछे लुनियापुरा इंदौर निवासी कुलदीप पिता सोहनलाल और 16 पेंशनपुरा आम रोड कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2018-पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 20.50 बजें, केशर बाग रोड पुराना आर टी ओ के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संतोष उर्फ सुनील पिता गोपाल कोरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को सिरपुर तालाब के सामनें धार रोड और चंदु वाला रोड नालें के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 6 व 7 वी गली चदंन नगर इन्दौर निवासी सादाब पिता याकूब खान और शादाब पिता मो मुंसी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2018 को 11.55 बजें, भीमनगर स्थित कम्युनिटी हाल के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 13 ब्लाक सी भीम नगर राजेंद्र नगर इन्दौर निवासी दिवाकरपिता अशोक प्रधान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।