इन्दौर -दिनांक ११ सितम्बर २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर शांती नगर पानी की टंकी के पास से जुऑ खेलते ओमप्रकाश, सुजीत, मोहन, तुकाराम, बिरजू को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । इसी प्रकार पुलिस थाना एम.आई.जी कॉलोनी कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १९.३० बजे फूडलेण्ड चौराहा पान की दुकान के पास के स्कीम नं. ५४ विजय नगर से जुऑ खेलते मयंक, भुवनेश, अविनाश को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । तथा इसकी प्रकार कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १८.३० बजे गन्नू पटैल की चाल स्कूल के पास इंदौर से जुऑ खेलते लक्ष्मण, दासू, बब्बू, ओमप्रकाश, राजेन्द्र, प्रदीप धर्मेन्द्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । इसी प्रकार पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर डोगर गांव मण्डी दीवार के पास से जुऑ खेलते रामानंद व नरसिंह को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये । पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Saturday, September 11, 2010
१ किलो ५०० ग्राम गांजा किमती २००० रूपये का बरामद, आरोपिया गिरफ्तार
इन्दौर दिनांक ११ सितम्बर २०१०- पुलिस एम.आई.जी. कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को राधाबाई पति रायसिंह (४५) निवासी स्कीम नं. ७८, ६ डी.ए. के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजय नगर चौराहा बस स्टेण्ड प्रतिक्षालय से अवैध रूप से १ किलो ५०० ग्राम गांजा, किमती २००० रूपये का लाते हुये आरोपिया राधाबाई पति रायसिंह को पकडा गया। पुलिस थाना एम.आई.जी. कॉलोनी द्वारा आरोपिया राधा बाई पति रायसिंह गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त गांजा जप्त कर इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
गिरफ्तारी
१ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ११ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित सात गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुरी मुकेश टी स्टाल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले गणेश पिता बाबू राव (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० कीमत की १५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के १६.३० बजे महेश यादव नगर गली नं. २ चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १८७/१ कुशवाह नगर जाम बगीचा इंदौर निवासी अतुल पिता राजेन्द्र यादव को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के २२.०० बजे १७, लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाली राजकुमारी पति रामा सोनकर (४५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के २०.३५ बजे माली मुहल्ला सांई मंदिर के पास लावरियाभैरू इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही का निवासी अनिल पिता मेहरसिंह (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० के १०.१५ बजे शिवपार्वती नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हिम्मत नगर निवासी कल्लू पिता मुन्नालाल भील (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार रूपये कीमत की ३३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १३.४५ बजे सुदामा नगर मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ८ सी स्कीम नं. ७१ इंदौर निवसी चंद्रकांत पिता राम बाबू दीक्षित (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२५ रूपये कीमत की २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १७.३० बजे चंदन नगर पावर हाऊस के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ४००/२ नंदन नगर इंदौर निवासी भीम पिता बाबूलाल कुर्रे (४४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार १० सितंबर २०१० को २०.०० बजे रामानंद नगर गुप्ता चौक के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये लाबरियाभेरू इंदौर निवासी दीपू पिता शंकर राव मराठा (२५) तथा राधानगर इंदौर निवासी विजय काला को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ८० रूपये की ७ पेटी प्रत्येक में ४८-४८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को ११.०० बजे ग्राम अरण्या इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही का निवासी मेहरबान सिंह पिता रूप सिंह (३८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १९.०० बजे मालवीय नगर चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी किशोर पिता राधेश्याम सिसोदिया (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये कीमत की ४ बोतल कच्ची शराब बरामद की गई।तथा इसी प्रकार दिनांक १० सितम्बर २०१० को २०.०० बजे इंडियन ऑयल पंप के पास से अवैध रूप से शराब बेचते हुए राजपूत ढाबा उमरिया निवासी सुनील पिता रतनलाल भील (१९) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रू कीमत की १८ क्वाटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक १० सितम्बर २०१० को १५.०० बजे तेलीखेड़ा महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के निवासी पप्पू पिता वेधनारायण (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ५ लिटर कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
शराब
०९ आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक ११ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
१ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक ११ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४४ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
गिरफ्तारी
Subscribe to:
Posts (Atom)