Sunday, August 16, 2020

*आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत आयोजनकर्ताओं व प्रबुद्ध जनों एवं रक्षा समिति सदस्यों की ली गई बैठक*



तेजाजी नगर थाना परिसर में आज आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजकों एवं शांति समिति के सदस्य रक्षा समिति के सदस्य तेजाजी मेला मंदिर समिति के सदस्य आदि की बैठक का आयोजन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जॉन 3 पूर्व जॉन 3 श्री शशिकांत कन कने की अध्यक्षता में थाना प्रभारी तेजाजी नगर श्री आरएमएस भदौरिया द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयोजकों को स्पष्ट रूप से प्रशासन के आदेशों से अवगत कराया गया की वर्तमान में कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए कोई भी धार्मिक या सामाजिक आयोजन सार्वजनिक रूप से नहीं किए जाएंगे सार्वजनिक गणेश पंडालों की स्थापना नहीं होगी सार्वजनिक ताजियों की स्थापना नहीं होगी कोई छड़ी अखाड़ा अथवा जुलूस नहीं निकाले जाएंगे तेजाजी दशमी पर तेजाजी नगर में आज आयोजित मेला इस वर्ष नहीं लगेगा तथा तेजाजी दशमी पर तेजाजी मंदिर पर चढ़ाए जाने वाले निशान छड़ी अथवा अखाड़ों का कार्यक्रम नहीं होगा उक्त संबंध में सभी आयोजकों द्वारा प्रशासन के आदेश का पालन करने हेतु सहमति व्यक्त की गई तथा सभी को उक्त संबंध में अवगत कराया जाने हेतु मीटिंग में उपस्थित जिम्मेदार व्यक्तियों को बता या गया

आगामी त्योहारों को मद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना चंदन नगर पर ली शांति समिति सदस्यों की मीटिंग ।**


          आज दि 16.08.2020 को थाना चन्दननगर परिसर में आगामी त्योहारों मोहर्रम,ताजिया, गणेश उत्सव, दुर्गा नवमी, ढोल ग्यारस आदि को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर द्वारा ली गयी। मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारी सहित हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिक, पार्षद, पूर्व पार्षद, गणेश स्थापना आयोजक, मोहर्रम ताजिया आयोजक, मुफ़्ती साबिर अली, रफीक खान सहित लगभग 50 लोग उपस्थित रहे । मीटिंग में कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया कि किसी भी त्यौहार पर किसी भी तरह का कोई भी धार्मिक आयोजन सार्वजनिक अथवा सामूहिक रूप से नही होगा न ही सार्वजनिक स्थलों पर गणेश स्थापना व दुर्गा प्रतिमा स्थापना होगी व न ही ताजिये रखे जाएंगे। किसी भी प्रकार का कोई भी जुलूस, प्रभात फेरी, शोभायात्रा, कलशयात्रा, परचम का जुलूस, चौकी धुलने का जुलूस, ताजिये का जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे किसी भी प्रकार का कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर भी 5 से अधिक व्यक्ति पूजा अथवा नमाज के लिए एकत्रित नहीं होंगे ।

तीन शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में*



*•  आरोपियों के कब्जे से चोरी की 13 मोटर सायकल बरामद।*

*• मुस्दैती से वाहन चैकिंग करते हुए पुलिस को मिली सफलता।* 

*इंदौर- दिनांक 16 अगस्त 2020-* पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने हेतु सघन चैकिंग कर वैज्ञानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक  पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  महू श्री अमित तोलानी ( आई पी एस ) तथा  एस डी ओ पी  महू श्री विनोद शर्मा  द्वारा समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए ।
वाहन चोरी को रोकने व चोरी करने वाले बदमाशो को पकडने हेतु थाना किशनगंज क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर वाहन चैकिंग प्रतिदिन लगाई जा रही है इसी दौरान दिनांक 15.08.20 को वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस थाना किशनगंज को वाहन चोर पकडने में सफलता मिली ।

थाना क्षेत्र के विशाल चौराह के पास राऊ पीथमपुर रोड , टी ही पुलिया फोर लेन रोड तथा करोंदिया चौपाटी चौराहा पर चैकिंग के दौरान आरोपी हिम्मत पिता गरमीया अजनारे जाति भील उम्र 19 साल निवासी अजनारिया फाल्या ग्राम झाय जिला धार , अमृत पिता राम सिंह भीलाला उम्र 19 निवासी ग्रम कुडझेता थाना बाग जिला धार तथा महेश पिता रूखडिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरोंज थाना गंधवानी जिला धार को गिरफ्तार किया गया ।
 इसी दौरान आरोपियान मोनेश उर्फ मुनेश उर्फ मनीष पिता दुलजी भील निवासी झाय जिला धार व राजू पिता लाल सिंह भीलाला निवासी कुडझेता थाना बाग जिला धार के मोटर सायकल छोडकर जंगल व झाडियो का लाभ उठा कर भाग गये ।
आरोपी आरोपी हिम्मत अजनारे के कब्जे से मोटर सायकल रायल इंफिल्ड  MP 09 VX 7440 व टर सायकल  होण्डा साईन  MP 09 VG 1118  व बजाज डिस्कवर MP 09 MF 2267 , टी व्ही एस जुपीटर MP 09 SX 5783 , होण्डा स्टेनर MP 09 QG 1447 व होण्डा साईन लाल काले रंग की बिना नम्बर की इंजन नम्बर JC65E-T-0407065 चैचिस न. ME4JC652FGT132521 जप्त की गई  पुछताछ में बताया की उसके द्वारा मोनेश उर्फ मुनेश उर्फ मनीष के साथ मिलकर  उक्त मोटर सायकलो को देवास नाका इन्दौर से चुराई जाना बताया है ।

आरोपी अमृत पिता राम सिंह भीलाला के कब्जे से मोटर सायकल अपाचे MP 09 QV 0344 व मोटर सायकल बजाज पल्सर  MP 09 VE 1899 की जप्त की गई तथा आरोपी अमृत से पुछताछ में बताया की उसके द्वारा राजू पिता राम सिंह भीलाला के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल को चुराया था तथा 04 और मोटर सायकल चुराना  बताया जो की थाना क्षेत्र के ही सागर होटल के पीछे तालाब के पास जंगल में छिपाकर रखना बताया । जिसके उपरांत आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल पल्सर 150 सीसी MP 09 VH 2894  , मोटर सायकल सिस्कवर 122 सीसी MP 43 DT 4577 , मोटर सायकल बजाज पल्सर 135 सीसी MP 20 MM 7459 , मोटर सायकल बजाज प्लेटिना बिना नम्बर इंजिन नं.  DZZROG95395 चैचिस न. MD2A18AZ4DRG4S794 को जप्त किया गया
इसी प्रकार आरोपी तथा महेश पिता रूखडिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिरोंज थाना गंधवानी जिला धार के कब्जे से मोटर सायकल बजाज पल्सर MP 09 VQ 6153 को जप्त किया गया । 
उक्त कार्यवाही में आरोपियो से थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 491/20 धारा 379 भादवि में चोरी गई मोटर सायकल MP 09 QV 0344 को जप्त करने में सफलता मिली साथ ही दीगर थाना क्षेत्र से चुराई गई 12 मोटर सायकल जप्त की गई। इस प्रकार वाहन चोरो से कुल 13 मोटर सायकल किमती 6,75,000/- रूपये की जप्त करने में सफलता मिली है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चौरसिया, उनि. अनिल चाकर , प्र.आर. 2044 प्रेमचन्द्र , प्र.आर. 513 मोहन , प्र.आर. 2332 मुन्नालाल , आर. 594 सुभाष , आर 431 रणजीत , व आर. 1888 रामेश्वर का सराहनीय योगदान रहा।

● *लॉकडॉउन के दिन भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपी को, पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार*



● *आरोपी से लगभग 1,05,000 रुपये कीमत की 21 पेटी अवैध शराब (189 लीटर शराब) जप्त।*

*इंदौरः- दिनांक 16 अगस्त 2020*- इन्दौर शहर में शराब/नशा खोरी की लत पर अंकुश लगाने एवं नशा कर अपराध करने की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ बेचने वाले बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस अधीक्षक  इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री,  अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के द्वारा समुचित कार्य हेतु क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।

क्षेत्र में  अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम का का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया था ।
              इसी अनुक्रम में दिनांक 16.08.2020 को थाना बाणगंगा की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए भागीरथपुरा में *आरोपी नीरज यादव पिता रामचंद्र यादव उम्र 23 साल निवासी 206, भट्टा रफैली रोड भागीरथपुरा इन्दौर* को गिरफ्तार कर आरोपी से *21 पेटी देशी मदिरा मसाला(लाल) शराब कुल 1050 क्वार्टर में कुल मात्रा 189 लीटर शराब कीमती 1,05,000 रुपये* जप्त किया । आरोपी नीरज यादव के विरुद्ध थाना बाणगंगा में धारा 34(2) म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आरोपी जप्त शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बाणगंगा निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के निर्देशन में सहा. उप निरीक्षक महेश चौहान, प्र.आर. चंद्रशेखर पटेल, आर. दिनेश जाटव, आर. दिपेश रावत, आर. नरेश सोनी, आर. गिरिश शर्मा  की उल्लेखनीय भूमिका रही ।


थाना भँवरकुआ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर, 6 घंटो के अंदर नाबालिग को किया दस्तयाब



दिनांक 15/08/2020 को एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के घर से बिना बताये कही चले जाने की सूचना पर भंवरकुंआ थाने पर अपराध  क्रमाक 471/ 2020  धारा 363. भा.द.वि. का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।

पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए उक्त बालिका की दस्तयाबी हेतु अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास तथा नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर श्री दीशेष अग्रवाल को समुचित निर्देश दिये गये ।
जिस पर थाना प्रभारी इन्द्रेश त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरी नेहा ओरा जैन व आर. 1707 कमल की टीम बनाकर अपहृत बालिका की पतारसी करते पता चला कि उक्त नाबालिग एक अज्ञात आटो रिक्शा मे बैठकर खण्डवा नाके की तरफ गयी है । घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आटोरिक्शा के बारे मे जानकारी प्राप्त कर आटो चालक को तलाश कर चालक महेश से पूछताछ की जिसने बताया कि उसने खण्डवानाका पर लड़की को छोड दिया था । खण्डवा नाका पर कई दुकानदारो से उसकी फोटो दिखाकर जानकारी प्राप्त की गयी जिससे यह पता चला कि यह लडकी गणेश नगर की तरफ जाते हुए देखा गया है,उसके बाद अपह्रता की तलाश गणेश नगर, राहुल गांधी नगर, जीत नगर, सोनिया गांधी नगर एवं एकता नगर मे अपह्रता की फोटो दिखाकर पतारसी करते उक्त अपह्रता के  हुलिये की लडकी को एकता नगर मे देखा जाना मालुम हुआ तब एकता नगर पतारसी करते एकता नगर मे ही उसकी सहेली के घर मिली । अपह्रता  ने बताया कि मै अपनी माँ से नाराज होकर झगडा कर अपनी स्कूल की सहेली के घर आ  गयी थी जिसको मेरे घर वाले नही पहचानते है । अपह्रता को थाने पर  उसके परिजनो को सूचना देकर माँ को सुपुर्द किया गया।

थाना प्रभारी भावरकुआँ निरीक्षक श्री इंद्रेश त्रिपाठी व उनकी टीम के उनि नेहा ओरा तथा आर. 1707 कमल द्धारा व्यावसायिक दक्षता का परिचय देते हुए चंद घंटो में नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द कर गंभीर घटना की संभावना को रोका गया इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है ।

★ *स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ड्राई डे होने से अवैध रूप से शराब का भंडारण कर बेचते हुए 01 आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में अवैध मदिरा सहित पकड़ा गया।*



★ *ड्राई डे पर ऊँची कीमत पर अवैध रूप से विक्रय कर रहा था शराब।*

क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति थाना गांधीनगर क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ड्राई डे होने का फायदा उठाकर, महँगी कीमतों में अवैध शराब विक्रय कर रहा है।
 सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना गांधीनगर पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए पालखेड़ी गाँव के काकड़ में दुकान से 01 आरोपी  विनोद पिता देवीसिंह राजपूत उम्र 32 वर्ष निवासी प्रिंस नगर बाणगंगा इंदौर को पकड़ा तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे अंग्रेज़ी देशी मदिरा की कुल 05 पेटी, अर्थात लगभग 43 लीटर कीमती करीबन 25,600/- रु की अवैध शराब बरामद हुई ।

आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 303/20 धारा 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में starvilla tv ने किया,पुलिस को समर्पित एक देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन*



स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को starvilla tv द्वारा एमपी पुलिस को समर्पित एक मनोरंजक और देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन फेसबुक लाइव के माध्यम से किया गया। उक्त कार्यक्रम में विख्यात कवि, व्यंग्यकार और लाफ़्टर चैम्पीयन श्री एहसान कुरैशी एवं सुप्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर सुश्री रोजलिन साहू मुख्य आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे, जिन्होंने  अपनी शानदार प्रस्तुतियों से इस राष्ट्रीय पर्व को और ज्यादा यादगार बना दिया।

इस कार्यक्रम में इंदौर पुलिस के कई अधिकारियों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी, जिसमें  इंदौर पुलिस के डीएसपी लाइन श्री अजीत सिंह चौहान, डीएसपी  श्री आनंद सोनी,डीएसपी श्री अजय पंडित, टीआई  द्वारिकापुरी श्री डी.वी.एस. नागर, टीआई तिलक नगर श्री दिनेश वर्मा व  पुलिस लाइन के आरक्षक श्री मनोज अनंत ने अपने सुमधुर संगीत से एक अलग ही समा बांध दिया। मनोरंजक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम में नारकोटिक्स एडिशनल एसपी श्री  दिलीप सोनी एवं उनकी बेटी कुमारी काव्या सोनी की समधुर आवाज में संगीतबद्ध किया गया वर्तमान परिस्थितियों में कोराना वारियर्स एवं पुलिस की कर्तव्य परायणता को प्रदर्शित करता हुआ मोटिवेशनल वीडियो सॉन्ग भी प्रदर्शित किया गया, जिसे सभी ने सराहा।

 इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारी देश की आजादी में अपने प्राणों का बलिदान देकर आजाद भारत का सपना साकार करने वाले देश के वीर सच्चे सिपाहियों एवं हमारे देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की परवाह ना करते हुए देशहित को सर्वोपरि रखने वाले देश के रक्षक सेना के जवानों तथा देश की आंतरिक सुरक्षा करने वाली पुलिस के प्रति लोगों द्वारा एक सम्मान का भाव  प्रदर्शित किया गया।

पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त शानदार व यादगार कार्यक्रम पर  पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए starvilla tv व उनके प्रायोजकों को धन्यवाद दिया गया। वहीं पुलिस को समर्पित इस शानदार व सफल कार्यक्रम के अंत मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।


*15 अगस्त के ड्राई डे पर शराब तस्कर से भारी मात्रा में अवैध शराब, पुलिस थाना पलासिया द्वारा जप्त*


इंदौर- दिनांक 16 अगस्त 2020- स्वतंत्रता दिवस पर शासन द्वारा घोषित ड्राई डे पर अवैध शराब की बिक्री की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा सभी थाना प्रभारी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि अवैध शराब तस्करों पर निगाह रखी जावे ताकि जिस क्षेत्र में शराब की तस्करी की संभावना होती है वहां की इस दिवस पर अवैध शराब की बिक्री पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
इस संबंध में थाना पलासिया के थाना प्रभारी श्री विनोद कुमार दीक्षित द्वारा टीम गठित की गई टीम में सउनि एस एस रघुवंशी ,आर.465 सतीष , आर.1749 देवेन्द्रसिंह जादौन , आर.2881 अनुज ,आर.1220 श्रवण जो लगातार लोक निर्देशों का पालन करते हुए बड़ी ग्वालटोली ,विनोबा नगर में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सतत गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली  कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वाला आरोपी अजय सिलावट अपने घर के पीछे अवैध शराब की पेटियां छिपाकर रखे हुए हैं जो ड्राय डे पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब की सप्लाई एवं बिक्री करेगा। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अजय पिता चन्द्रशेखर उर्फ बब्बु सिलावट उम्र 26 साल निवासी 325 खटीक मोहल्ला बडीग्वालटोली इन्दौर के घर पर दबिश दी तो, आरोपी अजय उसके घर के के पीछे स्थित नाले में से कूदकर भागा जिसका पीछा कर घेराबंदी कर उसे पकड़ा पूछताछ पर उसने अपने घर के पीछे नाले किनारे रखी 37 पेटी अवैध शराब बताई जिसकी कुल मात्रा 1850 क्वार्टर होकर कीमती 1,68,500/- रूपये की आरोपी से जप्त कर, आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब तस्करी का आरोपी रहा है आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 4 अपराध पंजीबद्ध है पकड़ी गई इतनी भारी मात्रा में शराब कहां से लेकर आया इस संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा उक्त सराहनीय कार्यवाही करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 16 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 95 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

38 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 38 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जामानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 03 गैर जामानती, 01 गिरफ्तारी वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास राहुल गांधी नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 16/4 राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी कमल सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 372 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर साधुवासनी का बगीचा दिवाल की आड स्ट्रीट लाईट के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, कमलेश, गोपाल, परेश, यश, जयश गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 7200 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालवाडी आंगनवाडी के पीछे मैदान में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो इलियास, अमजद खान, अकरम, शानु वसीम अली, साकिर हुसैन, मो अनवर गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 7140 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 22.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अजय सिलावट के घर के पीछे बाडा खटिक मोहल्ला इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 325 खटिक मोहल्ला बडी ग्वालटोली इन्दौर निवासी अजय सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 168500 रूपयें कीमत की 37 पेटियां अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तिलक नगर कल दिनांक 15 अगस्त 2020 कांे 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अग्रवाल पब्लिक स्कुल के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 703 साहिल एम्पायर निवासी कार्तिक पिता सुरेंद्र अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 24 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह रोड और रस्सी मैदान इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे, टिगरिया बादशाह निवासी विजय और रस्सी मैदान झुग्गी झोपडी निवासी धनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1920 रुपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 कांे 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जनता क्वार्टर पिंक फलावर स्कुल के सामनें इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 103 नई जीवन की फेल इन्दौर निवासी चेतन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राम मंदिर के पास रालामंडल गांव तेजाजी नगर और ग्राम मांचल सरकारी स्कुल के पास इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राम मंदिर के पास रालामंडल ग्राम तेजाजी नगर निवासी शेरू और ग्राम मांचल सरकारी स्कुल के पास निवासी सतपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 03.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नितिन का मकान राधास्वामी नगर इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 36 त्रिवेणी नगर निवासी मोती उर्फ आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कीमत की 75 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालाकुंड रोड तिराहा ग्राम भगौरा इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भगौरा निवासी किशोेर और दिनेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजस्थानी ढाबे के सामनें एबी रोड भेरूघाट इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सन्नी, मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40000 रूपये कीमत की 480 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जम्मु कश्मीर ढाबा बारह मील राजोदा इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जम्मु कश्मीर ढाबा बारह मील निवासी राजकुमार पिता चरणसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22050 रुपयें कीमत की 56 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मां शारदा बस स्टेंड के पीछे सरवटे बस स्टेंड और पटेल ब्रीज के नीचे सरवटे बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 92 हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी लखन छापरी और 53/1 हरिजन कालोनी निवासी कुदंन उर्फ गुरू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई बाबा मंदिर के पास जीवन की फेल और कोली मोहल्ला के नालें के ब्रिज के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 187 नई जीवन की फेल निवासी भानु और 181/11 कोली मोहल्ला लालगली परदेशीपुरा निवासी महावीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध चाकू और एक तलवार जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर द्वारकापुरी 60 फीट रोड गांधी चैक इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 60 फीट रोड द्वारकापुरी बिट्टु का मकान निवासी तेजु भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे एक अवैध देशी पिस्टल जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2020 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एनटीसी ग्राउंड मालवा मिल इंदौर सें मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 70/2 नंदानगर निवासी सचिन शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।