Friday, June 3, 2011

७७५ वाहनों पर ५६,७०० रूपये अर्थदण्ड

    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि यातायात थाना पूर्वी एवं यातायात थाना पश्चिम में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को नगर में यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश के परिपेक्ष्य में आज यातायात विभाग व्दारा टाटा मैजिक वाहनेां के विरूध्द ९४ चालान,आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द ९१ चालान,सिटी वेन वाहनों के विरूध्द ४० चालान,१२ चालान बस वाहनों के विरूध्द ,१ चालान सहित ८८ चालान चार पहिया वाहन चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा ४४९ चालान दुपहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर किये गये है ।
            सम्पूर्ण कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा ७७५ विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ५६,७०० रूपये अर्थदण्ड किया गया है,तथा यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले ५६ वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है ।

युवती के मंगेतर को फोन कर मंगनी तुड़वाने का प्रयास करने वाले दोनो युवक वी केयर फॉर यू द्वारा गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ जून २०११- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित वी केयर फॉर यू की प्रभारी उपनिरीक्षक दीपिका शिंदे ने बताया कि पुलिस थाना रावजी बाजार क्षेत्रांतर्गत लुनियापुरा इंदौर निवासी एक युवती ने दिनांक २८.०५.११ को वी केयर फॉर यू में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके मोबाईल पर व उसके होने वाले मंगेतर के मोबाईल पर कोई अज्ञात व्यक्ति एसएमएस व कॉल कर उसकी मंगनी तुड़वाने का प्रयास कर रहा है तथा फोन कर धमकी दे रहा
        षिकायत पत्र की जांच करते वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा विषाल पिता सतीष चौहान निवासी ३६ लुनियापुरा इंदौर तथा लखन पिता षिवकुमार यादव निवासी सिंधी कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर पुलिस थाना रावजी बाजार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजा गया। विषाल से युवती के पारिवारिक संबंध है तथा वह उससे शादी करना चाहता है। इस कारण से वह और उसका साथी युवती व उसके मंगेतर को एसएमएस व कॉल कर धमका रहे थे।

०१ आदतन, ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ जून २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२५ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०३ जून २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०२ जून २०११ को २५ गिरफ्तारी व ९७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ जून २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक ०२ जून २०११ को १३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवरतन बाग इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अषोक पिता रघुनाथ, प्रितम पिता महाराज तथा प्रेमराज पिता पंचम राम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९००० रूपये नगदी एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ जून २०११- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ जून २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चील बड़ोली से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले फूलसिंह पिता माधवसिंह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५२० रूपये कीमत की १९ बॉटल बियर बरामद की गई।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक ०२ जून २०११ को ०१.०० बजे ग्राम बड़ी कलमेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दषरथ पिता मांगीलाल (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ०३ जून २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०२ जून २०११ को १४.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पंचम की फेल इंदौर निवासी बंटी पिता सुदंरलाल (२३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।    
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।