Wednesday, February 6, 2019

स्कूली बच्चों ने प्रश्नोत्तरी के माध्यम से सीखा यातायात नियमों का पालन


'' बेहतर ट्रेफिक, बेहतर इन्दौर ''
'' 30 वॉ. सड़क सुरक्षा सप्ताह ''
(सड़क सुरक्षा - जीवन रक्षा)


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 06 फरवरी 2019 को इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा निम्नानुसार कार्यक्रम किये गये-
·         सड़क सुरक्षा सप्ताह मे आज अभय प्रशाल में स्कूली बच्चों का क्वीज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरीनारायणाचारी मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री मो. युसूफ कुरैशी, अति.पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक श्री संतोष उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकांत चौधरी, थाना प्रभारी यातायात पूर्व/पश्चिम श्री दिलीप परिहार एंव अर्जुन सिंह पंवार एंव आयसर ग्रुप के सिनियर मेनेजर श्री अजय गुप्ता एंव तनवीर जावेदी की उपस्थिति में आयसर ग्रुप एंव आर.आय. ग्रुप द्वारा क्वीज कॉन्टेस्ट कार्यक्रम किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने बड़ेही रोचक ढंग से प्रश्नोत्तरी के माध्यम से यातायात नियमों आदि के संबंध में जानकारी आदान-प्रदान की गयी।

·         एक अन्य कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुखयालय, श्री मो. युसूफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामेश्वर चौबे एवं श्री उमाकान्त चौधरी व्दारा सेज युनिवर्सिटी में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के संबंध में सेमीनार आयोजित कर, जानकारी दी गयी।

·         आर.आई ग्रुप के बच्चों द्वारा अभय प्रशाल में नुक्कड नाटक का मंचन किया गया।

·         उप निरीक्षक किशन काजले एवं प्रआर.263 प्रेमसिंह चौहान की उपस्थिति में रोटरी क्लब द्वारा 102 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण गंगवाल बस स्टेण्ड पर निःशुल्क किया गया ।
·         आई.टी.आई नंदा नगर में आयसर कम्पनी के सहयोग से सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार द्वारा चालकों को यातायात नियमों का प्रशिक्षण दिया गया।

·         शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात नियमों से संबंधित साहित्य वितरण एंव यातायात रथ द्वारा प्रचार-प्रसार एंव यातायात फिल्म प्रर्दशन विडियों वैन के माध्यम से किया गया।

·         पिपल्याहाना चौराहा पर कोठारी इंस्टीट्‌युट के बच्चो द्वारा यातायात नियमों के बारे में वाहनचालको को जागरूक किया गया।

·         एयरपोर्ट रोड़ पर उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.एस. ठाकुर द्वारा यातायात अधिकारियो/कर्मचारियों के साथ ओव्हर लोड बसों के वाहन चालको को उचित समझाईश दी जाकर यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु बताया गया।

·         यातायात सप्ताह के अन्तर्गत शहर के विभिन्न चौराहों, स्कूल/कॉलेजों में यातायात नियमों के पालन करने के संबंध में यातायात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व्दारा समझाईश व जानकारी दी गई।

·         अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन व्दारा आकाशवाणी पर यातायात से संबंधित परिचर्चा मे भाग लिया जिसका रेडियों पर प्रसारण किया गया।

यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 07.02.2019 को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम -

·         स्कूल/कॉलेज के छात्र छात्राओं की वाद-विवाद प्रतियोगिता - प्रीतमलाल दुआ सभागृह इन्दौर में 10:00 से 14:00 बजे तक
·         संस्था युवा संकल्प, नव सृजन के लिये संकल्पित युवा-शक्ति संगठन व्दारा प्रीतमलाल दुआ सभाग्रह में संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
·         नुक्कड़ नाटक, आरआई ग्रुप व्दारा।
·         शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात जागरूकता से संबंधित साहित्य वितरण।
·         यातायात फिल्मप्रदर्शन, सेम्यूलेटर प्रशिक्षण, आदि प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें।










यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु, सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र थाना बेटमा में भी निकाली गयी हेलमेट वाहन रैली।



थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का भी हुआ सम्मेलन

इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आम जनता व स्कूल/कॉलेजों के बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी व इनके पालन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 
                इसी कड़ी मेंपुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र पुलिस थाना बेटमा में आज दिनांक 06.02.19 को यातायात जागरूकता हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत बेटमा में हेलमेट पहने हुए पुलिस कर्मियो व अन्य वाहन चालको की एक मोटर सायकल रैली को पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री धर्मराज मीणा व एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के.राय द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। साथ ही उन्होने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, उन्हे इनके पालन करने के लिये प्रेरित किया गया।
                इस अवसर पर पुलिस थाना बेटमा परिसर में ही थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा रक्षा समिति सदस्यों को पुलिस की सहयोगी संस्था के तहत काम करते हुए, आम जनता से आपसी समन्वय स्थापित कर, उनकी समस्याओं के निराकरण व बेहतर पुलिस व्यवस्था बनाये रखने आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। अपने रहवासी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवायें जिससे अपराधों पर नजर रखी जा सके तथा अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व अपराधियों की हर संदिग्धगतिविधियों पर नजर रखे व इस संबंध में पुलिस को भी सूचित करें, यह भी बताया गया। इस दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र भी वितरित किये गये।
                कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के. राय व नगर सुरक्षा संयोजक श्री भूपेन्द्र पंचोली द्वारा किया गया तथा आभार थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने किया।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 70 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सुरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 फरवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 04 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी एवं 110 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान चाय की दुकान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, चदंन नगर आमवाली गली निवासी मो सनी पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019- पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालती वनस्पति मैदान इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1070 नई बस्ती भागीरथपुरा निवासी रितीक पिता उमेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तालाब के किनारें टापरी के पास भूरी टेकरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 30/2 टापरी भूरी टेकरी निवासी अजय पिता जगन्नाथ बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विराट नगर गली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, विराट नगर निवासी सावन पिता मांगीलाल निगंवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर गाडराखेडी नालें के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गाडराखेडी नालें के पास निवासी हरिकिशन पिता जानकीराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 26000 रूपयें कीमत की 347 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी चौराहा मंडलावदा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गाडराखेडी नालें के पास निवासी हरिकिशन पिता जानकीराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2019-पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एमपीबीई कार्यालय के सामनें पत्थर गोदात रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, म न 8 जी ब्लाक गोमटगिरी गांधी नगर निवासी गणेश पिता श्रीराम ससानें और 203 भूरी टेकरी बिचौली मर्दाना निवासीराहुल पिता दिपक बोरकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू व एक तलवार जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 20.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डायमंड कालोनी के पास अहमद नगर खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, राजीव नगर सकीना महल के सामनें खजराना निवासी मोहसीन पिता हबीब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल नाका कुलकर्णी का भट्‌टा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 399 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी रोमित पिता यशवंत शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छ    ूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मिलन होटल गौरी नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 392 सिलनाथ कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी आनंद पिता सरजेराव अडागलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थानाभवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को 01.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन इमली बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 50 यशोदा नगर वेलोसिटी के पास निवासी विशाल पिता बबलू वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

                                 पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।