Wednesday, February 6, 2019

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु, सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत इन्दौर के ग्रामीण क्षेत्र थाना बेटमा में भी निकाली गयी हेलमेट वाहन रैली।



थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का भी हुआ सम्मेलन

इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2019- लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा 04 फरवरी से 10 फरवरी 2019 तक 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत आम जनता व स्कूल/कॉलेजों के बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी व इनके पालन हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 
                इसी कड़ी मेंपुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री सूरज कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के ग्रामीण क्षेत्र पुलिस थाना बेटमा में आज दिनांक 06.02.19 को यातायात जागरूकता हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत बेटमा में हेलमेट पहने हुए पुलिस कर्मियो व अन्य वाहन चालको की एक मोटर सायकल रैली को पुलिस अधीक्षक महूं/देहात श्री धर्मराज मीणा व एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के.राय द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। साथ ही उन्होने उपस्थित सभी लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए, उन्हे इनके पालन करने के लिये प्रेरित किया गया।
                इस अवसर पर पुलिस थाना बेटमा परिसर में ही थाना क्षेत्र के ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा रक्षा समिति सदस्यों को पुलिस की सहयोगी संस्था के तहत काम करते हुए, आम जनता से आपसी समन्वय स्थापित कर, उनकी समस्याओं के निराकरण व बेहतर पुलिस व्यवस्था बनाये रखने आदि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। अपने रहवासी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवायें जिससे अपराधों पर नजर रखी जा सके तथा अपने क्षेत्र में असामाजिक तत्वों व अपराधियों की हर संदिग्धगतिविधियों पर नजर रखे व इस संबंध में पुलिस को भी सूचित करें, यह भी बताया गया। इस दौरान ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को परिचय पत्र भी वितरित किये गये।
                कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी देपालपुर श्री आर.के. राय व नगर सुरक्षा संयोजक श्री भूपेन्द्र पंचोली द्वारा किया गया तथा आभार थाना प्रभारी बेटमा श्री योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने किया।







No comments:

Post a Comment