Saturday, May 1, 2010

जुएॅ के अड्डे पर छापा, १५ जुऑरी गिरफ्तार, ७० हजार रूपये बरामद

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आज दिनांक ०१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोम्मटगिरी के पीछे जफर के खेत पर बने मकान में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए उमाशंकर पिता रामचन्द्र मोर्य निवासी काशीपुरी कालोनी थाना हीरानगर इन्दौर, लोकेश पिता सुखदेव निवासी नेताजीसुभाष मार्ग इन्दौर,राकेश पिता नाथूलाल निवासी इमलीबाजार इन्दौर, मोहम्मद अनिस पिता गनी कुरैशी निवासी गफूरखां की बजरिया इन्दौर, राजेन्द्र पिता श्रीपाल निवासी बक्षीबाग इन्दौर, मनीष पिता मानसिह निवासी बालमिक नगर इन्दौर, कपिल पिता राधेश्याम निवासी एलआयजी कालोनी इन्दौर, गणेश पिता लक्ष्मीचन्द निवासी सब्जीमण्डी एम.जी.रोड इन्दौर, चन्दन पिता सत्यनारायण निवासी गुमास्तानगर इन्दौर, अर्जुन पिता दगडू निवासी काशीपुरा कालोनी थाना हीरानगर इन्दौर, अजय पिता जगदीश निवासी विजयनगर इन्दौर, पप्पू पिता मांगीलाल निवासी हीरानगर इन्दौर, संजय पिता साहिबराव निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, बन्टी पिता नाथुलाल निवासी गफूरखा की बजरिया इन्दौर तथा दीपक पिता अमरसिह निवासी गरीबनवाज कालोनी इन्दौर, को पकडा, तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७० हजार रूपये नगद व पॉच गड्डी तासपत्ते, ६ मोटर सायकलें व १२ मोबाइल फोन बरामद किये है । पुलिस ऐरोड्रम द्वारा घटना स्थल थाना हातोद क्षैत्र का होने से अपराध क्रंमाक ०/१० पर जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हातोद की ओर प्रकरण को भेजा गया है।     

चोरी के मोबाइल व मोटर सायकल सहित एक लाख से अधिक का माल बरामद, तीन गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को थाने के आरक्षक शैलेन्द्रकुमार मीणा, आभाराम, तथा अरशद खान द्वारा बर्फानीधाम के पास से चोरी की मोटर सायकल हीरोहोण्डा ग्लेमर एमपी-०९/ एक्यू/८९६३ पर जा रहे मनोज पिता लोकेन्द्र (१९), निवासी सोंलकी नगर इन्दौर, मनीष पिता सन्तोष निवासी गुरूनगर इन्दौर तथा देवेन्द्र पिता कल्याण निवासी गुरूनगर इन्दौर को पकडा। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा इनके कब्जे से उपरोक्त चोरी की मोटर सायकल  व ६ मोबाइल फोन बरामद किये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मोटर सायकल इन्होने दिनांक २८ अपै्रल २०१० को गणेशनगर इन्दौर से उस समय चुरा ली थी जब गाडी का मालिक रवि पिता खच्चूराम निवासी अनिल नगर इन्दौर ने खडी की थी। इसी प्रकार एक मोंबाइल दिनांक २८ अपै्रल २०१० को विजय नगर चौराहे के पास से प्रमोद पिता अशरफीलाल निवासी यशोदानगर इन्दौर का चुरा लिया था, जो पुलिस ने इनके कब्जे से बरामद कर लिया है, शेष अन्य चोरी के पॉच मोबाइल फोन सहित करीब एक लाख रूपये से अधिक का सामान इनके कब्जे से बरामद किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा तीनो आरोंपियो से पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

दुकान से कपडे चुराते हुए युवक गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० के १९ बजे आवास कालोनी बेटमा निवासी डेविड पिता मांगीलाल (४१) की रिपोर्ट पर ग्राम अरनिया देपालपुर निवासी प्रकाश पिता दशरथ पारदी (३५) के विरूद्ध धारा ३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जाचॅ ज्ञात हुआ कि सुविधा शापिंग सेन्टर बेटमा स्थित फरियादी डेविड की कपडे की दुकान के काउन्टर से दिनांक ३० अपै्रल २०१० के १८.३० बजे आरोपी प्रकाश पारदी ने पॉच बनियाने, पॉच टी शर्ट, कीमती ५०० रूपये की चुराकर ले जा रहा था जिसे फरियादी द्वारा आस-पास के लोगो की मदद से पकड लिया। पुुलिस बेटमा द्वारा आरोपी प्रकाश पारदी को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराये गये उपरोक्त बनियाने, व टी शर्ट बरामद कर लिये है तथा प्रकरण मे पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही हैं तथा इससे और भी चोरियो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०४ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील

.इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १८०जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १८०जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूनगर राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले गोपाल पिता कन्हैयालाल वर्मा (३०),   को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को ग्राम लिम्बोदी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली इन्द्राबाई पति भूरालाल (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को शिवनगर मूसाखडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही  शिवनगर मूसाखेडी इन्दौर निवासी रविकुमार पिता मांगीलाल तथा सीमा पति रविकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।     पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को बडीग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही शान्तीनगर इन्दौर के रहने वाले विवेक पिता नारायण (३०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शिवाजीनगर इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए मिले यही शिवाजीनगर इन्दौर निवासी राजू पिता बाबूलाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० ग्राम भांग बरामद की है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुऐ सात जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हरपेन्द्रसिह, त्रिलोकसिह, रविन्द्रसिह, संजयसिह, तुलसीराम, सतीश, तथा जितेन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ४३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किया किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।   

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरूपार्क रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए सुखलिया इन्दौर निवासी सग्रांमसिह पिता जालमसिह (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।    पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ३० अपै्रल २०१० को अर्चनानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही अर्चना नगर इन्दौर निवासी पूनमचन्द्र पिता उदयराम (१८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।     

दहेज प्रताडना के मामले में पति चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ३० अपै्रल २०१० को १७.०० बजे १०/२ मोतीतपेला इन्दौर निवासी श्रीमती रानी पति संजय (२८) की रिपोर्ट पर यही जूनारिसाला सदरबाजार इन्दौर निवासी इसके पति संजय, ससुर भगवान, सास सरस्वतीबाई तथा देवर मनीष के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.,३४. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला रानी की शादी ९ मई १९९७ को संजय के साथ हुई थी, महिला रानी के  पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है।      पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति संजय, ससुर भगवान, सास सरस्वतीबाई तथा देवर मनीष के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।