इन्दौर- दिनांक ०१ मई २०१०- पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आज दिनांक ०१ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोम्मटगिरी के पीछे जफर के खेत पर बने मकान में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए उमाशंकर पिता रामचन्द्र मोर्य निवासी काशीपुरी कालोनी थाना हीरानगर इन्दौर, लोकेश पिता सुखदेव निवासी नेताजीसुभाष मार्ग इन्दौर,राकेश पिता नाथूलाल निवासी इमलीबाजार इन्दौर, मोहम्मद अनिस पिता गनी कुरैशी निवासी गफूरखां की बजरिया इन्दौर, राजेन्द्र पिता श्रीपाल निवासी बक्षीबाग इन्दौर, मनीष पिता मानसिह निवासी बालमिक नगर इन्दौर, कपिल पिता राधेश्याम निवासी एलआयजी कालोनी इन्दौर, गणेश पिता लक्ष्मीचन्द निवासी सब्जीमण्डी एम.जी.रोड इन्दौर, चन्दन पिता सत्यनारायण निवासी गुमास्तानगर इन्दौर, अर्जुन पिता दगडू निवासी काशीपुरा कालोनी थाना हीरानगर इन्दौर, अजय पिता जगदीश निवासी विजयनगर इन्दौर, पप्पू पिता मांगीलाल निवासी हीरानगर इन्दौर, संजय पिता साहिबराव निवासी कृष्णबाग कालोनी इन्दौर, बन्टी पिता नाथुलाल निवासी गफूरखा की बजरिया इन्दौर तथा दीपक पिता अमरसिह निवासी गरीबनवाज कालोनी इन्दौर, को पकडा, तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७० हजार रूपये नगद व पॉच गड्डी तासपत्ते, ६ मोटर सायकलें व १२ मोबाइल फोन बरामद किये है । पुलिस ऐरोड्रम द्वारा घटना स्थल थाना हातोद क्षैत्र का होने से अपराध क्रंमाक ०/१० पर जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हातोद की ओर प्रकरण को भेजा गया है।
सबसे बड़ा जुना तो खुद सरकारी है - शेयर बाज़ार
ReplyDelete