Wednesday, December 11, 2019

मादक पदार्था के दुव्र्यसन की रोकथाम एवं नशे के दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता हेतु कार्यशाला का अयोजन



इंदौर- 11 दिसम्बर 2019- मादक पदार्था व नशें के दुष्परिणाम व इनसे दूर रहने के बारें में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सामाजिक रक्षा संस्थान नई दिल्ली के निर्देशानुसार, इन्दौर पुलिस द्वारा मादक पदार्थाे के दुव्र्यसन की रोकथाम पर एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 11.12.19 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में किया गया।
            इस कार्यशाला का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में विशेष अतिथि के रूप में डाॅ. रामगुलाम राजदान, डीन मानसिक चिकित्सालय इन्दौर, डाॅ. शोभन कुमार मजुमदार, प्रमुख जैव चिकित्सा अनुप्रयोग प्रभाग, आर.आर.कैट इंदौर, डाॅ.एस.नय्यर, अति. पुलिस अधीक्षक नारकोटिक्स श्री दिलीप सोनी व नारकोटिक्स की टीम की उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चैधरी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों ने भाग लिया।

            इस अवसर पर एसएसपी इंदौर द्वारा मादक पदार्थो के दुष्परिणाम के बारें में बताते हुए बताया कि, नशे से केवल एक व्यक्ति का ही नहीं बल्कि उसके परिवार व समाज का भी नुकसान होता है तथा हमारा जीवन अंधकार में डूब जाता है। अतः इससे बचकर रहें और अपने परिचितों को भी इससे बचायें और यदि कोई इसकी गिरफ्त में है तो उसे दृढ़ इच्छा शक्ति के द्वारा इससे बाहर लाने के लिये प्रयास करें। साथ ही उन्होने कहा कि हम पुलिस विभाग में है और हमें समाज की बुराईयों को दूर करने की जिम्मेदारी दी गयी है, अतः हम सभी मिलकर इस बुराई के लिये कानूनी व सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए, इसे जड़ से खत्म करने का प्रयास करें।

            डाॅ. राजदान ने बताया कि मादक पदार्थो के सेवन से व्यक्ति न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी कमजोर हो जाता है, वह अपने परिवार व समाज के प्रति उदासीन हो जाता है,  जिसके कारण ही वह अपराध व आत्महत्या जैसे अप्रत्याशित कदम भी उठा लेता है। इसलिये इन मादक पदार्थो से स्वंय व अपने परिवार को बचाना ही सुरक्षित जीवन की कुंजी है।
            नारकोटिक्स इंदौर के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी एवं निरी. श्री विवेक गुप्ता, निरी. श्री नरेश गिल, उनि. सुश्री आरती कटियार तथा पीटीसी इंदौर के निरी. श्री आनंद चैहान ने नशे से जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जानकरी देते हुए, ड्रग्स के प्रकार, ड्रग्स लेने के नुकसान तथा ड्रग्स का व्यापार करने वाल¨ के लिए कानूनी प्रावधान¨ं के बारे मे जानकारी देते हुए, पुलिस किस प्रकार मादक पदार्थो की रोकथाम की दिशा में कार्य करें बताया और एनडीपीएस एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही का भी विस्तृत वर्णन किया गया।
            कार्यशाला का समापन पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होने मादक पदार्थो के दुव्र्यसन की रोकथाम में पुलिस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, इनके लिये जरूरी कानूनी प्रावधानो पर प्रभावी कार्यवाही के साथ-साथ पुलिस सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय स्तर पर लोगों को इसके दुष्परिणाम से समय-समय पर अवगत करायें। साथ ही उन्होने कहा कि वर्तमान में मादक पदार्थो की प्रवृत्ति नवयुवकों में अधिक बढ़ रही है, जिसका समग्र रूप से समाज पर कुप्रभाव पड़ रहा है, अतः इस बुराई से बचने का जागरूकता ही उपाय है।
            कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा व्यक्त किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यक्रम का सफल आयोजन श्री उमाकांत चौधरी व उनकी टीम द्वारा किया गया









इन्दौर पुलिस के लिये किया गया, कैंसर निदान कैंप का आयोजन




इन्दौर दिनांक 11 दिसबंर 2019 - कैंसर जैसे गंभीर रोग की प्राथमिक स्तर पर पहचान व उसके निदान व रोकथाम के उद्देश्य से मुंह के कैंसर की जांच के लिये एक दो दिवसीय शिविर का आयोजन, आज दिनांक 11.12.19 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में, आर.आर. कैट इंदौर के तत्वाधान में इन्दौर पुलिस द्वारा किया गया। इस शिविर का आयोजन डाॅ. शोभन कुमार मजुमदार, प्रमुख जैव चिकित्सा अनुप्रयोग प्रभाग, आर.आर.कैट इंदौर, डाॅ.एस.नय्यर, आॅन्को सर्जन, डाॅ. अभय अत्रे, डाॅ. जया जोशी, शासकीय दंत चिकित्सा महाविघालय के विशेष प्रयासो से किया गया।
            उक्त शिविर में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के मुंह के कैंसर की जांच आर.आर. कैट द्वारा विकसित मशीन आॅन्कोडाइग्नोस्कोप द्वारा की गयी। यह मशीन आॅप्टीकल तकनीक पर आधारित है, जो मात्र 30 सेकेंड में बिना किसी चीर-फाड़ के मुंह में कैंसर के लक्षण है या नहीं यह बता देती है। डाॅ. मजुमदार ने इस मशीन की कार्यप्रणाली के बारें में बताया तथा डाॅ. एस. नय्यर ने मुंह के कैंसर के लक्षणों व इस बीमारी से बचाव के उपायों के बारें में जानकारी दी गयी।
            इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र की विशेष उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकांत चैधरी सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित हुए, जिन्होने उक्त आधुनिक मशीन से स्वंय की जांच करवाकर, इस शिविर का लाभ लिया। आज के इस कैंप में करीब 75 पुलिसकर्मियों की जांच की गयी, जिसमें कुछ लोगों में इसके उपचारार्थ लक्षण पाये गये, जिन्हे चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह व ध्यान रखी जाने वाली सावधानियां के बारें में बताया गया।







कोयला व्यवसायी से 2 लाख रूपये की लूट करने वाले शातिर बदमाश पुलिस थाना भवंरकुआ की गिरफ्त मे।




o   फरार आरोपी जितेश को गुडगांव से किया गिरफ्तार
o   आरोपीयो ने पहले की व्यापारी की रेकी फिर दिया घटना को अंजाम
o   लूटा गया मश्रुका सहित घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल को पुलिस ने किया बरामद
o   लूट के पैसो से एक आरोपी जीतेश गुडगांव की अलीशान होटल में कर रहा था मौज

इन्दौर दिनांक 12 दिसबंर 2019 - पुलिस थाना भवंरकुआ क्षेत्रांतर्गत दिनांक 06.12.19 को शिवमोती नगर निवासरत कोयला व्यवसायी ओमप्रकाश गर्ग पर उसके घर के बाहर ही रात करीब 08.05 बजे मोटर सायकल सवार 2 अज्ञात बदमाशो के द्वारा व्यवसायी के सिर में पत्थर से प्रहार कर घायल कर उसके पास बैग में रखे 02 लाख रुपये बेग सहित लूट लिये गये थे। उक्त घटना की सूचना पर मोटर सायकल सवार अज्ञात 02 आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भँवरकुंआ पर अप.क्र. 881/19 धारा 394 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे लिया गया था।
                प्रकरण की गभीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री गुरुप्रसाद पाराशर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जुनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारी थाना भवंरकुआ श्री संजय शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर समूचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा अनुसंधान के दौरान अलग-अलग बिन्दुओं पर बारीकी से तफ्तीश की गई व लगातार 48 घंटे तक घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर आसपास के चारो तरफ के सीसीटीवी फुटेज को टीम के द्वारा लगातार खगाला गया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सदिग्ध वाहनों की सूची तैयार की गई तथा प्रत्येक वाहन की बारीकी से तस्दीक करनें के पश्चात पाया गया की आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने में जिस वाहन का उपोयग किया गया वह प्रकरण के एक आरोपी के पिता के नाम पर था। आरोपी की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् पुलिस टीम द्वारा आरोपी विशाल सोनी पिता राजेन्द्र सोनी को उसके निवास नीलकण्ठ कॉलोनी सदर बाजार से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर सघनता से पूछताछ की गई।
                आरोपी व्दारा बताया गया की पैसो की कमी के चलते उसने प्रकरण के अन्य आरोपी जितेश कसेरा पिता राजेंद्र कसेरा व्दारा मिलकर लूट की योजना बनाई व उसे अंजाम दिया। पूछताछ के दौरान यह भी पता लगा कि प्रकरण का अन्य आरोपी जितेश कसेरा घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। प्रकरण के आरोपी जितेश कसेरा की पतारसी हेतु गठित की गई टीम को असूचना संकलन तथा ओपन सोर्स इंटलिस के माध्यम से ज्ञात हुआ की आरोपी जितेश कसेरा गुडगाव में है। फरार आरोपी की तलाश हेतु पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया गया। उक्त आरोपी जितेश कसेरा पिता राजेंद्र कसेरा गुडगाव में होटल में उपस्थित मिला जिसे पुलिस टीम द्वारा दिल्ली से इन्दौर लाया गया। आरोपी जितेश कसेरा ब्दारा पूछताछ में आरोपी विशाल सोनी के साथ घटना करना स्वीकार किया तथा बताया कि घटना कारित करने के पश्चात लूटे गये 2 लाख रुपयों को आपस में 1-1 लाख रुपया बाट लिये थे। आरोपियो द्वारा घटना में उपयोग कि गयी मोटर साइकिल को भी पुलिस टीम दारा आरोपी विशाल सोनी से जप्त की गई है। जिसे आरोपी व्दारा घटना के बाद वाहन की पहचान छुपाने की नियत से उसकी नंबर प्लेट हटा दी थी व उसे एक सुनसान गार्डन के पीछे छिपा दिया था।
                उक्त सहरानीय कार्य में थाना प्रभारी श्री संजय शुक्ला, उप निरी बालकृष्ण रघुवंशी, सीमा धाकड़, राहुल अहिरवार, परि उनि. जयेन्द्रदत्त शर्मा, प्रआर संजय, आर प्रदीप, आर अभिनय, आर राहुल, आर . कमल नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आर उमेश व आर. मेहताब की विशेष भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 11 दिसंबर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 के सुबह से आज दिनांक 11 दिसंबर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

06 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 194 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 09 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी एवं 194 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 59 अमर टेकरी से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 59 अमर टेकरी निवासी आकाश पिता शाहेब राव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टिगरिया बादशाह मेन रोड पर और टिगरिया बादशाह चैराहा सांवेर रोड पर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, 121/1 न्यु राम नगर बाणगंगा निवासी रमेश पिता बाबूलाल और बदरीधाम कालोनी निवासी विनोद पिता गंगाधर जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दिल्ली दरबार के पीछे किनारे पलासिया से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 26 देवी न्यु पलासिया निवासी संतोष को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 01.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईटीआई कालेज चैराहा से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 254 मां शारदा नगर निवासी विनोद को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रजापत नगर के पास सिरपुर तालाब के किनारे से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, 510 बी ऋषि पेलैस निवासी आनंद को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उत्तम गार्डन के सामनें मंहु से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, एक्वा पांईट किशनगंज मंहु निवासी रिंकु जाटव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 12 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 दिसंबर 2019 को 15.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम कार्यालय के सामनें सडक पर विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अशोक कालोनी शेखावत का मकान नागदा उज्जैन निवासी लखन पिता रघुवीर सिंह चैहान को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध तलवार जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।