Sunday, May 14, 2017

अवैध रुप से चार किशोर बालक-बालिकाओं की तस्करी करने के लिये, बच्चों को परिरूद्ध रख उन्हे प्रताडित़ करने वाली महिला आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में,

      
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में मानव दुर्व्‌यापार एवं बच्चों की तस्करी करने वालें अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कडी नजर रख,प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मागदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर, टीम प्रभारीयों को निर्देश दिये गये की इन्दौर शहर मे मानव दुर्व्‌यापार एवं बच्चों की खरीद फरोखत की रोकथाम हेतु सख्त कार्यवाही करें एवं अपराधीयो व दलालों की धरपकड करें।
उक्त निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी, इसी दौरान एक महिला की चंदन नगर थाना क्षेत्र मे अवैध रुप से चार किशोर बालक बालिकाओं को घर मे कैद रखने की सूचना मिलने पर टीम को तत्काल रवाना किया गया। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पुलिस थाना चंदन नगर की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गाँधी पैलेस कालोनी स्थित एक मकान पर पहुंचकर दबिश दी, जहां पर तलाशी लेने पर तीन किशोर बालक व एक बालिका कमरे के अन्दर बंद मिले, मकान पर एक महिला उपस्थित मिली जो पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगी, जिसे पुलिस टीम ने पकडकर नाम पता पूछा तो अपना नाम ज्योति चौधरी पति विजय चौधरी (35) नि. म.न. 140 गाँधी पैलेस कालोनी सिरपुर धार रोड इंदौर का होना बताया। उक्त चारो बच्चो के नाम पता पूछने पर, उन्होने अपना नाम 1. सोनू उर्फ सोहन उम्र 4 साल, 2. राहुल उम्र 4 साल, 3. मनीषा उम्र 6 साल तथा 4. अनिल उम्र 4 साल का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों बच्चों को सुरक्षित कर चाईल्ड हेल्प लाईन की मदद से संप्रेषण गृह मे सुरक्षार्थ रखवाया गया।
पुलिस टीम द्वारा महिला आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि नाबालिग मनीषा तथा अनिल एक रिंकू नामक महिला के क्रमश पुत्री व पुत्र हैं तथा नाबालिग सोनू एवं राहुल, एक ललिता नामक महिला के पुत्र हैं। उपरोक्त दोनो महिलाओं की शादी राजस्थान मे करायी जाकर इस एवज मे प्रति शादी के 80 हजार रुपये लेना स्वीकार किया है । विगत आठ माह से बच्चों को अपने संरक्षण मे अवैधानिक रुप से रखना स्वीकार किया है । बच्चों ने भी पूछताछ पर उनके साथ मारपीट व प्रताडित करना बताया है। इस प्रकार महिला व्दारा अवैध रुप से परिरुध्द करते हुये नाबालिग बच्चों को प्रथम दृष्टया प्रताडित किया जाना पाया जाता है। अतः महिला आरोपी ज्योति के विरुध्द प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
आरोपीया ज्योति व्दारा यह भी बताया गया की वह तलाकशुदा महिलाओं की शादी राजस्थान के गाँव मे करा दिया करती थी तथा शादी के बाद महिलाएं कुछ समय तक अपने पति के साथ रहने के बाद चकमा देकर उनके घर से पैसे व जेवरात लेकर फरार हो जाती थी। महिलाओं के लिये लडके ढूंढने का काम दलाल पप्पू जाट निवासी ग्राम चोमू राजस्थान किया करता था। आरोपीया ज्योति, पप्पू जाट के माध्यम से ही महिलाओं की शादी राजस्थान के गाँव मे करवाया करती थी, पुलिस द्वारा उक्त गिरोह के अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिनके विरूद्ध भी कड़ी कार्यवही की जावेगी।
शहर एवं शहर के आसपास चल रही मानव दुर्व्‌यापार एवं बच्चों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिये उपरोक्त आरोपी महिला से शहर से अपहृत हुये अन्य बालक बालिकाओं व अपराध मे संलिप्त अन्य आरोपीयों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। इन्दौर शहर मे बच्चो की खरीदी बिक्री करने वाले दलाल व आरोपीयों के खिलाफ लगातार क्राइम ब्राँच व्दारा समय समय पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

      
इन्दौर 14 मई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 34 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
      
05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 मई  2017-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2017 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 67 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिला ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 14.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास जनता क्वाटर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 701 जनता क्वार्टर इंदौर निवासी गोपाल पिता नारायण वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बड़ियाकीमा रोड़ बिचौली मर्दाना एवं ग्रामबिचौली हप्सी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बड़ियाकीमा रोड़ बिचौली मर्दाना इंदौर निवासी अनिल पिता देवीसिंह मकवाना एवं ग्राम बिचौली हप्सी इंदौर निवासी अशोक पिता नागजी पिपलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 122 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 14.50 बजे, तीन इमली ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलंीं, 105 पवनपुरी कालोनी पालदा इंदौर निवासी मन्जू बाई पति मुन्ना सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 20.30 बजे, साहू धर्मशाला के पास वृन्दावन कालोनी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 54/1 यादव नंद नगर इंदौर निवासी श्रीराम पिता चन्दू मनावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 20.40 बजे, पटेल नगर खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर बी खजराना इंदौर निवासी कपिल उर्फ मुकेश पिता नगजीराम को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को रात्रि 12.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमरसिंह उस्ताद अखाड़ा के सामने शिवाजी नगर से अवैध भांग ले जाते/बेचते हुये मिलें, 336 शिवाजी नगर इंदौर निवासी सुरेश पिता मेवालाल दुबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक किलोग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 14 मई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 13 मई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 42 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मई 2017 को 07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 48 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 ़आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 14 मई 2017- पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेसकालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 10/1 मुराई मोहल्ला जूनी इंदौर निवासी राजेश पिता शिवप्रसाद हार्डिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 13 मई 2017 को मुल्लाजी की टाल के सामने पीठ रोड़ महूं से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेश उर्फ राजू पिता बलिराम कलमे,, मुकेश पिता मनिराम झमरे, बबलू पिता महिपाल सागोरे तथा विकास पिता राधेश्याम कोचक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 360 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।

       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।