Monday, March 1, 2021

· पुलिस थाना किशनगंज ने 02 नाबालिग बच्चियों को 24 घण्टे के भीतर किया दस्तयाब ।

 

·         वर्ष 2020-21 में कुल 26 बालिकाओ को दस्तयाब करने में हुई सफलता प्राप्त

 

·         दीगर प्रांत नदिया( पश्चिम बंगाल) , राजकोट( गुजरात), मोरबी (गुजरात) से 04 नाबालिग अपह्रताओ को भी किया बरामद

 

इंदौर दिनांक 01.03.2021- अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्याल भोपाल द्वारा गुम बालक बालिकाओ की दस्तायाबी संबंधित विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अधिक से अधिक गुम बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश

       पुलिस थाना किशनगंज पर फरियादियो के द्वारा अपनी बालिकाओ के अपह्रत होने की सूचना पर से अपराध क्रमांक 115/27.02.21 धारा 363 भादवि ( अपह्रता की उम्र 14 साल) व अपराध क्रमांक 121/28.02.21 धारा 363 भादवि ( अपह्रता की उम्र 13 साल  )  दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

       थाना प्रभारी किशनगंज के निर्देशन में उनि. अनिला कैथवास व उनि. देवेन्द्र मिश्रा के द्वारा त्वरित  कार्यवाही  करते हुए संभावित स्थानो पर दबिश दी जाकर अपराध क्रमांक 115/21 धारा 363 भादवि को जिला इन्दौर व अपराध क्रमांक 121/21 धारा 363 भादवि की अपह्रता को जिला मोरबी (गुजरात) से अपहरण के 24 घण्टे के भीतर ही दोनो नाबलिग अपह्रता बच्चियो को दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनो के सुपुर्द  किया गया । 

                                                        

       इसी प्रकार वर्ष  2008 से 2021 तक के लंबित व्यपहरण के प्रकरणों में से वर्ष 2020-21 में  कुल 26 नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया गया । जिसमे से दीगर राज्य के जिला नदिया ( पश्चिम बंगाल ) , जिला राजकोट ( गुजरात ) , जिला मोरबी (गुजरात ) से कुल 04 नाबालिग अपह्रताओं को बरमाद करने में सफलता मिली है ।

       अ.अ.पु.महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में अधि / कर्मचारियो के द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए काफी मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया, जिससे अपह्रता को दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिणामतः आमजनो में पुलिस एवं कानून के प्रति विश्वास पैदा होकर पुलिस की छवि में सुधार हुआ ।

       उक्त कार्यवाही में निरी. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी किशनगंज , उनि. अनिला कैथवास , उनि देवेन्द्र मिश्रा व उनकी टीम की सराहनीय योगदान रहा है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चन्द जैन द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है ।

· दो पृथक –पृथक कार्यवाही में अवैध शराब का परिवहन करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 आरोपियो को पकडने में, पुलिस थाना किशनगंज को मिली सफलता ।


·        आरोपियों के कब्जे से 48 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 404 लीटर, कीमती लगभग  4,39,000/- रूपये की बरामद ।   

 

·        एक  डस्टर कार MH 12 GZ 6818 व एक मारूति सुजुकी एस्टीम कार DL 9 CL 1996 कुल कीमती 12,00,000/- रूपये की दोनों गाड़ियां भी की जप्त ।

 

इंदौर दिनांक 01.03.2021- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व सघन चैकिंग करने व निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) व एस डी ओ पी महू द्वारा समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए। जिसके पालन में थाना प्रभारी किशनगंज के निर्देशान में द्वारा रोड पेट्रोलिंग में लगे अधिकारियो व कर्मचारियो के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से बालाजी कंपनी के सामने पीथमपुर रोड से एक संदिग्ध एस्टीम कार क्रमांक DL 9 CL 1996 कीमती 4 लाख रूपये को पकडा ।

                आरोपियान गौरव पिता शैलेन्द्र उम्र 37 निवासी हरेकृष्ण विहार निपानिया इन्दौर तथा आयुष पिता महेश सक्सेना निवासी हरेकृष्ण विहार इन्दौर के कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 108 लीटर जप्त की गई तथा एक अन्य कार्यवाही में महाराणा प्रताप ब्रिज के उपर पिगडम्बर से डस्टर कार MH 12 GZ 6818 कीमती 8 लाख रूपये को पकडा । आरोपियान देवीसिंह सिसोदिया पिता तेजसिंह उम्र 21 निवासी ग्राम अदवास तहसील सराडा थाना जावर माईंस जिला उदयपुर राजस्थान व सरदार सिंह पिता केशर सिंह उम्र 35 निवासी ग्र सललाडा तहसील सराडा जिला उदयपुर राजस्थान के कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 296 लीटर शराब जप्त किया जाकर, आरोपियो के विरूद्ध पृथक पृथक अपराध क्रमांक 122/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट व अपराध क्रमांक 123/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।

                                उक्त कार्यवाही में रात्रि गस्त के कर्मचारियो के द्वारा आरोपियो के वाहन का पीछा करते हुए  एक एस्टीम कार DL 9 CL 1996 व एक डस्टर कार MH 12 GZ 6818 कुल कीमती 12 लाख रूपये व 48 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 404 बल्क लीटर शराब  कीमती  लगभग 4,39,000  /- रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई । कार्यवाही में हरियाणा से अहमदाबाद गुजरात शराब परिवहन करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो बदमाशो को पकडने में सफलता मिली है ।

                                उक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री शशिकांत चौरसिया के निर्देशन में उनि. रविन्द्र सगर , सउनि. प्रेम चन्द्र वर्मा , प्र.आर. 513 मोहन , आर. 3053 अशोक  तथा एफ आर व्ही पायलट धर्मेन्द्र पटवारी  की मुख्या भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चन्द जैन द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है ।

· नकली कत्था बनाने वाली फैक्ट्री पर क्राईम ब्रांच इंदौर, थाना लसूड़िया व खाद्य विभाग की टीम ने की छापामार कार्यवाही।

 ‘‘सेहत का सत्याग्रह‘‘

 

·        केमिकल पाउडर का सम्मिश्रण कर बनाया जा रहा था कत्था।

·        लसूड़िया मोरी में चल रही थी फैक्ट्री, संचलाक फैक्ट्री की आड़ में अवैध देशी शराब भी बेचता था।

·        मौके से 06 पेटी अवैध देशी मदिरा भी जप्त।

·        इंदौर निवासी संचालक गिरफ्तार, जलगांव महाराष्ट्र का रहने वाला है फैक्ट्री मालिक।

·        ट्राईटैनियम डाई ऑक्साईड, पोटेशियम मेटाबिसल्फेट, चिमोलियम, माईक्रोन्यूज्ड आदि केमिकल पदार्थों का सम्मिश्रण कर अमानक मिलावटी व नकली कत्था बनाया जा रहा था।

·        एक अन्य कार्यवाही में ज्यूस निर्माता कंपनी से भी सैंपल किये एकत्रित।

 

इंदौर दिनांक 01.03.2021- ज्ञातव्य है कि प्रदेश भर में  माफियाओं के विरुद्ध अभियान  चलाया जा रहा है जिसमें खनन माफिया, भू माफिया,  शराब माफिया एवं नकली मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजारों में बेचने वाले माफियाओं पर प्रदेश भर में कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा  मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजार में बेचने वाले माफियाओं के संबंध में जानकारी एकत्रित कर खाद्य विभाग की टीम एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही हेतु विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। नकली और मिलावटी सम्मिश्रण के अमानक खाद्य उत्पादों का विक्रय कर जनसामान्य के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालने वाले, असली कंपनियों की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाने वाले, सरकारी को राजस्व का नुकसान पहुंचाकर अवैध रूप से षडयंत्र पूर्वक आर्थिक लाभ अर्जित करने माफियाओं के विरूद्ध गंभीरता पूर्वक कार्यवही करने हेतु पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच इंदौर श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच की एक स्पेशल टीम का गठन किया जा कर उसको समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।

                क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को आसूचना संकलन के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि पानाल कम्पाउण्ड लसूड़िया मोरी में देवास नाका जिला इंदौर में बालाजी इण्डस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में अवैध रूप से नकली कत्थे का निर्माण किया जा रहा है जोकि बहुतायात में खैर लकड़ी की जगह अमानक पाउडर व अन्य केमिकल अवयवों का उपयोग कर मशीनों से कत्था बनाकर उसको पैक कर महाराष्ट्र जलगांव, अजमेर राजस्थान व कटनी जबलपुर तथा गुना ग्वालियर क्षेत्रों में सप्लाय किया जाता है। सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने खाद्य एवं औषधि के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये उपरोक्त फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही की जहां मौके पर पाया गया कि अस्वचछ व बेहद गंदगी के माहौल में खैर की जगह केमिकल पाउडर का प्रयोग कर के मशीनों से कत्थे का निर्माण किया जा रहा था तथा उनकी पैकिंग की जा रही थी जिन पर किसी भी प्रकार के गुणवत्ता व मानकता संबंधी लेबल चस्पा नहीं थे। उल्लेखनीय यह भी है कि फैक्ट्री से 06 पेटी देशी अवैध देशी शराब भी बरामद हुई है ,जो कि चोरी छुपे घटनास्थल के आसपास अवैध देशी शराब लाल सफेद की भी बिक्री करता था। मौके पर संचालक नीरज कुमार पिता सुरेन्द्र कुमार माहेश्वरी उम्र 49 वर्ष निवासी शक्ति नगर कनाड़िया रोड इंदौर उपस्थित मिला तथा जांच पड़ताल में फैक्ट्री का मालिक मोहन पिता अशोक मंडोरा माहेश्वरी उम्र 45 वर्ष निवासी आकाशवाणी चौक जलगांव महाराष्ट्र होना ज्ञात हुआ।

टीम ने पाया कि आरोपीगण ट्राईटैनियम डाई ऑक्साईड, पोटेशियम मेटाबिसल्फेट, चिमोलियम, माईक्रोन्यूज्ड आदि केमिकल पदार्थों का सम्मिश्रण कर अमानक मिलावटी व नकली कत्था बनाया जा रहा था। आरोपी ने बताया कि पिछले 05 वर्षों से उपरोक्त प्रकार के अमानक व मिलावटी कत्था बनाकर वह कई राज्यों में खपा रहा था जिसकी फैक्ट्री का अनुमानित टर्नओवर 01 करोड़ रूपये वार्षिक है। आरोपी ने बताया कि वह उपरोक्त प्रकार के पाउडर को रत्नागिरी महाराष्ट्र से खरीदता था और कभी कभी खैर की लकड़ी के साथ सम्मिश्रण कर भी कत्था बनाता था। आरोपी ने बताया कि ज्यादा मात्रा में उत्पादन करने हेतु चिमोलियम और पोटेशियम मेटाबिसल्फेट को मिलाता था।

         फैक्ट्री से लगभग 10 लाख रूपये कीमत की सामग्री बरामद हुई जिसमें पेस्ट के पाउच, बोतल, व डिब्बे आदि कई प्रकार की पैकिंग के करीबन 300 कार्टून हैं व बड़ी मात्रा में कच्चा माल तथा अधबना माल बरामद हुआ है। आरोपी बहार पेस्ट नाम से माल सप्लाय करता था कारखाने मं लाखों रूपये कीमत की मशीने व संयत्र लगे पाये गये। फैक्ट्री मालिक व संचालक परस्पर जीजा-साले हैं। फैक्ट्री से मिला समस्त माल नकली व मिलावटी है जिसकी गुणवत्ता के लेवल व अन्य पैकिंग पहचान चिन्ह भी चस्पा नहीं किये गये थे।

        खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिये गये है जिनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर तद्नुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी वर्तमान में संचालक को हिरासत में लेकर थाना लसूड़िया में अवैध शराब का धारा 34(2) भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

 

                इसी प्रकार एक अन्य कार्यवाही में क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को सूचना मिली थी कि शिवम इण्डस्ट्रीज पालदा नेमावर रोड भवंरकुआ में अमानक स्तर के जूस संबंधी उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें मैगों जूस व अन्य पल्प के कई प्रकार के ज्यूसों को बनाया जाता था। सूचना पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम के साथ क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने दविश दी जहां से सैम्पल जांच हेतु लिये गये हैं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी। उपरोक्त फर्म के संचालक 1. मनोज पिता सूरजबरी पाठक उम्र 48 वर्ष निवासी सहारा सिटी कनाड़िया इंदौर 2. दिनेश पिता चिरंजीलाल पथरिया उम्र 48 वर्ष निवासी चौहान नगर पिपलिया तिलकनगर इंदौर है।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 359 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 01 मार्च 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 01 मार्च 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 359 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

165 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 165 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 03 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऐं/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 27 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कनाडियां पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अंकित ,योेेगेन्द्र, पंकज, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 630 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैरासिया सुखलिया इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें सुमिता और मनोज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चैराहा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  उदयभान भटनागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 600 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगीचे अन्दर विधानगर झोपडी पट्टी के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें संतोष टानकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इमोजी लाइन के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें अमजद, उमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामबाग इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें विश्वास गोकुल और अनिरुध्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 230 रुपयें ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानोे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें बंशीलाल ,विष्णु, योगेश, कान्हा, शानू सुदेश, आशीप ,महेन्द्रसिंह प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 230 रुपयें ताश पत्तें जप्त किये गये।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 170/4 ऋषि पैलेस कालोनी के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें हरीश ,राधंेश्याम चन्द्रशेखर, जीवन, मकुन्द को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे 850 रुपयें ताश पत्तें जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 44 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें,  विराट, राजु, यशवंतसिंह ,राजुबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4900 रुपयें कीमत की 44 क्वाटर व 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ललिता बाई ,आशीष कमलेश, हेमराज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 800 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर 06 लीटर  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हेंमत, मनोहर, साबान्ताराम , को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 550 रुपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जुबेर , विशाल, मुकेश, शिवराज, नैनी, बबलु, बुधिया राजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 165 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 01.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो से से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें,महेश गीता बाई, जानकीलाल सुमित परशुराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 21 लीटर व 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2021 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें रमेश , कुलदीप ,चेतन,़ ऋषि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6800 रुपये कीमत की 70 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बालाजी चैराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बेटमा निवासी मंुकेेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रुपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 19.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोकलपुर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गब्बु चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 13.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  पीठ रोउ मुक्ति धाम के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, महु निवासी भास्कर पीठ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300रुपयें कीमत की 4 लीटर अवैध शराब जप्त की गई

पुलिस थाना परदेशीुपरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कलाली के पासं इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, 75 श्विाजी नगर निवासी गणेश केा पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1425 रुपयंे कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 545 विनोबा नगर निवासी रवि बंदेंला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1440 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली  द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 14.5 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नसिया रोड के पास से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, कुलदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना विजयनगर  द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 13.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानो अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें राजत ,कल्याण , प्रवीण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6960 रुपयें कीमत की 66 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी  द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंदौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें  रवि संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6960 रुपयें कीमत की 66 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेन्द्रनगर  द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम भडकिया और रेती मंडी के पास इंदौर सें अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें ग्यारसीबाई और अमन कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6960 रुपयें कीमत की 66 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 15.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बगीचा के पास इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 340 धीरज नगर खजराना निवासी संतोष टानकरे को पकडा गया। 


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 27 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकेांगज द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 कांें 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीमील चैराहा कलाली के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, गौरी नगर निवासी विजय को पकडा गया। इसके कब्जें से एक अवैध चाकु जप्त किया गया ।

पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विजयनगर और मालवीय नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, हर्ष और आकाश कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 कांें 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयराम चैराहा खजराना इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, खजराना निवासी दीपक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तेजदार गुप्ती जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेन रोड हीरानगर और बपाट चैराहा सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, हिमांश और शुभम कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध पृथक पृथक हथियार जप्त किया गया।

पुलिस थाना जुनी इंदौरं द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे पटरी के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, संदीप कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 कांें 23.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भीन नगर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, मुमजात आलम कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना महु द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 कांें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेलीखेडा संतोषी माता मंदिर के पास इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, नवीन और संजु कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध संतुर जप्त किया गया।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 कांें 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घाटा विल्लोद पुलिया के पास इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राहुल कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भादवा माता मंदिर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, शुभम औश्र लखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 21.15 बजें अमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सर्वहारा नगर के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें हिमांश्ुा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 13.40 बजें अमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रंगवासा राऊ के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें माखन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस थाना  द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2021 को 23.10 बजें अमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुरनगर चैराहा के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें  भूपेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।