·
आरोपियों के कब्जे से 48 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 404 लीटर, कीमती लगभग 4,39,000/- रूपये की बरामद ।
·
एक
डस्टर कार MH 12 GZ 6818 व एक मारूति सुजुकी एस्टीम कार DL
9 CL 1996 कुल
कीमती 12,00,000/- रूपये की दोनों गाड़ियां भी की जप्त ।
इंदौर
दिनांक 01.03.2021-
पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण करने व
सघन चैकिंग करने व निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये जाने पर
पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) व एस डी ओ पी महू द्वारा समुचित प्रभावी
कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुए। जिसके पालन में थाना प्रभारी किशनगंज के
निर्देशान में द्वारा रोड पेट्रोलिंग में लगे अधिकारियो व कर्मचारियो के द्वारा
मुखबिर की सूचना पर से बालाजी कंपनी के सामने पीथमपुर रोड से एक संदिग्ध एस्टीम
कार क्रमांक DL 9 CL 1996 कीमती 4
लाख रूपये को पकडा ।
आरोपियान गौरव पिता शैलेन्द्र उम्र 37 निवासी हरेकृष्ण विहार निपानिया इन्दौर तथा
आयुष पिता महेश सक्सेना निवासी हरेकृष्ण विहार इन्दौर के कब्जे से 13 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 108 लीटर जप्त की गई तथा एक अन्य कार्यवाही में
महाराणा प्रताप ब्रिज के उपर पिगडम्बर से डस्टर कार MH 12 GZ 6818 कीमती 8
लाख रूपये को पकडा । आरोपियान देवीसिंह सिसोदिया पिता तेजसिंह उम्र 21 निवासी ग्राम अदवास तहसील सराडा थाना जावर
माईंस जिला उदयपुर राजस्थान व सरदार सिंह पिता केशर सिंह उम्र 35 निवासी ग्र सललाडा तहसील सराडा जिला उदयपुर
राजस्थान के कब्जे से 35 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 296 लीटर शराब जप्त किया जाकर, आरोपियो के विरूद्ध पृथक –पृथक अपराध क्रमांक 122/21 धारा 34(2) आबकारी
एक्ट व अपराध क्रमांक 123/21 धारा 34(2) आबकारी
एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में रात्रि गस्त के
कर्मचारियो के द्वारा आरोपियो के वाहन का पीछा करते हुए एक एस्टीम कार DL 9 CL 1996 व
एक डस्टर कार MH 12 GZ 6818 कुल कीमती 12 लाख रूपये व 48
पेटी अंग्रेजी शराब कुल 404 बल्क लीटर शराब कीमती
लगभग 4,39,000 /- रूपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई ।
कार्यवाही में हरियाणा से अहमदाबाद गुजरात शराब परिवहन करने वाले अंतर्राज्यीय
गिरोह के दो बदमाशो को पकडने में सफलता मिली है ।
No comments:
Post a Comment