Monday, March 1, 2021

· पुलिस थाना किशनगंज ने 02 नाबालिग बच्चियों को 24 घण्टे के भीतर किया दस्तयाब ।

 

·         वर्ष 2020-21 में कुल 26 बालिकाओ को दस्तयाब करने में हुई सफलता प्राप्त

 

·         दीगर प्रांत नदिया( पश्चिम बंगाल) , राजकोट( गुजरात), मोरबी (गुजरात) से 04 नाबालिग अपह्रताओ को भी किया बरामद

 

इंदौर दिनांक 01.03.2021- अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्याल भोपाल द्वारा गुम बालक बालिकाओ की दस्तायाबी संबंधित विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये गये थे जिसके पालन में पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र व उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा अधिक से अधिक गुम बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों को समुचित प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश

       पुलिस थाना किशनगंज पर फरियादियो के द्वारा अपनी बालिकाओ के अपह्रत होने की सूचना पर से अपराध क्रमांक 115/27.02.21 धारा 363 भादवि ( अपह्रता की उम्र 14 साल) व अपराध क्रमांक 121/28.02.21 धारा 363 भादवि ( अपह्रता की उम्र 13 साल  )  दर्ज किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

       थाना प्रभारी किशनगंज के निर्देशन में उनि. अनिला कैथवास व उनि. देवेन्द्र मिश्रा के द्वारा त्वरित  कार्यवाही  करते हुए संभावित स्थानो पर दबिश दी जाकर अपराध क्रमांक 115/21 धारा 363 भादवि को जिला इन्दौर व अपराध क्रमांक 121/21 धारा 363 भादवि की अपह्रता को जिला मोरबी (गुजरात) से अपहरण के 24 घण्टे के भीतर ही दोनो नाबलिग अपह्रता बच्चियो को दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनो के सुपुर्द  किया गया । 

                                                        

       इसी प्रकार वर्ष  2008 से 2021 तक के लंबित व्यपहरण के प्रकरणों में से वर्ष 2020-21 में  कुल 26 नाबालिग बालिकाओं को बरामद किया गया । जिसमे से दीगर राज्य के जिला नदिया ( पश्चिम बंगाल ) , जिला राजकोट ( गुजरात ) , जिला मोरबी (गुजरात ) से कुल 04 नाबालिग अपह्रताओं को बरमाद करने में सफलता मिली है ।

       अ.अ.पु.महू श्री विनोद शर्मा के मार्गदर्शन में अधि / कर्मचारियो के द्वारा अपनी व्यवसायिक दक्षता का प्रदर्शन करते हुए काफी मेहनत एवं लगन से कार्य किया गया, जिससे अपह्रता को दस्तयाब कर उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिणामतः आमजनो में पुलिस एवं कानून के प्रति विश्वास पैदा होकर पुलिस की छवि में सुधार हुआ ।

       उक्त कार्यवाही में निरी. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी किशनगंज , उनि. अनिला कैथवास , उनि देवेन्द्र मिश्रा व उनकी टीम की सराहनीय योगदान रहा है । जिन्हे पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चन्द जैन द्वारा पुरूस्कृत किया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment