Wednesday, July 12, 2017

क्राईम ब्रांच के एस.पी. का नाम लेकर लोगो से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा लोगों के साथ ठगी करने वाले बदमाशों की पहचान कर, ऐसे लोगों को पकडने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
            क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई की पुलिस अधीक्षक क्राइ्रम ब्राच इंदौर के नाम से कोई व्यक्ति लोगो को धमका रहा हैं। इस सूचना का सत्यापन क्राईम ब्रांच द्वारा किया गया तो पाया कि भारत यादव पिता बंलवत यादव निवासी अटल कालोनी जिला आगर नामक व्यक्ति ने एस.पी. क्राईम इंदौर के नाम से एक मेल आई.डी. superintendentofpolicespindore@gmail.com बनाई थी तथा अपने परिचित ईश्वर के नाम की मोबाईल सिम नं. 7354750267 को प्राप्त कर ट्रू कॅालर नामक सॉफ्‌टवेयर एप्‌लीकेशन पर एसपी इंदौर के नाम से डाल दिया था एवं आगर के कई लोगो को फोन पर धमका रहा था कि मैं क्राईम ब्रांच एसपी इंदौर बोल रहा हूँ और आपने पीएसीएल कम्पनी की साईट विजिट क्यों की है? यह कानूनी अपराध है और आपने यह अपराध किया है इसलिये मैं आपको गिरफ्‌तार करने के लिए आगर आ रहा हूँ। फोन पर ऐसी बातें बोलकर आरोपी भारत यादव गॉव के लोगों को धमका रहा था।
            पुलिस टीम द्वारा पतारसी के दौरान मोबाईल नम्बर 7354750267 के सिम धारक का नाम व पता अपराध शाखा द्वारा ज्ञात करने पर, वह ईश्वर सिंह जिला आगर के नाम पर  होना पाया गया। पूछताछ में आरोपी भारत यादव ने बताया कि ईश्वर सिंह के नाम के फर्जी हस्ताक्षर कर उसने किसी व्यक्ति से सिम प्राप्त की थी, तथा वह स्वयं को एसपी इंदौर क्राईम ब्रांच बताकर लोगो को धमका कर धोखाधडी कर रहा था।
भारत पिता बलवंत यादव निवासी 199 अटल कालोनी वार्ड नम्बर 16 आगर के विरुद्द अपराध धारा 419,420,467,468,471,201 भादवि. एवं 66 डी आईटी एक्ट का अपराध घटित किया जाना पाया जाने से भारत यादव को थाने लाकर पेश किया जाकर विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है।

भारत यादव आगर के ग्राम वडिया का रहने वाला है। आरोपी ने वैष्णव कालेज धरमपुरी मे वर्ष 2011 मे टेक्सटाईल इंजिनियरिंग मे प्रवेश लिया था लेकिन परीक्षा में पास ना हो पाने के कारण उसने कालेज छोड दिया था। आगर मे रहकर के पर्सनल नेटवर्किग का काम करने लगा। इसी दौरान भारत ने सेवन टेक्नॉलाजी नाम की कंपनी मे 5-6 लाख रुपये का इंनवेस्टमेंट किया था जो कंपनी आफिस बंद कर फरार हो गये, जिसकी कंप्लेंट भी आरोपी ने थाना तुकोगज पर दर्ज करना बताता है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया की आगर मालवा तथा शाजापुर क्षेत्र के 498 किसानो की जमीन फर्जी तरीके से पी.ए.सी.एल. कंपनी के नाम हो गई थी। आरोपी ने आगर के और अन्य परिवारों के लोगो की जमीनो का पता किया तो उनकी जमीन भी पी.ए.सी.एल. कंपनी की होना पता चला, चूॅकि इस कंपनी के विरुद्ध प्रकरण दिल्ली मे पंजीबद्ध होने पर इसके मालिक निर्मल सिंह भंगू को पकडा गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से लोढा कमेटी द्वारा जाँच कर निवेशकों का पैसा वापस किये जाने पर भी विचार किया जा रहा है। आरोपी द्वारा आगर मालवा के कृषको की जमीन को फर्जी तरीके से पी.ए.सी.एल. कंपनी के नाम परकराने वाली बात आरोपी द्वारा उजागर की गई है। यह बात छुपाकर रखने के लिये एस.पी. क्राईम इंदौर का नाम उपयोग किया गया। कंपनी के खिलाफ, शिकायत करने से वह भयभीत था इसलिये लोगों को डरा धमका रहा था, जिससे उसकी यह पहचान उजागर ना हो कि, शिकायत किस व्यक्ति ने की है? पूछताछ में आरोपी ने यह बताया कि उसके परिवार की 80 बीघा जमीन की रजिस्ट्र्‌ी, पीएसीएल कंपनी ने धोखे से करा ली थी जिसके संबंध में आरोपी ने गॉव के बाबूलाल यादव के साथ मिलकर आरएम लोढा समिति दिल्ली में शिकायत की थी। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी द्वारा और कहाँ कहाँ इस तरह के अपराध किये गये है इसकी भी जाँच की जा रही है।


चोरी के वाहन से चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकल एवं लूटी गयी चैन बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-विगत दिनो शहर में वाहन चोरी कर उक्त वाहनो का प्रयोग चैन स्नेचिंग में करने की घटनाए घटने पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इस प्रकार के संदिग्धों व अपराधियों पर कड़ी नजर रख, सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह व्दारा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र से विशेष टीमें बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरुकरण सिह व्दारा थाना प्रभारी पंढरीनाथ महेन्द्र सिह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया। इस दौरान पुलिस टीम को दिनांक 11.07.17 को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की एक बिना नम्बर की पल्सर गाड़ी पर दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बिना नम्बर पल्सर की घेराबंदी कर संदिग्ध 1. शाहरुख पिता आरीफ शेख उम्र 19 साल नि. सिलावटपुरा इन्दौर तथा 2. मोहम्मद आयाज पिता नियाज उम्र 18 साल नि. कागदीपुरा को दरगाह चौक के पास पकडा जिसको चैक करने पर वाहन के कोई कागज नही मिले, कडाई से पुछताछ पर स्वीकार किया कि उक्त वाहन थाना एम.आई.जी. क्षेत्र से चुराया है। आरोपियों ने पूछताछ में एक चैन लूटने की घटना भी भवानीपुर कालोनी से करीब 10 दिन पहले करना स्वीकार किया है तथा एक मोटर सायकल पंचकुइया मुक्तीधाम से भी चुराना कबूल किया है। पुलिस टीम द्वारा चोरी की उक्त दोनो मोटर सायकल पल्सर क्रं. MP-09/NY-2399 एवं पैशन क्रं. MP-13/NY-8453, तथा लूटी हुई चैन को आरोपियो से जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें आरोपियों से और भी मोटर सायकल तथा चैन बरामद होने की संभावना है।

उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि प्रेमसिह निंगवाल, प्रआर.2332 मुन्नालाल, आर. 832 लक्ष्मीकांत, आर. 855 मनोहर तथा आर.3194 दीपू यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 142 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 65 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 121, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 07 गैर जमानती, 25 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलतें हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-पुलिस थाना सयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी संवाद नगर पुल के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुए मिलें, सद्‌दाम पिता मों. शाबिर, रिजवान पिता रहमान खान और मो. जहीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400  रूपये नगदी व 52 ताश पत्तें बरामद किये गये।
                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाल्मिकी नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गली न. 7 भवानी नगर इंदौर निवासी जितेंद्र पिता राजाराम पांचाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपये कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, पटेल नगर खजराना इंदौर निवासी अम्बाराम और सेवाराम और 345 चमार मोहल्ला खजराना इन्दौर निवासी कलाबाई और सुरेश बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 06.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्द्रानगर मेंन रोड हनुमान मंदिर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, इन्द्रानगर मांगलिया इंदौर निवासी राजेन्द्र पिता राधेश्याम राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।



इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 77 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

22 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 121, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी तथा 96 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 12 जुलाई 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिमक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2017 का 06 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी व 96 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 03 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुविधी नगर चौराहे पर चाय की दुकान इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 9वी सुविधी नगर इन्दौर निवासी आशीष पिता अशोक वाघ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7 सट्‌टा पर्ची एक लीड पेन 4690 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 19.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगतसिंह चौराहा कोदरिया इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, श्रद्धा पैलेस कालोनी कोदरिया इन्दौर निवासी राजेश पिता राधेश्याम गोस्वामी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5 सट्‌टा पर्ची एक लीड पेन 1250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 22.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नार्थ कमाठीपुरा बक्षीबाग बावडी के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 97/2 नार्थ कमाठीपुरा इन्दौर निवासी हेमंत पिता नारायण गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा पर्ची एक लीड पेन 1100 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

                                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017- पुलिस थाना बडगोंदा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला गवली पलासिया और खागा कोद जिला फतेहपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, गवली पलासिया इंदौर निवासी शोभाराम पिता बाबु और खागा कोद जिला फतेहपुर निवासी राजु पिता अजय यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1175 रूपयें कीमत की 3 लीटर व 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओरगपुरा रोड मुरादपुरा इंदौर सें अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, औरंगपुरा निवासी दिनेद्गा पिता नानुराम धाकड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नई आबादी और ग्राम मांगलिया इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी पीलीया रोड़ हातोद निवासी विनोद पिता छोटेलाल और ग्राम मांगलिया हातोद निवासी सतोंष जायसवाल़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1050 रूपये कीमत की 39 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडोदियाखान सांवेर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडोंदियाखान निवासी अंतरसिंह पिता प्रतापसिंह राजपुत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017- पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2017 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी बिल्डींग के पास बस स्टेण्ड रोड मंहु इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, मकान न 10 मोहन नगर रतलाम थाना औद्योगिक क्षैत्र काल मुकाम मदिना नगर मैदान के पीछे लाई आजाद नगर इन्दौर निवासी वसीम पिता सलीम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।