Wednesday, July 12, 2017

चोरी के वाहन से चैन स्नेचिंग करने वाले दो आरोपी पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटर सायकल एवं लूटी गयी चैन बरामद


इन्दौर-दिनांक 12 जुलाई 2017-विगत दिनो शहर में वाहन चोरी कर उक्त वाहनो का प्रयोग चैन स्नेचिंग में करने की घटनाए घटने पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा इस प्रकार के संदिग्धों व अपराधियों पर कड़ी नजर रख, सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री धनंजय शाह व्दारा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये क्षेत्र से विशेष टीमें बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरुकरण सिह व्दारा थाना प्रभारी पंढरीनाथ महेन्द्र सिह भदौरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर इस दिशा में कार्यवाही हेतु लगाया गया। इस दौरान पुलिस टीम को दिनांक 11.07.17 को मुखबिर व्दारा सूचना मिलीं की एक बिना नम्बर की पल्सर गाड़ी पर दो संदिग्ध व्यक्ति घूम रहें है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त बिना नम्बर पल्सर की घेराबंदी कर संदिग्ध 1. शाहरुख पिता आरीफ शेख उम्र 19 साल नि. सिलावटपुरा इन्दौर तथा 2. मोहम्मद आयाज पिता नियाज उम्र 18 साल नि. कागदीपुरा को दरगाह चौक के पास पकडा जिसको चैक करने पर वाहन के कोई कागज नही मिले, कडाई से पुछताछ पर स्वीकार किया कि उक्त वाहन थाना एम.आई.जी. क्षेत्र से चुराया है। आरोपियों ने पूछताछ में एक चैन लूटने की घटना भी भवानीपुर कालोनी से करीब 10 दिन पहले करना स्वीकार किया है तथा एक मोटर सायकल पंचकुइया मुक्तीधाम से भी चुराना कबूल किया है। पुलिस टीम द्वारा चोरी की उक्त दोनो मोटर सायकल पल्सर क्रं. MP-09/NY-2399 एवं पैशन क्रं. MP-13/NY-8453, तथा लूटी हुई चैन को आरोपियो से जप्त की गयी है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसमें आरोपियों से और भी मोटर सायकल तथा चैन बरामद होने की संभावना है।

उक्त आरोपियों को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ श्री महेन्द्र सिंह भदौरिया, सउनि प्रेमसिह निंगवाल, प्रआर.2332 मुन्नालाल, आर. 832 लक्ष्मीकांत, आर. 855 मनोहर तथा आर.3194 दीपू यादव की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment