Monday, July 25, 2016

पुलिस थाना आजाद नगर का शातिर बदमाश, शाहिद नाइट्रा राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा थाना क्षेत्र के शातिर बदमाश शाहिद उर्फ शाहिद नाईट्रा पिता अब्दुल सत्तार (20) निवासी गली नं. 4 फिरदौरस नगर, आजाद नगर इन्दौर को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पकड़ा गया है। 
आरोपी शाहिद नाइट्रा थाना आजाद नगर क्षेत्र का शातिर बदमाश होकर, नशा करके मारपीट करने व चाकूबाजी करने का आदि था। आरोपी के विरूध्द थाना आजाद नगर क्षेत्र में मारपीट, अवैध हथियार रखने, चाकूबाजी आदि के कई अपराध पंजीबध्द, होकर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारणउपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी शाहिद नाइट्रा को पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्‌तार किया गया है, जिसे वैधानिक कार्यवाही कर, केन्द्रीय जेल भोपाल गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि एस.एस. चौहान तथा प्रआर. प्रवेश की सराहनीय भूमिका रही।









महिला के नाम की नकली फेसबुक आईडी बनाकर, लड़कियों को परेशान करने वाला, मनचला वी केयर फोर यू की गिरफ्त में


इन्दौर 25 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा महिला के नाम की नकली फेसबुक आईडी बनाकर, लड़कियो से दोस्ती कर, उन्हे परेद्गाान करने वाले मनचले युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरे मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार-बार व्हाट्‌सएप पर अश्लील मैसेज व फोटो भेजकर, परेशान कर रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, अनावेदक धर्मेन्द्र पिता दामोदर पंवार (30) निवासी 88 द्वारिकापुरी इंदौर को पकड़ा गया। अनावेदक प्रायवेट कंपनी में अकाउंट का काम करता है, आरोपी धर्मेन्द्र द्वारा फेसबुक पर प्रज्ञा गुप्ता महिला के नाम से नकली आईडी बनाकर के कम उम्र की लड़कियों को फेसबुक पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजता था और दोस्ती के बाद उनका मोबाईल नम्बर लेकर, अज्ञातनम्बरों से उन्हे अश्लील मैसेज व बातें कर परेशान करता था। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को पकड़कर, पुलिस थाना अन्नपूर्णा के सुपुर्द किया गया है, जिस पर आरोपी धर्मेन्द्र के विरूद्ध अप. कं. 287 /16 धारा  509,507 भादवि का पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे मान. न्यायालय पेश किया जायेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वी केयर फोर यू टीम की सराहनीय भूमिका रही।




एक शातिर नकबजन, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात सहित 1.5 लाख का माल बरामद


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों पर कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा एक शातिर नकबजन को डेढ़ लाख के माल मश्रुका के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना परदेशीपुराक्षेत्रान्तर्गत फरियादी महेश वर्मा ने दिनांक 23.04.16 को थाना आकर रिपोर्ट की कि, वह अपने परिवार सहित दिनांक 17.04.16 को घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ में शादी में शामिल होने के लिये गये थे, इसी बीच उनके घर में घुसकर कोई अज्ञात चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात, एक सेमसंग का मोबाईल तथा एक सेमसंग का एलईडी मानिटर चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा अप. क्रं 235/16 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
                उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान चोरी गये मोबाईल के संबंध में जानकारी निकाली तो वह रतलाम जिले में चलना पाया गया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पतारसी करते हुए, कमल वर्मा पिता मांगीलाल वर्मा (24) निवासी जवाहर नगर पी एण्ड टी कालोनी रतलाम द्वारा उक्त चोरी की घटना कारित की गई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात व सेमसंग एलईडी मानिटर सहित करीब डेढ़ लाख का माल मश्रुका बरामद किया गया है। उक्त आरोपी कमल जिला रतलाम का शातिरनकबजन होकर, इसके विरूद्ध चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
                उक्त शातिर नकबजन को पकडने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री एस.के. दास नेतृत्व में उनि रेखा चौधरी, आर. 2681 शैलेन्द्र, आर 3720 जितेन्द्र, तथा महिला सैनिक निशा की सराहनीय भूमिका रही।





प्लाट दिलाने के नाम पर, रूपयें एठकर धोखा धड़ी करने वाला आरोपी, पुलिस थाना लसूडिया द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा प्लाट दिलाने के नाम पर, रूपयें एठकर धोखा धड़ी करने वाला आरोपी को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
फरियादिया लता चौहान पति स्व. मोहनसिंह चौहान (50) निवासी स्कीम नं. 134 इन्दौर ने दिनांक 14.06.16 को पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह को जनसुनवाई मे शिकायत की थी कि, दीपक उर्फ आलोक श्रीवास पिता रामचन्द्र श्रीवास निवासी  पानी की टंकी के नीचे गाँधी हाल थाना एम. जी.रोड़ इन्दौर ने प्लाट दिलवाने के नाम पर पांच लाख पैंसठ हजार रू ले लियेहै और प्लाट नही दिलवा रहा है और न ही पैसे दे रहा है, फरियादिया लता चौहान ने बताया कि वह विधवा है और अपना मकान बैच कर प्लाट खरीदने के लिये आरोपी को पैसे दिये थे, लेकिन वह धोखधड़ी कर रहा है। उक्त शिकायत पर पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण में जांच कर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा प्रकरण की जांच करने पर शिकायत सही पाई गई तथा पाया गया कि आरोपी दीपक ने फरियादिया श्रीममति लता चौहान को प्लाट दिलाने हेतु, देवास नाका के आस पास एवं तुलसी नगर में प्लाट दिखाये और 5 लाख 65 हजार रूपये लेकर कंही कोई प्लाट नही दिया तथा धोखाधड़ी की जिसमे कई बार फरियादिया ने प्लाट अथवा दी गई राशि की मांग की किन्तु आरोपी दीपक उसे लगातार घूमाता रहा। जांच पर से पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा अप. क्रं. 580/16 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी दीपक को आज दिनांक 25.7.16 को गिरफ्तार किया गया है जिसे कल दिनांक 26.7.16 को माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शनमें थाना प्रभारी लसूड़िया श्री आर.डी.कानवा व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 25 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 16 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 जुलाई 2016 को 08 गिरफ्तारी तथा 56 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सबनीस बाग खो-खो मैदान के पास लक्की वान्उर्स बाउन्ड्री के बाहर, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 50 सबनीस बाग इंदौर निवासी निर्मल पिता गजानंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपये कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 25 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों केविरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 06 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 02 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें, 11 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 21.05 बजे,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 452 के सामने ओटला बालदा कॉलोनी, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, चंदन पिता शंकर गोयल, सागर पिता सुनील मौर्य, योगेश पिता मोहन सिंह, रोहित पिता बालकिशन भावे, सोनू पिता मुकेश कोटिया, अंकित पिता गणेश तथा राहुल पिता अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1315 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।     
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 16.20 बजे, रेल्वे कॉलोनी राजेश्वर ग्राउण्ड के पास महू, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिलें, राहुल पिता मुकेश कदम, अक्षय उर्फ गोलू पिता जगदीश तथा श्रीकांत पिता अशोक पाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 जुलाई 2016-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एरोड्रम थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर सेअवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली, 1//25 गंगा नगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी मुकेश पिता बाबूलाल तथा सोमनााथ की नई चाल इंदौर निवासी जगदीश पिता रतन लाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 27 हजार रूपये कीमत की 11 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 20.30 बजे, अर्जुनपुरा मल्टी के सामने सिटी बस स्टॉप के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 31/1 कुमावत इंदौर निवासी अशीष पिता गोपाल कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपये कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 12.40 बजे, लालबाग लाईन रेलवे पटरी के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 07 जे पंचशील नगर इंदौर निवासी भारत पिता रंगीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को, हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पप्पू पिता प्रकाश बालाई तथा नीरज पिता उदयभान सिंहजौदान, राजकुमार पिता रमेश चमार व तारासिंह पिता सुमन सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपये कीमत की 79 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को, खुडैल थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, रवि सिंह पिता बीरबल सिंह, रणजीत सिंह लाखन पिता फूलसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल  क्वाटर अवैध 24 बोतल अवैध बियर एवं 51 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को महू थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, अजहर उर्फ अज्जु पिता रहीश, राजू पिता शिकारी, राजू पिता सुनील तायडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 200 रूपये कीमत की 223 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 जुलाई 2016 को 20.00 बजे, गुरान आम रोड सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, गुरान निवासी माधव सिंह पिता हरिंिसह तथा गुरान निवासी आनंदीलाल पिता रामलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिसद्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।