Tuesday, March 31, 2015

सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो को दी गई भावभीनी विदाई



इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक 31.03.2015 को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रामजी श्रीवास्तव साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
       समारोह में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो उप निरीक्षक हीरालाल चौधरी-थाना पलासिया, उप निरीक्षक श्रीधर शुक्ला-थाना एमआईजी, प्रआर. 674 बिहारीलाल-यातायात पूर्व, प्रआर. 1789 लालजीतसिंह-थाना महूं तथा आरक्षक 1569 हरिसेवक-डीआरपी लाईन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा इस अवसर पर इन्हे कार्यमुक्त प्रमाण पत्र एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सहयोगियों ने उन्हे उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, जीवन की आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय विदाई दी।

02 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसेआदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

33 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 294 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मार्च को 33 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 294 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को हुकुमचंद मिल परिसर राजकुमार सब्जी मण्डी के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, कुंजीलाल, मस्तान, शंकर, दिलीप तथा कृष्णा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 मार्च 2015-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राजकुमार सब्जी मण्डी शिवाजी नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, फिरोज गांधी नगर निवासी आशीष पॉल पिता दिलीप पॉल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 30 मार्च 2015 को ग्राम ग्वालू एवं ग्राम जोशीगुराड़िया से अवैध शराब बेचते मिलें, ग्राम राजपुरा निवासी-हरिसिंह पिता पैमाजी तथा ग्राम जोशीगुराड़िया निवासी-बद्रीलाल पिता किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 30, 2015

07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 87 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 मार्च को 16 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 87 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2015 को 20.30 बजे, धर्मेन्द्र किराना के पीछे डायमंड पैलेस से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जफर, टीपू, वसीम तथा फिरोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदीतथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2015 को हाथीपाला रोड़ राम मंदिर के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें हेमंत, मुन्ना उर्फ अशोक, विजय तथा गणेश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1070 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 29 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, तलाईनाका भूरू ढाबे के पास सिमरोल से अवैध शराब बेचते मिलें, तलाईनाका सिमरोल में रहने वाले नर्मदा प्रसाद पिता शिवलाल तथा फूलवंती बाई पति गोवर्धन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 मार्च 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वाराकल दिनांक 29 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बैंक ऑफ इण्डिया के पीछे हरिजन मोहल्ल सिमरोल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सिमरोल निवासी यशवंतराव पिता मार्तण्डराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, March 29, 2015

07 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 124 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मार्च को 25 स्थायी, 12 गिरफ्तारी तथा 124 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को ग्राम नगर निगम झोनल कार्यालय त्रगुणी मंदिर के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सी.पी. शेखर नगर में रहने वाले विजय पिता गजानंदतायडे तथा दीपक पिता राजू वानखेड़े को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 मार्च 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 28 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम ग्वालू एवं ग्राम जोशीगुराड़िया से अवैध शराब बेचते मिलें, ग्राम ग्वालू निवासी-द्गयामलाल पिता रघुनाथ राठौर तथा ग्राम जोशीगुराड़िया भील मोहल्ला में रहने वाली गजरीबाई पति मुन्नालाल भील एवं कलाबाई पति लक्ष्मीनारायण भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 12 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, March 28, 2015

इंजिनियरिंग के छात्रो को करवाया यातायात नियमों का ज्ञान

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा SAATH- CDGI सामाजिक गतिविधी क्लब के बैनर तले चमेली देवी शिक्षण संस्थानो के समूह में एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी ने इंजिनियरिंग कॉलेज के छात्रो को संबोधित किया व पुलिस विभाग की अपनी जिम्मेदारियों, कामकाज और सीमाओं के सबंध में विस्तार पूर्वक बताया। सुश्री अजंना तिवारी ने उपस्थित जन समुदाय को बहुत ही प्रभावी ढंग से सड़क दुर्घटनाओं के आकाड़ो की विस्तृत जानकारी दी, यातायात नियमों के बारें में छात्रो के सवालों के जवाब एक दिलचस्प प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के तहत दिये गये।
    कार्यक्रम की शुरूआत में अति. पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री अंजना तिवारी का स्वागत संस्थान के डीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में SAATH- CDGI सामाजिक संस्था के प्रभारी प्रो. अरविंद श्रीमाली, संस्थान के प्रबंधन, प्रशासनिक व इंजिनियरिंग प्रमुखों के साथ बड़ी संखया में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सुश्री तिवरी ने पुलिस मुखयालय में नई यातायात नियंत्रण प्रणाली का अध्ययनकरने के लिये संस्थान के छात्रो की टीमों को आमंत्रित किया।
   

05 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

48 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 233 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च को 48 स्थायी, 50 गिरफ्तारी तथा 233 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को बाजार चौक दतौंदा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं केरहने वाले राजेश पिता भेरूजी कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को लाबरिया भेरू मंदिर के पास धार रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आलापुरा जूनी इंदौर निवासी आनंद पिता मदनलाल कुशवाह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 165 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 28 मार्च 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 51/1 पानीसपागा भाट मोहल्ला इंदौर  से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले संजय पिता नंदकिशोर खिंचीं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 320 क्वाटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को नूरानी मस्जिद के सामने सांवेर से अवैध शराब बेचते मिलें, सुतार गली हातोद निवासी राहुल पिता गिरधारी को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को ग्राम गुंजारा से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले रूपसिंह पिता देवीसिंह दावड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2015 को जगजीवनराम नगर से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले कमलेश पिता तुलसीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब, जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, March 27, 2015

वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान सट्‌टा खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को ग्राम लिम्बोदी स्थित श्रीकृष्ण एवेन्यू मथुरा महल फ्‌लेट क्रं जी-1 से आस्टे्रलिया-भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के दौरान हारजीत का सट्‌टा लगाते मिले राजेश पिता प्रहलाद, गुरमित पिता गुरवचन, विक्रम पिता पंचमसिंह, अशोक पिता नंदकिशोर राठौर तथा राकेद्गा पिता उदयसिंहसभी निवासी धार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9660 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये । पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
       इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर शिवकांत दुबे के नेतृत्व में उनि हरनाथ सिंह, उनि श्रीकृष्ण यादव, प्रआर. 1702 जबरसिंह, आर. 2763 संजय देशला, आर. 930 किर्तीराम रावत, तथा आर. 3226 विजेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को बाबू उर्फ सुरेश उर्फ टैंकर के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी बाबू उर्फ सुरेद्गा उर्फ टैंकर पिता बद्रीलाल माली निवासी 314 गुरूशंकर नगर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी बाबू उर्फ सुरेश उर्फ टैंकर को 26 मार्च 2015 को 11.30 बजे, सांई बाबा नगर चौराहे के पास से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

124 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 227 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 मार्च को 124 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 227 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को ग्राम फुलान माता मंदिर के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले लाखन बागरी, अशोक बागरी, राधेश्याम बागरी, विष्णु बागरी, बाबू बागरी तथा लखन बागरी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जगजीवनराम नगर से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं रहने वाले अन्नू पिता श्यामलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब, जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 मार्च 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 26 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, निरंजनपुर चौराहा देवास नाका से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले एएस-3 स्कीम नं. 78 निवासी लोकेन्द्र पिता गंगाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, March 26, 2015

01 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

49 स्थायी, 64 गिरफ्तारी तथा 215 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च को 49 स्थायी, 64 गिरफ्तारी तथा 215 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2015 को एमवायएच टेम्पा स्टेण्ड से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें उमेश पिता सुरेश तथा इरफान पिता तूराफ खान कोपकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रूस्तम का बगीचा एवं नेहरू नगर रोड़ नं.6 से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें रूस्तम का बगीचा निवासी-हीरालाल उर्फ लाल पिता गुरूदयाल तथा सोमनाथ की नई चाल निवासी-बाबू पिता चैनसिंह वर्मा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2015 को   18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, आकाश नगर गोंदवले धाम से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सुरेश पिता विश्राम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2015 को बाम्बे हॉस्पिटल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चिकित्सक नगर झोपड़पट्‌टी निवासी राजू पिता जगन चौहान को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खंजर जप्त किया गया।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2015 को चिड़ियाघर के सामने आजाद नगर रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गीता नगर चंदन नगर निवासी रफीक पिता हुसैन खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, March 25, 2015

09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

41 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 258 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मार्च को 41 स्थायी, 68 गिरफ्तारी तथा 258 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2015 को थाना क्षेत्रान्तर्गत निरंजनपुर चौराहा देवास नाका कलाली के पास एवं खालसा चौक चौराहा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें करतारसिंह, विकास,रामचंद्र, भूपेन्द्रसिंह, माखनसिंह तथा गब्बरसिंह को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3440 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2015 को सब्जी मण्डी गेट नं.1 के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें चन्द्रभागा जूनी इन्दौर निवासी शेखर पिता देवा गुरोले को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 103 लाबरिया भेरू झोपड़पट्‌टी से अवैध शराब ले बेचते मिलें, यहीं रहने वाले हिम्मत पिता रज्जूलाल कंजर तथा कविता पिता रज्जूलाल कंजर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 400 क्वाटर अवैध शराब, मय अवैध शराब बिक्री के 36590 रूपयें के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 243 मार्च 2015 को ग्राम बुरानाखेड़ी नदी चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहींके रहने वाले बद्रीलाल पिता काशीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2015-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम अजनोद तिराहा सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले समंदर पिता उमराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2015 को 20.00 बजे, बंधन गार्डन के पास लवकुश आवास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मां शारदा नगर निवासी तरूण पिता सुनिल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, March 24, 2015

01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

47 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 240 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च को 47 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 240 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 15 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, थाना क्षेत्रान्तर्गत नगर निगम झोन विजय नगर चौराहा एवं एमआर-10 रोड़ दरगाह के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें पटेल बाग भूसामण्डी निवासी-गुड्‌डू उर्फ असलम पिता गफूर खां, अग्रवाल नगर निवासी-मनोज पिता भोलाराम, बाबा पब्लिक स्कूल अनिल नगर निवासी-बंशीलाल पिता बुद्धालाल जाटव तथा मालवीय नगर निवासी-हरिराम पिता लटूरचंद्र अहिरवार को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 00.30 बजे, हनुमान मंदिर के पास जंगमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, बबलू, जितेन्द्र, संतोष तथा विजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3490 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 23.00 बजे, रूस्तम का बगीचा मंदिर के पीछे वाली गली से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोलू, सोनू, रजनीश, किशोर, मनीष तथा हेमंत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हाथीपाला चौराहा इंदौर से मोटर साइकल क्रं एमपी-09 एनक्यू-0733 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, बाराभाई थाना छत्रीपुरा निवासी अर्जुन पिता सुभाष जादम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब, मय वाहन के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को 18.05 बजे, तलाई नाका सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिली, यहीं की रहने वाली कांताबाई पति परसराम लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2015-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नीम चौक शीतला माता मंदिर ग्राम चित्तौड़ा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले गजराज सिंह पिता भीमसिंह कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 23, 2015

बहुचर्चित बोहरा समाज के व्यापारी की सुपारी लेकर हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बेटा ही निकला साजिशकर्ता

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-पुलिस महानिरीक्षक श्री विपिन माहेश्वरी, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान द्वारा इन्दौर शहर में सुपारी किलिंग की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय अपराध श्री दिलीप सोनी एवं विनय प्रकाश पांॅल को निर्देशित किया। जिस पर अपराध शाखा की टीम को गठित किया गया। थाना जूनी इन्दौर के अप क्र 120/15 धारा 307, 34, भादवि. में मजरु खुजेमा पिता दाउद निवासी 19 सैफी नगर जिसकी एलीगेट फोम एण्ड फर्नीचर की 19 स्नेह नगर सपना संगीता मैन रोड स्थित फर्म है। जिसे अज्ञात 3 मोटरसाइकिल सवार द्वारा सिर में गोली मारकर हत्या का प्रयास किया। 
          पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री आबिद खान की टीम के साथ अपराध शाखा ने बारीकी से जांच की गई तो पाया कि मजरु खुजेमा का लड़का अदनान से पैसों के लेन देन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मजरु खुजेमा द्वारा अपने पुत्र अदनाान को 3 वर्ष पूर्व अपने घर से निकाल दिया था। अदनान ने अलीअसगर नामक दोस्त के साथ सेंसेक्स का बिजनेस चालू किया बिजनेस में करोड़ो रुपए का घाटा हो गया था। इसी समय अदनान ने प्रेम विवाह किया जो उसके पिता खुजेमा को स्वीकार नहीं था। अदनान अपनी पत्नी से बेहद प्रेम करता है। पैसे के लेन देन के विवाद में खुजेमा द्वारा अदनान की पत्नी के साथ गाली गलोच की थी। यह बात अदनान के दिल में घर कर गई। यह बात अदनान ने अपने पार्टनर अली असगर को बताई, तब दोनो ने मिलकर प्लान बनाया कि खुजेमा की क्यों न हत्या करवा दी जाये, जिससे पत्नी का बदला भी चुक चायेगा और प्रापर्टी से कर्जा भी निबट जायेगा। तब सुरेश यादव व अली असगर ने अदनान को बताया पिपली बाजार में सोनू पहलबान ऐसा काम करते है। तब अदनान और सुरेश, सोनू से मिले व प्रापर्टी की बातचीत हुई। इसी दौरान विशाल उर्फ सोनू से पिता की हत्या की 25 लाख रु में सुपारी दी जिसमें 4 लाख रु नगद दिए व अली असगर ने पार्टनरशिप के 8 लाख रु नगद सोनू को दिए व हार्ले डेविसन मोटरसाइकिल कीमत 4 लाख रु की विद्गााल उर्फ सोनू को दी। विद्गााल उर्फ सोनू ने राजू दूध वाले को जो पूर्व में मेंटेक्स गोली बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी उसमें पार्टनर था। राजू दूधवाला आपरााधिक प्रवृत्ति का है। सोनू ने राजू को 1 लाख 20 हजार रु व 2 एलसीडी बड़ी देकर हत्या की जिम्मेदारी सोंपी गई। राजू ने कुखयात बदमाद्गा मोंटी पुरी को हत्या की जिम्मेदारी दी। जब राजू, सोनू और मोटीं अपने 2 शूटरों को लेकर मोटरसाइकिलों से हत्या को अंजाम देने के लिए अदनान द्वारा अपने पिता की फोटो जिस पर पीछे पूर्ण पता लिखकर दुकान और घर का पता बताकर घटना को अंजाम देने के लिए भेजा। इस बीच चाल चल कर सोनू के कहने पर मुनीम सुरेश यादव ने अदनान को बताया कि निमरानी गांव मे ंएक बाबा मूठ के द्वारा तथा शूटरों के द्वारा हत्या करवाता है। तब अदनान, सुरेश यादव को साथ लेकर अपनी एक्सयूवी गाड़ी से निमरानी गए, जहां बाबा से मिलकर अपने पिता की हत्या के बारे में बाबा को बताया। तब बाबा ने इदरीश पिता सलीम खां निवासी सिंधी मोहल्ला धरमपुरी जिला धार का पता दिया तथा इदरीश का मोबाइल नं 9993277469 देकर कहा ये तुम्हारा काम कर देगें। तब अदनान ने इदरीश से सम्पर्क कर अपनें पिता खुजेमा की 5 लाख में हत्या करने की सुपारी दी। जिसमें 30 हजार रु इदरीश को दिए, तबइदरीश ने अपने साथी सहनबाज पिता मुहम्मद शिराज  निवासीचंदन नगर, अब्दुल मनान पिता अब्दुल रज्जाक निवासी गंगा नगर तथा मुहम्मद आसिफ पिता अब्दुल अजीज निवासी सिग्नल बिहार महू के साथ अदनान द्वारा दी गई पिता की फोटो जिस पर पीछे पूर्ण पता लिखकर दुकान और घर का पता बताया। जिस पर इदरीश ने अपने साथियों के साथ खुजेमा की मोटरसाइकिलों से रैकी की तथा काम नही ंहो पाने पर इदरीश ने कहा कि बिना 4 पहिए की गाड़ी के रैकी नहीं हो पायेगी। तब अदनान ने नौलखा कार बाजार से 1 कार अल्टो इदरीश को दिलबाई, 35 हजार नगद दिए शेष राशि काम होने के बाद देने को कहा। इसी दौरान कर्ज लिए व्यक्तियों के पटठों द्वारा परेद्गाान किया जाने लगा तो अदनान ने इदरीश से कहा मुझे सुरक्षा के लिए पिस्टल दिलवाओ तब इदरीश ने प्रताप सिकलीगर से 1 पिस्टल एवं 23 कारतूस  15 हजार रुपए में खरीदकर 50 हजार रुपए में अदानान को दिए। इस प्रकार सोनू की चाल सफल होती दिखी अर्थात इदरीश की आड़ में खुद खुजेमा का विकेट गिराता तथा फसता इदरीश। इस बात की जानकारी अदनान को हुई इससे वह और खुश हुआ की दो पार्टी के लगने से काम पूरा होने की गारन्टी हो गई। 20 मार्च को सुरेश यादव दुकान से तथा अली असगर दुकान के सामने खड़े होकर लोकेशन दे रहा था। सोनू एवं राजू टावर चौराहे  से मजरु खुजेमा की लोकेशन मोंटी पुरी एवं सूटरों को पल पल की लोकेशन बता रहा था । तब इनकी सूचना पर  20 मार्च 2015 को दिन शुक्रबार को घटना स्थल पर शूटरों ने खुजेमा को गोली मारकर घायल कर,  घटना को प्री प्लान तरीके से अंजाम दिया गया।
        मुखबिर की सूचना पुलिस महानिरीक्षक विपिन माहेश्वरी को मिली, जिस पर पूरी टीम द्वारा कड़ी मेहनत और लगन के साथ अदनान, इदरीश ,शहनबाज, मो आसिफ, अब्दुल मननान व विशlल उर्फ सोनू को पकड़ कर पिस्टल कारतूस जब्त कर वैधानिक कार्यवाही हेतू जूनी इन्दौर के सुपुर्द किया गया। फरार आरोपी अली असगर, राजू दूध वाला, मोंटी और उनके शूटरों की तलाश की जा रही है। राजू दूध वाला व इदरीश के विरुद्व कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है तथा मोंटी पुरी कुखयात सूची बद्व बदमाश होकर दर्जनों प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है।
        इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सीएसपी जूनी इंदौर शद्गिाकान्त  के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर पवन सिंघल, के साथ अपराध शाखा के उनि अशोक सिंह  चौहान, सउनिनाथूराम दुबे, प्रआर. चंदर सिंह, रणबीर सिंह, ओमनाराण शुक्ला, आर अजीत यादव तथा हृदेश शर्मा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

5 हजार का फरार ईनामी अवैध हथियार बनाने वाला बदमाश हथियार सहित पकड़ाया

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा ऐसे अपराधी जो अवैध हथियारों का निर्माण कर शहर में गंभीर अपराध घटित करने वाले अपराधियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराते है, उन आरोपियों की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय अपराध श्री दिलीप सोनी एवं विनय प्रकाश पांॅल को निर्देशित किया था। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वय अपराध द्वारा उप निरीक्षक भूपेन्द्र आर्मो एवं सउनि ओमप्रकाश तिवारी एवं उनकी टीम को लगाया गया। टीम को थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 03/15 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के फरार 5 हजार रूपये का ईनामी आरोपी एवं अवैध हथियार बनाने वाले प्रतापसिंह पिता बहादुर सिंह सिकलीकर के संबध में सूचना मिली। इस सूचना पर टीम द्वारा प्रतापसिंह पिता बहादुर सिंह सिकलीकर निवासी धानी गुजरी जिला धार को मुखबिर केबताये अनुसार पकड़ा जिसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल, 1 देशी रिवाल्वर तथा 2 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। आरोपी प्रतापसिंह सिकलीकर द्वारा अवैध हथियार बनाकर कई बड़े अपराधियों को बेचे गये है जिनके द्वारा कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
          आरोपी से पूछताछ में मालूम हुआ कि हाल ही में थाना जूनी इंदौर के अपराध क्रमांक 120/15 में आरोपी इदरीस द्वारा भी हथियार प्रतापसिंह से ही खरीदा गया था। आरोपी प्रतापसिंह थाना पीथमपुर जिला धार के धारा 307 एवं 302 के अपराधों में आरोपी है एवं धामनोद जिला धार, तथा इंदौर जिले के कई थानों में इसके विरूद्व अपराध पंजीबद्व है ।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के उनि भूपेन्द्र आर्मो, सउनि उमाशंकर यादव, भारतसिंह यादव, ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर. विजयसिंह चौहान, आरक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, महेन्द्रसिंह का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।

01 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

44 स्थायी, 19 गिरफ्तारी तथा 141 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 मार्च को 44 स्थायी, 19 गिरफ्तारी तथा 141 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2015 को 20.30 बजे, उर्दू स्कूल मैदान नयापीठा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.शादाब, आमिर, शाबुद्‌दीन, मो.इशाक, मो.सन्जू तथाअलीरजा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर  कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पीते 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-पुलिस थाना एमआईजी  द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2015 को  एबी रोड़ एलआईजी वाईन शॉप के सामने से आम रोड़ पर अवैध रूप से शराब पीते मिलें, कन्हैया पिता मनीराम, भानसिंह पिता सिद्धाजी, शेरू पिता तेजाजी तथा शेखर पिता गोविंद यादव को पकडा गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शिवमंदिर के पास शुक्ला नगर चौक से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, श्यामाचरण शुक्ला नगर निवासी राजा उर्फ राजकुमार पिता राधेश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 मार्च 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2015 को  18.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राऊ बस स्टाप से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नेहरू नगर राऊ निवासी जितेन्द्र पिजा प्रहलाद ढोली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 मार्च 2015 को बाणगंगा नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मुखर्जी नगर निवासी सागर पिता रामचंद्र कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, March 22, 2015

राज्य स्तरीय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 का प्रथम बार विजेता बना पश्चिम झोन

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-राज्य स्तरीय पुलिस खेलकूद के अन्तर्गत प्रति वर्ष होने वाले राज्य स्तरीय वार्षिक क्रिकेट प्रतियोगिता 2015 का खिताब इस बार उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिम झोन द्वारा जीता गया।
         श्री संजू कामले, निरीक्षक इन्दौर की कप्तानी में पश्चिम झोन के अन्तर्गत आने वाले इन्दौर झोन व उज्जैन झोन के जिलों की पुलिस, नारकोटिक्स, पीटीएस व जीआरपी के कर्मचारियों में से चयनित अंगद, नितिन, संदीप, रोहित, तिलेश्वर, रायकुमार, योगेश, आशीष, अनिल तथा नितेश की टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुलिस मुखयालय झोन भोपल की टीम को हरा कर, प्रथम बार इस प्रतियोगिता का ताज पश्चिम झोन के नाम किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बेस्टमेन-संजू कामले व बेस्ट बॉलर-अनिल सोलंकी का खिताब भी इसी झोन के खिलाड़ियो को मिला तथा फायनल मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी इसी टीम के खिलाड़ी नितेश को मिला। टीम की इस सफलता में श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर के नेतृत्व वमार्गदर्शन के साथ-साथ इस टीम के कोच प्रमोद पाण्डे का भी विशेष योगदान रहा।


जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को विजेन्द्र उर्फ बिट्‌टू उर्फ विजय के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी विजेन्द्र उर्फ बिट्‌टू उर्फ विजय  पिता नरेन्द्र ठाकुर निवासी 150 सांई बाबा नगर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी विजेन्द्र उर्फ बिट्‌टू उर्फ विजय को 21 मार्च 2015 को 19.45 बजे, सांई बाबा नगर चौराहे के पास से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

01 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-इन्दौरपुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

40 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 127 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मार्च को 40 स्थायी, 15 गिरफ्तारी तथा 127 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 11 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, अग्रवाल शोरूम के सामने खजराना एव महक वाटिका के पास खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बी सेक्टर कृष्णबाग कालोनी निवासी-राहुल पिता भगवान खरे, श्रर्वण बागकालोनी खजराना निवासी-मुकेद्गा पिता कुंवरजी तथा मुमताज बाग कालोनी खजराना निवासी-सुरेश पिता दशरथ को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3170 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को बाबा किराना के पास भागीरथपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, गणेश, पप्पू उर्फ महेन्द्र, विनोद तथा नन्दू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2700 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को जबरन कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रजंीत, राहुल, मुकेश तथा चिंटू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मार्च 2015-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को 18.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हिन्द रतन ट्रांसपोर्ट के सामने लोहामंडी से अवैधशराब ले जाते/बेचते मिलें, मयूर नगर मूसाखेड़ी निवासी पप्पू पिता प्रताप पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5760 रूपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 21 मार्च 2015 को ग्वालू फाटा इन्दौर खण्डवा रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, ग्राम ग्वालू निवासी पेथा पिता बाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, March 21, 2015

02 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

32 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 233 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 मार्च को 32 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 233 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे/जुऍं की गतिविधियों में लिप्त मिलें 13 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को  15.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, महक वाटिका के सामने एमआर 10 रोड़ खजराना से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें देवकी नगर खजराना निवासी-किशोर पिता गोपाल नायक तथा कृष्णबाग कालोनी जसपाल ढाबे के पीछे रहने वाले किशोर पिता मांगीलाल चौहान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6030 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को पिपल्या कुमार चौराहा एवं निरंजनपुर चौराहा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बापू गांधी नगर में रहने वाले मुकेश पिता छोटेलाल कुशवाह तथा दिनेश पिता बाबूलाल अष्टोदिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3550 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 19.35 बजे, अमर टेकरी नाले के पास से ताश  पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें आकाश, अनिल मराठा, रमेद्गा, लखन तथा अनिल पिता सीताराम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 870 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को एचपी गैस गोडाउन निकुंज होटल के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष, शंकर तथा सुभाष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथाताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 मार्च 2015-पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, राधागोविन्द का बगीचा से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले विजय पिता संतोष गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5400 रूपयें कीमत की 12 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 12.25 बजे, उमरिया कालोनी पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, संजय गांधी कालोनी निवासी शुभम पिता बाबूलाल धानक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुपर कॉरीडोर चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम लिम्बोदा थाना हातोद निवासी रामकरण पिता राजाराम कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त की गयी।
        पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 20 मार्च 2015 को 01.20 बजे, नवलखा चौराहा के पास मामा रेस्टोरेंट से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अभिनव नगर चितावद निवासी अन्नू पिता तोताराम बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, March 20, 2015

चेटीचण्ड श्री भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा पर यातायात डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-इन्दौर शहर के सिन्धी समाज व्दारा भगवान श्री झूलेलाल की शोभायात्रा कल दिनांक 2103.2015 को सांयकाल 16.00 बजे से निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा छत्रीबाग झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होकर शिवालय अस्पताल नृसिंगबजार, गोराकुण्ड, राजबाड़ा, यद्गावन्तरोड़, मच्छीबजार, हरसिध्दी, पलसीकर, संत कॅवरराम पुल सिन्धी कॉलोनी, साधू वासवानी नगर उद्यान पर समाप्त होगी। इस शोभायात्रा में शामिल होने वाले जनसमूह की भीड़-भाड होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, चल समारोह की व्यवस्था हेतु इस सम्पूर्ण मार्ग पर अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था तथा चल समारोह के निर्विवाध रूप से संचालन के साथ ही साथ सामान्य यातायात के आवागमन हेतु भी विशेष यातायात प्वाईन्ट लगाये जायेगे 

1-जुलूस के छत्रीबाग मंदिर रूट पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात को जयरामपुर बड़ा घोड़ा, छोटा घोड़ा बियाबानी, नृसिग बजार, मच्छीबाजार की ओर से आने वाले यातायात को आवद्गयकतानुसार परिवर्तित किया जायेगा ।
2-जुलूस का अगला हिस्स नृसिंगबजार पर होने की स्थितिमें:-सामान्य यातायात को राजमोहल्ला, मालगंज, संजय सेतु, यद्गावन्त रोड़, रामलक्ष्मण बजार से अस्थाई रूप से परिवर्तित किया जायेगा ।
3-जुलूस का अगला हिस्सा गोराकुण्ड पर होने की स्थिति में:- सामान्य यातायात का अस्थाई परिवर्तन मल्हारगंज थाने के सामने से गोबर्धन टेलर्स टी से किया जायेगा ।
4-जुलूस का अगला हिस्सा राजबाड़ा पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन सुभाष चौकी पानी की टंकी, अर्पण नृसिंग होम, ईमली बाजार, महेद्गा जोद्गाी टी, मृगनयनी चौराहा, फ्रुट मार्केट चौराहे तथा यद्गावन्त रोड़ चौराहे से किया जायेगा ।
5-जुलूस का अगला हिस्सा यद्गावन्त रोड़ पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन नन्दलालपुरा, संजयसेतु, मच्छीबजार, राजमोहल्ला तथा नृसिंग बजार से किया जावेगा ।
6-जुलूस का अगला हिस्सा हरसिद्धि पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का मार्ग परिवर्तन हेमू कालानी तिराहा, पलसीकर तथा पागनीस पागा से किया जावेगा ।
7-जुलूस का अगला हिस्सा पलसीकर चौराहे पर होने की स्थिति में:-सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन हेमू कालानी तिराहा, माणिकबाग, गुलजार पुर चौकी सोनकर धर्मद्गाालासे किया जावेगा ।
8-जुलूस का अगला हिस्सा जबरन कॉलोनी सिन्धी कॉलोनी होने की स्थिति मेः- सामान्य यातायात का अस्थाई मार्ग परिवर्तन टॉवर चौराहा, खातीवाला टैंक, बैराठी कॉलोनी टर्न आदि से किया जावेगा।
        उपरोक्त स्थानों से सामान्य यातायात के आवागमन से सम्बधित अस्थाई मार्ग परिवर्तन आवद्गयकतानुसार किया जायेगा। सामान्य यातायात के आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु विशेष यातायात प्वाईन्ट लगाये जाने की व्यवस्था की गयी है ।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को नानू उर्फ जितेन्द्र के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
         पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी नानू उर्फ जितेन्द्र पिता मुरलीधर तायडे निवासी 342 मारूति पैलेस हाल व्यास नगर इंदौर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी नानू उर्फ जितेन्द्र को 19 मार्च 2015 को 18.10 बजे, व्यास नगर झोपड़ पट्‌टी के सामने से घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

08 आदतन, 27 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वालेसंदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

66 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 229 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 मार्च को 66 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 229 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 09 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, सारवान मोहल्ला महूं एवं बिजासन कालोनी महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.शकील, अजय, गोविन्द, रोद्गान, बाल बहादुर, परवीन, मुकेश, रंजीत तथा नवीन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2980 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  19.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुपर कॉरीडोर रोड़ बोहरा कालोनी के पास महिन्द्रा पिकअप क्रं एमपी-45 जी-0180 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 286/3 नंदा नगर में रहने वाले श्यामसिंह पिता फूलसिंह ठाकुर तथा महेन्द्रसिंह पिता हरप्रसाद सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लाख रूपयें कीमत की 178 पेटी (1564 लीटर) अवैध शराब मय वाहन के जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को एडवांस एकेडमी के पास निपानिया से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, निपानिया निवासी मुकेश पिता भैयालाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 मार्च 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अरविंदो अस्पताल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले लेक पेलैस कालोनी स्कीम न.51 निवासी विशाल पिता खुमानसिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को 15.30 बजे, चम्बल चौराहा गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कृष्णधाम कालोनी देपालपुरा निवासी मनोज टेलर पिता प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 19 मार्च 2015 को  निरंजनपुर चौराहा देवास नाका इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले निरंजनपुर नई बस्ती निवासी उमाशंकर उर्फ उमाकांत पिता हरिराम सालुंके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, March 19, 2015

02 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 मार्च को 30 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 14 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, नचवासा कुएं के पास गुजरखेड़ा महूं से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मुकेश, राकेश, सजय,कैलाश, गोलू, पापालाल तथा अमित को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1640 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को 18.30 बजे, शिवाजी मार्केट के पीछे पैदल पुल के पास से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें वाजीब खान तथा महेद्गा ठाकुर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को 22.50 बजे, कुरैशी मटन वाले की दुकान के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सोनू, अशोक, गोलू, रवि तथा राजू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 655 ई सेक्टर चंदन नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं रहने वाले मनोज पिता भेरूलाल राठौर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 हजार रूपयें कीमत की 400 क्वाटर (8 पेटी) अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को 19.10 बजे, श्रीराम नगर कांकड़ लसूड़ियामोरी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, पिपल्या कुम्हार कांकड़ निवासी प्रदुम पिता विक्रमादित्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 19 मार्च 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मार्डन चौराहा एवं बाणगंगा नाका मेनरोड़ इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविंद नगर खारचा निवासी-विनय पिता साहबदास पाल तथा भगतसिंह नगर निवासी-रवि उर्फ चुन्नी पिता किशनलाल सोनेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 18 मार्च 2015 को 18.30 बजे, भाग्यश्री कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिले गरीब नवाज कालोनी बागड़दा रोड़ इंदौर निवासी रंजीत पिता प्रकाश नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, March 18, 2015

ग्रामीण अंचलों से अनाजमण्डी में आने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली वाहनों को दुर्धटना से बचाने हेतु यातायात पुलिस का विद्गोष अभियान

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा शहर के आस-पास के ग्रामीण अंचलों से प्रतिदिन आने वाले अनाज तथा फल के किसानों के वाहन जिसमें ट्रेक्टर-ट्रॉली, वाहनों को रात्रि के समय होने वाली दुर्धटनाओं से बचाने के लिये विद्गोष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें इन वाहनों की टेल लाईट, ब्रेक लाईट, इण्डिकेटर के चालू न रखने वाले वाहनों के विरूध्द चेकिंग कार्यवाही की जा रही है । इस कार्यवाही में इन वाहनों के पीछे भाग पर रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही भी जा रही है,ताकि रात्रि में पीछे से आने वाले वाहनों को आसानी से इन वाहनों को देखा जा सके ।
          यातायात विभाग व्दारा दिनांक 23.02.15 से जारी विद्गोष अभियान के अन्तर्गत छावनी अनाज मण्डी के अन्दर आने वाले तथा अन्दर खड़े वाहनों को चेक कर आज दिनांक तक कुल 358 वाहनों के पीछे दोनों साईड रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी है, यह कार्यवाही लगातार जारी रखी जावेगी ।
        इस कार्यवाही के दौरान छावनी अनाज मण्डी में इन दिवसों में ग्रामीण अंचलों से आने वाले अनाज वाहनों की संखया की अधिकता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 17.03.15 तथा दिनांक 18.03.15 को विद्गोष कार्यवाही जारी करते हुए 113 वाहनों के पीछे दोनों साईड रिफ्‌लेक्टर लगाने की कार्यवाही की गयी है ।



अज्ञात हत्या का पर्दाफाश, मृतक के ससुरालवाले निकलें हत्यारे

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत लक्की बेकरी के सामने एक व्यक्ति रियाज पिता नियाज मोहम्मद (30) निवासी-गीता नगर बरकत मस्जिद के पास थाना चंदन नगर इन्दौर रोड़ एक्सीडेंट में घायल होकर दिनांक 17.03.15 को जिला अस्पताल इन्दौर में ईलाज हेतु आने की सूचना प्राप्त हुई थी, जहां से रियाज को गंभीर रूप से घायल होने के कारण एम.वाय.एच. इन्दौर रेफर किया गया था। रियाज बेहोशी हालत में होने के कारण घटना के संबंध में नहीं बता पाया था, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक का  एम.वाय.एच. में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें उसकी मृत्यु सिर में गोली लगने के कारण बतायी गयी, जिस पर थाना अन्नपूर्णा पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप. क्रं 197/15 धारा 302 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
         विवेचना के दौरान मृतक के भाई नौशाद ने बताया कि घटना दिनांक को शाम करीब 06.00 बजे उसके पास भाई रियाज का फोन आया था कि, मृतक रियाज ने कहा था कि भाई जान मेरे पास खान साहब का सेंधवा से फोन आया है कि, उनकी गाड़ी सेंधवा से भोपाल तरफजा रही है, तो उन्होने मृतक को कुछ कपड़ें व सामान देने के लिये डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर के पास बुलाया है। यहीं बात मृतक ने उसकी मां मलका बी को भी फोन पर कहीं कि मै डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर जा रहा हूं, अगर 15-20 मिनिट में फोन नहीं आए तो आप मुझे फोन लगा लेना। मृतक ने ऐसा इसलिये कहा क्यूकिं मृतक रियाज और उसकी पत्नि शबाना उर्फ सिम्मी के साथ उसका विवाद होता रहता था, वह रियाज से कहती थी कि मेरे साथ बड़वानी या सेंधवा आकर रहो।
        मृतक रियाज स्कूटर डच्09 श्रक् 9392 से डी.मार्ट के सामने रेती मण्डी राजेन्द्र नगर गया, जहां पूर्व से अय्‌यूब पिता निजाम अली (26) निवासी-गुलशन नगर खरगोन ने बातचीत की, जब रियाज अपने स्कूटर से चंदन नगर जा रहा था, तो पैशन मो.सा. डच्46 डक् 2511 से अय्‌यूब पिता निजाम अली तथा असलम उर्फ जानू पिता एजाज खान(22) निवासी-19/1 मोतीबाग सेंधवा ने मृतक रियाज का पीछा कर लक्की बैकरी सुदामा नगर के सामने रिंग रोड़ पर उसे पिस्टल से गोली मार दी, जिससे रियाज स्कूटर सहित रोड़ पर गिर गया। असलम एवं अय्‌यूब ने मृतक को वहीं छोड़कर मो. साइकल से द्वारकापुरी से बायपास से होते हुएश्रीनगर एक्सटेंशन आये, जहां पर साजिद पिता सज्जाद अली निवासी- श्रीनगर एक्सटेंशन  को मोटर साइकल देकर वापस सेंधवा चले गये। उसके बाद मृतक रियाज की मृत्यु की खबर सुनकर उसके ससुराल पक्ष से ससुर एजाज, असलम उर्फ जानू, अय्‌यूब व अन्य रिश्तेदार के मृतक के घर चंदन नगर आये।
पुलिस टीम द्वारा मृतक के भाई नौशाद कुरैद्गाी के बताये अनुसार असलम उर्फ जानू, एवं अय्‌यूब को थाने लाकर पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि मृतक रियाज, हमेद्गाा बहन शबाना उर्फ सिम्मी के साथ मारपीट करता था व पिता एजाज से पैसो की मांग करता था। कई बार पैसे ले चुका था, अभी ट्रक खरीदने हेतु रू. मांग रहा था। मृतक रियाज से परेशान होकर हम लोगों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
         इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर.एस. घुरैया के नेतृत्व में थाना प्रभारी अन्नपूर्णा दिनेश सिंह चौहान, सउनि बाबूसिंह कुद्गावाह, सउनि गजेन्द्रसिंह सेंगर, पीएसआई सारिका रावत, प्रआर. कमल चौहान, प्रआर. हुकुम शर्मा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

26 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 194 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मार्च को 26 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 194 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 23.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, मिलन स्टूडियों के पीछे रूस्तम का बगीचा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दीपू, अजय, प्रेम, दिनश, हेमंत, विशाल तथा संजय को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एस.आर. कंपाउंड से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, कैलोद कांकड़ पंचवटी के पीछे रहने वाले भगवानसिंह पिता बापूंिसंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 14.20 बजे, नगर निगम चौराहे के पास मछली मार्केट से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, तिलक पथ नारायण बाग निवासी सोनू उर्फ सुलतान पिता राजू बदनावरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मार्च 2015-पुलिस थानासांवेर द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 का 16.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, दशहरा मैदान सांवेर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं रहने वाले राजू पिता बब्बू महंत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 32 बोर की एक देशी पिस्टल जप्त की गयी।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 10.30 बजे, तीन नम्बर स्कल के पास गली से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 142/2 भागीरथपुरा निवासी रोहित पथरीकर पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 17 मार्च 2015 को 18.15 बजे, निरंजनपुर चौराहा देवास नाका कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 16/12 विजय नगर निवासी नितिन पिता अशोक कुमार कद्गयप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, March 17, 2015

01 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 163 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 मार्च को 09 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 163 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2015 को  20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, रामकृष्ण बाग महक वाटिका के सामने एमआर 10 रोड़ से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें जितेन्द्र टटवाड़े, शांतिलाल गुप्ता, प्रदीप, राज वर्मा तथा लखन बामनिया को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1470 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2015-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2015 को 14.05 बजे, एस.के.वन कंपाउंड की दीवार के पास देवास नाका से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, पिपल्या कुम्हार कांकड़ देशी शराब दुकान के उपर रहने वाले रामगोपाल पिता छोटेलाल पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1125 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 मार्च 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 मार्च 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेश्वर कुण्ड के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोविंद नगर खारचा निवासी विकास पितालल्लूप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Monday, March 16, 2015

01 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 163 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च को 09 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 163 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 24 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 21.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, ग्राम बांक मदरसे के पीछे मैदान से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मो.इकबाल, वसीम,मो.शोएब, अ.राजीक, अशरफ, सताउर, मो.आसिफ, मो.परवेज, मो.शाहीद तथा साजिद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  21 हजार 200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 15.40 बजे, टेम्पो स्टेण्ड भेरूबाबा मंदिर के पास शिवाजी मार्केट से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें कालू, दिनेश, जेकू, विजय तथा रविकांत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  1250 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 18.25 बजे, महाराजा कॉम्पलेक्स एमजी रोड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें पवन, अजय तथा आनंद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 720 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 15.45 बजे, सुखलिया रेल्वे लाईन के किनारे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें भगवती तथा रामू को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 16.30 बजे, लाल मंदिरके पास कॉम्पलेक्स के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नितिन, राकेश, नरेन्द्र तथा बाबूलाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2015-पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 14.30 बजे, पेट्रोल पंप के सामने राजमोहल्ला महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, कलाली के पीछे रेल्वे कालोनी महूं निवासी मो.ताज पिता मो. अय्‌यूब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2015 को 15.30 बजे, ग्राम मंडोत तिराहा सांवेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले जितेन्द्र पिता तोलाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Sunday, March 15, 2015

03 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

11 स्थायी, 19 गिरफ्तारी तथा 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 मार्च को 11 स्थायी, 19 गिरफ्तारी तथा 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को  मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, सन्नी गार्डन के सामने एवं मदरसे के सामने रानी पैलेस से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहींके रहने वाले इरफान उर्फ सोनू पिता अनवर अली तथा असलम उर्फ मो.इरफान पिता मो.इकबाल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को 16.30 बजे, बदख मोहल्ला मालवा अस्पताल के पास महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले शब्बीक पिता अनवर खान को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को, कायस्थखेड़ी रोड़ सांवेर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम कायस्थखेड़ी निवासी-गब्बू पिता बालमुकुन्द तथा ग्राम टटावदा सांवेर निवासी-राकेद्गा पिता रामसिंह बागरी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को 1.35 बजे, ग्राम उषापुरा पुलिया आगरा देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचतेमिलें, यहीं के रहने वाले कमल पिता रामेश्वर कलौता तथा सालगराम पिता कृपाराम कलौता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 15 मार्च 2015- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 मार्च 2015 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, दीपमाला चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले शिवकंठ नगर निवासी-अर्जुन पिता गणेद्गा राठौर तथा नवीन नगर शाजापुर हाल शिवकंठ नगर निवासी-विकस उर्फ गोलू पिता मनोज मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Saturday, March 14, 2015

01 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 मार्च को 17 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 02 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 14 मार्च 2015-पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 13 मार्च 2015 को 14.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, प्रकाश नगर टेम्पो स्टेण्ड से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें श्रीराम नगर पालदानिवासी-राजेश पिता रामसिंह मीणा तथा संजय गांधी नगर थाना एमआईजी निवासी-नितिन पिता रमेद्गाराव मराठा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1375 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Friday, March 13, 2015

रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के बेटे के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपीगण क्राईम बा्रंच की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा द्वारा थाना एम.जी. रोड़ क्षेत्र में दरगाह टी पर डीआरपी लाईन में रहने वाले एक रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी के बेटे के अंधे कत्ल का खुलासा करने के लिये क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को निर्देशित किया गया। इस पर क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एमजी रोड़ के अप. कं 94/15 धारा 324, 34, 302 भादवि के एक सप्ताह पहले दरगाह टी पर किए गये अंधे कत्ल के आरोपी परदेशीपुरा चौराहे पर घूम रहे है।
        उक्त सूचना परएम.जी. रोड़ पुलिस की मदद से टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपियान अमित आदिवाल पिता अद्गाोक (23) निवासी 5/11, परदेशीपुरा इंदौर, सौरभ पिता गजेन्द्र यादव (21) निवासी एम-1 फ्लेट नम्बर 302, अयोध्या नगरी जनता क्वार्टर इंदौर, बंटी उर्फ गेंदालाल पिता रामनाथ वर्मा (24) निवासी 28/6,परदेशीपुरा खटकेवाली गली इंदौर,  धर्मेन्द्र पिता रमेद्गा चौकसे (20) निवासी 23/11, लालगली परदेशीपुरा  एवं सुनील पिता जमुनालाल चौकसे (24) निवासी 24/11, लालगली परदेशीपुरा इंदौर को पकडा गया जिनसे पूछताछ करने पर उन्होने बताया की दिनांक 03.03.14 को रात को लगभग 08:45 बजे आरोपीगण मोटर साईकलों पर सवार होकर हुल्लड करते हुए होली के फ्लेक्स बनवाकर लौट रहे थे उसी समय दरगाह टी के पास मृतक निखलेद्गा पिता प्रकाश टाकलकर निवासी डी.आर.पी. लाईन इंदौर चार पहिया वाहन में हवा भर रहा था। उसी समय वहां साईकिल सवार दो बच्चों से किसी बात पर बहस करने लगा उक्त आरोपीगण उसी समय दरगाहटी के सामने से जा रहे थे जिन्हें ये दोनों बच्चे जानते थे। बच्चों ने अपने परिचित उन लोगो में से बंटी को आवाज लगाई बंटी भय्या यह लडका हमसे बहस कर रहा है इतने में आरोपीगण अपनी मोटर साईकिल रोककर मृतक निखलेद्गा से झगडनेलगे। यह झगडा इतना बढ गया की इन लोगों में से अपने पास हथियर रखे हुए अमित आदिवाल ने  मृतक निखलेद्गा को चाकू से हमलाकर घायल कर दिया बाद में अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल पर भाग गया। अमित आदिवाल अपने पासहमेद्गाा हथियार रखता है इस  पर  छोटीग्वालटोली, लसूडिया, खजराना, सेन्ट्रलकोतवाली एवं परदेशीपुरा थानों में कई अपराध पंजीबद्व है।
       इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उनि अभिषेक चौबे, सउनि नरेन्द्र सिंह गौर, प्रआर. रमेश योगेश्वर, प्रआर. भगवान सिंह, प्रआर. बलवंत इंगले तथा आर. श्याम पटेल का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त मे


इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में वाहनचोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया गया। क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाईकल होंडा स्टेनर काले रंग की बेचने के लिये बांणगंगा क्षैत्र में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार तलाद्गा की तो एक व्यक्ति एक स्टेनर मोटरसाईकल न. एमपी-09 एमजेड-5109 के साथ शीतलनगर बांणगंगा में दिखा जिसे टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछते आकाश पिता भरतलाल जाट उम्र 20 साल निवासी गठावद थाना-नागली जिला रतलाम हाल सोनू भट्‌टेवाले का मकान बांणगंगा इंदौर का होना बताया, जिससे मोटरसाईकल के संबध में पूछताछ करते कभी कुछ तो कभी कुछ बताता। सूझबूझ से पूछताछ करने पर उसने थाना बांणगंगा क्षैत्र में सेचोरी करना बताया तथा उसने थाना छोटी ग्वालटोली से दो मोटरसाईकले, थाना तुकोगंज एवं भोपाल कोहेफिजा तथा विदिशा रेल्वे स्टेशन से चोरी करना बताया। 
         मोटरसाइकलें बेचने के लिये अपने पास में रखी होना बताई तथा दो मो0सा0 विष्णु पिता सुखराम व एक मोटरसाइकल राजाबाबू पिता मुन्नालाल को भोपाल में बेचना बताया। आरोपी आकाश की निद्गाानदेही पर 08 मो0स0 एंव बदली हुई नंबर प्लेटें एंव कागजात जप्त किये गये हैं तथा खरीदने वाले राजाबाबू एवं विष्णु को भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी ने दर्जनों मोटर साइकलें चोरी करना कबूल किया है। आरोपी से पूछताछ की जारी रही है कई अन्य मामलो का खुलाद्गाा होने की संभावना है। आरोपीगणों से उपरोक्त करीब 04 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में अपराध शाखा के उनि अद्गाौक सिंह चौहान, उनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला, प्रआर. रणवीरसिंह तथा आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

01 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थायी, 64 गिरफ्तारी तथा 269 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर मेंविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 मार्च को 18 स्थायी, 64 गिरफ्तारी तथा 269 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2015 को 20.00 बजे, भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, नार्थ कमाठीपुरा निवासी मनोज पिता नाथूलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 12 मार्च 2015 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नावनाथ बाबा के मंदिर के सामने ग्राम सनावदिया आवास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले कालूराम पिता पूरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Thursday, March 12, 2015

जेल से छूटकर फिर चोरी करने वाला कुखयात नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त मे


इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में बढ़ रही चोरियों के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देद्गिात किया। इस पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व उ.नि. विनोद सिहं राठौड़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना चंदन नगर क्षेत्र में एक शातिर चोर है जो काफी चोरियां कर रहा है। मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु टीम ने तत्काल थाना प्रभारी चंदन नगर श्री विनोद दीक्षित के साथ कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम मोहित उर्फ लल्लू पिता सुनील झबर उम्र 20 साल निवासी 774 बी सेक्टर स्कीम नं. 71 चंदन नगर का होना बताया। 
           मोहित से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 28/1/15 को वह चोरियों के मामले में जेल से छूटा है और जेल से आने के बाद एक सवा महिने में मैने थाना चंदन नगर क्षेत्र में3- 4 चोरियॉं की है। आरोपी से सोने-चांॅदी के जेवर बरामद हुए है। अभि0 चंदन नगर का कुखयात नकबजन है और यह अकेला ही रात्रि में सूने मकानो का ताला तोड़ कर चोरियॉं करता है। आरोपी पर पूर्व में चोरी, लूट एवं वाहन चोरी के 16 अपराध थाना चंदन नगर, छत्रीपुरा में पंजीवद्व है। आरोपी मोहित से टीम द्वारा पुछताछ की जा रही है जिससे अन्य मामलों में भी चोरी का खुलासा होने की संभावना है।
          इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में उनि विनोदसिह राठौर, प्रआर 2604 राजभान, प्रआर.ओम सोलंकी, आर. सुभाष सुर्यवंद्गाी एवं दीपक वर्मा का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

01 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 मार्च को 09 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 243 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, गुरूशंकर नगर बाउड्री के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शांतिलाल पाटीदार, नरेश सिंधी तथा द्गिावशंकर प्रजापत को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  4050 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 15.25 बजे, 52सेठी संबंध नगर नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाली शशि नायक पिता सखाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत की 35 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 13.20 बजे, बड़ा बागड़दा चौराहे के पास सुपर कॉरिडोर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें महाराणा प्रताप नगर निवासी ऋषि पिता भेरूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 मार्च 2015-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 22.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, 24 क्वाटर प्रथम बटालियन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यहीं के रहने वाले विशाल उर्फ गोटू पिता अशोक खराड़ी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 मार्च 2015 को 11.00 बजे,कुम्हारखाड़ी शमद्गाान घाट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 292 कुम्हारखाड़ी निवासी लखन पिता धन्नालाल पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Wednesday, March 11, 2015

05 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 10 गिरफ्तारी तथा 20 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 मार्च को 03 स्थायी, 10 गिरफ्तारी तथा 20 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2015-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, चुन्नीलाल परिसर के पीछे एमजी रोड़ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें वसीम, शोएब,मो.साबिद, मो.शरीफ, शादाब, मो.रियाज, मो.यासीन, फरियाद, मोईन तथा अरद्गाद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से  नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को 13.15 बजे, भमौरी पुल नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, छोटी भमौरी पुल के पास रहने वाले कल्ली उर्फ मनोज पिता नारायण कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार 500 रूपयें कीमत की 07 पेटी (350 क्वाटर) अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को 12.20 बजे, राजमोहल्ला माई मंदिर के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले शुभम पिता बाबू वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रहीहै।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 11 मार्च 2015-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पटेल ब्रिज के उपर छोटी ग्वालटोली से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले चंपाबाग रावजी बाजार निवासी आशिफ पिता मो.अनवर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
       पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को 22.30 बजे, थाने के सामने इन्दौर रोड़ देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले देपालपुर निवासी कालू उर्फ कल्लू पिता कन्हैयालाल डाबर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 10 मार्च 2015 को 11.55 बजे, भूसामण्डी सर्विस रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 18 गुरूनगर इंदौर निवासी विक्की पिता गणेद्गा गुप्ता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

Tuesday, March 10, 2015

01 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 10 मार्च 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 09 मार्च 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।