Friday, March 13, 2015

शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त मे


इन्दौर-दिनांक 13 मार्च 2015-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री दिलीप सोनी एवं श्री विनय प्रकाश पाल को शहर में वाहनचोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया गया। क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।  टीम को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति एक चोरी की मोटरसाईकल होंडा स्टेनर काले रंग की बेचने के लिये बांणगंगा क्षैत्र में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम द्वारा बताये हुलिये के अनुसार तलाद्गा की तो एक व्यक्ति एक स्टेनर मोटरसाईकल न. एमपी-09 एमजेड-5109 के साथ शीतलनगर बांणगंगा में दिखा जिसे टीम की मदद से घेरा बंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछते आकाश पिता भरतलाल जाट उम्र 20 साल निवासी गठावद थाना-नागली जिला रतलाम हाल सोनू भट्‌टेवाले का मकान बांणगंगा इंदौर का होना बताया, जिससे मोटरसाईकल के संबध में पूछताछ करते कभी कुछ तो कभी कुछ बताता। सूझबूझ से पूछताछ करने पर उसने थाना बांणगंगा क्षैत्र में सेचोरी करना बताया तथा उसने थाना छोटी ग्वालटोली से दो मोटरसाईकले, थाना तुकोगंज एवं भोपाल कोहेफिजा तथा विदिशा रेल्वे स्टेशन से चोरी करना बताया। 
         मोटरसाइकलें बेचने के लिये अपने पास में रखी होना बताई तथा दो मो0सा0 विष्णु पिता सुखराम व एक मोटरसाइकल राजाबाबू पिता मुन्नालाल को भोपाल में बेचना बताया। आरोपी आकाश की निद्गाानदेही पर 08 मो0स0 एंव बदली हुई नंबर प्लेटें एंव कागजात जप्त किये गये हैं तथा खरीदने वाले राजाबाबू एवं विष्णु को भी गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपी ने दर्जनों मोटर साइकलें चोरी करना कबूल किया है। आरोपी से पूछताछ की जारी रही है कई अन्य मामलो का खुलाद्गाा होने की संभावना है। आरोपीगणों से उपरोक्त करीब 04 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया गया है।
         इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में अपराध शाखा के उनि अद्गाौक सिंह चौहान, उनि नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, प्रआर. ओमनारायण शुक्ला, प्रआर. रणवीरसिंह तथा आर. अजीत यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment