इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2017-पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल
दिनांक 27 नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा
अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 32
आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
05
आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 61 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 28 नवंबर2017-इन्दौर
पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27
नवंबर 2017 को 07 गैर जमानती, 09 गिरफ्तारी तथा 61
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2017-पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 कों 23.50
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर सांवरिया धाम मंदिर के पीछे
मुसाखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें,
कमलेश
पिता नंदकिशोर, अब्दुल फैजल पिता अब्दुल हक, रोहित
पिता प्रमोद यादव, साहिब पिता मजुद अली, रजाक पिता रफीक
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 कों 01.00
बजें, मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर हीना कालोनी सलीम गडरिया के मकान के
सामने खजराना इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें,शेख
इमरान पिता शेख रसीद, सैय्यद आशिफ पिता सैय्यद कुतुबुद्दीन, जफर
पिता वहीद शेख, शेख फिरोज पिता शेख मुबारिक, सैय्यद
मेहमुद पिता सैय्यद मेहबुब, सैय्यद आरिफ पिता सैय्यद आसीफ अली,
अब्दुल
हमीद पिता कल्लु खान, शेख नईम पिता मो. रफीक को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
इन्दौर- दिनांक 28 नवंबर 2017-
पुलिस
उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य
में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 27
नवंबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 55 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
03
आदतन व 05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 28 नवंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनीआजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,
151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
14
गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर- दिनांक 28 नवंबर 2017-इन्दौर
पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27
नवंबर 2017 का 14 गैर जमानती, 27 गिरफ्तारी तथा 68
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2017-
पुलिस
थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सिंहासा किराना गुमटी के
पीछे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सिंहासा
इन्दौर निवासी मुकेश पिता राधेश्याम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कलदिनांक 27 नवंबर 2017 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम गडवडी आरोपी के मकान के पास
मानपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम गडबडी
मानपुर इन्दौर निवासी धर्मेंद्र पिता दरियाब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 को 18.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीठ रोड सरकारी कमेले के पास मंहु
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम शिवाजी
नगर मालवा मिल इन्दौर निवासी धीरज पिता हरिसिंह तोमर और 56 विदुर नगर
द्वारकापुरी इन्दौर निवासी हनी पिता राजेंद्र पुराणिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पीते हुए मिला 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2017-
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 को 20.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली अहाता राऊ इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,एबीरोड राऊ इन्दौर निवासी कृष्ण पिता
धीरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2017-पुलिस
थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2017 को 13.00
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिजासन माता मंदिर के नीचे गांधीनगर
रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 50 सबनीश बाग
इन्दौर निवासी निर्मल पिता गजानंद लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
एक 312 बोर देशी कट्टा व एक जिंदा कारतुस जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।