Tuesday, April 6, 2010

खेत पर से केवल वायर चुराकर ले जाते हुए चार गिरफ्तार

इन्दौर- ६ अपै्रल २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को १९.१५ बजे ग्राम जाकूखेड़ी मानपुर निवासी आशिफ पिता अकबर नायता (३२) की रिपोर्ट पर जिला खरगोन निवासी रामू पिता रामकिशन भील (२५), करण पिता जामसिह भील (३१) , रामप्रसाद पिता कन्हैयालाल (२९) तथा सिमरौल निवासी कैलाश पिता हटेसिह (२७) के  विरूद्ध धारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को १६ बजे ग्राम जाकूखेड़ी फरियादी के खेत पर  से चारो आरोपी एक हजार रूपये से अधिक की कीमत का केवल वायर  चुराकर ले रहे थे जिन्हे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस मानपुर द्वारा चारो आरोपियों रामू , करण , रामप्रसाद तथा कैलाश को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त केवल वायर बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या,पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ०६ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा क्षैत्रार्न्तगत दिनांक ०३ अपै्रल २०१० को १६ बजे ३५० र्क्लक कालोनी इन्दौर निवासी श्रीमती प्रज्ञाबाई पति विकाश परिहार (२९) द्वारा ससुराल पक्ष के लोगो द्वारा की जा रही दहेज की मांग से तंग आकर जहरीली वस्तु खाकर आत्महत कर ली थी , पुलिस द्वारा की गई मर्ग जांच मे मुतिका के पति विकाश परिहारससुर दिग्विजयसिह परिहार , सास ऊषाबाई परिहार ननद नमिताबाई व निकिताबाई को दोषी पाये जाने पर इनके विरूद्ध धारा ३०४बी,४९८ए ,३४. भा.द.वि.तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा उपरोक्त पॉचो आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०९ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

   इन्दौर- दिनांक ०६ अपै्रल २०१०-    इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ०६ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५२ गिरफ्तारी व १६६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टा व जुऑ खेलते हुए ०९ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ अपै्रल २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम ७४ विजयनगर इन्दौर से आयपीएल क्रिकेट मेैच के सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले हितेश पिता नरेश अग्रवाल, स्वपनिल पिता जिकनेश, नवनीत पिता अन्नतकुमार, नितिन पिता राजकुमार तथा नबीप्रसाद पिता अन्नतकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११ हजार ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां, १७ मोबाइल फोन व रंगीन टीवी बरामद कीे। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३/४ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।    पुलिस एरोड्रम द्वारा ही कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्यकटेश विहार कालोनी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले रमेश पिता गोपाल कसेरा को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार रूपये नगद व सट्टा पर्चियां, बरामद कीे। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवीय नगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सूरज , महेश तथा गोपाल  को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर- दिनांक ०६ अपै्रल २०१०- पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गणेश पिता प्रकाश सूर्यवंशी (२५), निवासी दुबे का बगीचा इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक रिवाल्वर बरामद की। पुलिस पढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मच्छीबाजार इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले मनीष पिता रविन्द्र बसोड़ (१८), निवासी नार्थ हरसिद्धी इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सुनील पिता देवीलाल राठोर+ (१८), निवासी चन्दननगर इन्दौर तथा जितेन्द्र पिता भागीरथ (२५) निवासी जयन्तीनगर इन्दौर को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ अपै्रल २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आकासौदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम आकासौदा निवासी लीलाधर पिता लालसिह बलाई (३२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ हजार ९०० रूपये कीमत की ९५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मुलतानपुरा जिला मन्दसौर हाल गरीब नवाज कालोनी इन्दौर निवासी मोहम्मद हुसैन पिता मुबारिक (२९) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ कट्टो मे रखी १० हजार रूपये कीमत की ६४ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को राऊ वायपास रोड चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गरीबनवाज कालोनी इन्दौर निवासी हुसैन पिता इकबाल (२३) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ३०२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०५ अपै्रल २०१० को ग्राम माचल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम माचल निवासी जयराम पिता गोविन्द्र (४५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।