Saturday, July 9, 2011

५०० ग्राम गांजा कीमती ०४ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक ०९ जुलाई २०११ - पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १९.३० बजे इन्दिरा एकता नगर इंदौर निवासी पुरूषोत्तम पिता करणसिंह (७०) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।    
    पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड़ मूसाखेड़ी इंदौर से अवैध रूप से गांजा ले जाते हुये उपरोक्त आरोपी पुरूषोत्तम को पकडा गया तथा इसके कब्जे से ५०० ग्राम गांजा कीमती ०४ हजार रूपये का बरामद किया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी पुरूषोत्तम पिता करणसिंह (७०) निवासी इन्दिराएकता नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को ०७ स्थाई, ५९ गिरफ्तारी व १५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
          पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ जुलाई २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १०.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पाटलीपुरा राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुदंर पिता मांगीलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ हजार रूपये कीमत की ०७ पेटी देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को २२.३० बजे गुर्जरखेड़ा महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम अवलाय किषनगंज निवासी शोभाराम पिता जानकीलाल (२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को २१.०५ बजे ग्राम छोटा बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नौषाद पिता नन्हे खॉ (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३५० रूपये कीमत की १० क्वाटर अंग्रेजी, १० क्वाटर देषी शराब तथा ०५ बियर बरामद की गई।
          पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १८.१० बजे ग्राम बिचोली हप्सी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेष उर्फ छोटू पिता बाबूलाल बेरवा (२८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १०.३० बजे गंगागोया कम्पैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोटिया पिता जोगिया बारेला (३५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०८ जुलाई २०११ को १९.३० बजे वेटनरी कॉलेज के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही किषनगंज के रहने वाले राजाराम पिता सुखराम यादव (६५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये कीमत की १२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।