Wednesday, September 24, 2014

माताजी की घट स्थापना के लिए कल दिनांक 25.09.14 को रिवर साइड रोड़ खातीपुरा एवं बंगाली चौराहे का मार्ग डायवर्द्गान निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- प्रतिवर्ष अनुसार दिनांक 25.09.2014 को माताजी की घट स्थापना सम्पूर्ण शहर में कि जावेगी। जिसमें खातीपुरा ऊतार पर दुर्गाजी की मूर्ति विक्रय की जाती है, जिसमें काफी मात्रा में भीड-भाड रहती है। यातायात व्यवस्था के दौरान डायर्वद्गान किया जाता है, जिसमें लाल अस्पताल से सिटी बस, मैजिक, वैन को खातीपुरा ऊतार न जाते हुए शास्त्री मार्केट, पत्थर गौदाम, डी0आर0पी दरगाह, होते हुए डायर्वद्गान किया जाता है। रानीपुरा एवं पूराना पावरहाउस से लोडिंग वाहन खातीपुरा ऊतार तरफ प्रतिबंधित किये जाते है। खातीपुरा ऊतार पर अधिक भीड-भाड देखते हुए आवद्गयकता पडने पर लाल अस्पताल से चार पहिया व तीन पहिया वाहन को भी शास्त्री मार्केट होकर बडी लाईन रेल्वे स्टेद्गान होते हुए जवाहर मार्ग अथवा पत्थर गौदाम, डी0आर0पी दरगाह होते हुए डायर्वद्गान किया जाता है। इसके अलावा बंगाली चौराहा पर भी दुर्गाजी की मूर्ती का विक्रय किया जाता है जिसको देखते हुए भारी वाहनो का रेडिसन चौराहा, पिपल्याहाना चौराहाएवं कनाडिया बायपास से आना प्रतिबंधित रहेगा।

17 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन, 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 03 स्थायी, 28 गिरफ्तारी तथा 112 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, भमोरी प्लाजा इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जितेन्द्र, करनसिंह,रवि तथा पूनम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 860 रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 14.30 बजे, नया बस स्टैण्ड से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नवाब, चिंतामण, भवानीसिंह, जगदीद्गा तथा पप्पू उर्फ राहत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 19.10 बजे, श्यामनगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें आजादनगर इंदौर निवासी अनवर पिता रमजान खॉ तथा मुराई मोहल्ला निवासी अनिल पिता शंकरलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 500 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 19.45 बजे, चंदननगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें द्वारकापुरी इंदौर निवासी आलोक पिता रामस्वरूप मिश्रा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाहीकी जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूद्गांकर नगर से अवैध शराब ले जाते मिलें आकाद्गा नगर इंदौर निवासी सुरेद्गा पिता विश्राम सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 14.15 बजे, जे.जे. स्कूल के सामने महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिलें झोपड़पट्‌टी हाट मैदान महूॅ निवासी हरिनाथ पिता मदननाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 सितम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कड़ावघाट निवासी अनवर उर्फ अन्नू पितामेहमूद हुसेन, बादल का भट्‌टा निवासी लखन पिता राजाराम, शीतलनगर निवासी जसवंत उर्फ जस्सू पिता सुल्तानसिंह, प्रतापनगर निवासी दीपक पिता हुकुमचंद सूर्यवंद्गाी, द्गिावकंठनगर निवासी प्रतीम पिता शोभाराम परमार, यादवनंद नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता मनोहर यादव तथा गणेद्गा पिता रूपचंद कुमावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 तलवार, 02 छुरा, 01 फालिया, 01 फरसा तथा 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, अंबिकानगर निवासी गुरूदेव पिता लखबीर सिंह तथा गुरूनगर निवासी सुर्जनसिंह पिता जोगासिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 तलवार बरामद की गयी।
       पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 12.45 बजे, सुयोग अस्पताल के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जोद्गाी कॉलोनी निवासी संतोष उर्फ अंतर पिता परसराम खूबानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 सितम्बर 2014 को 21.55 बजे, अद्गारफी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुयेमिले, यही के रहने वाले जुबेर अली पिता फारूक अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है