इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- परदेशीपुरा क्षैत्र में गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी है, इसी संबंध में आज दिनांक 03 सितम्बर 2012 को गुण्डो के विरूद्व कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है -
1. जगदीश पिता पूरणमल जाति नाई (57) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर आदतन अपराधी होने से 110 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
2. सूरज पिता जगदीश जाति नाई (22) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
3. पारस पिता जगदीश जाति नाई (20) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
4. लोकेश पिता प्रहलाद जाति नाई (28) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 21 किलो, 01 मोबाईल, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
5. संदीप पिता रामचन्दर भामी (22) निवासी 583 भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
6. जितेन्द्र पिता नन्दराम मोची (23) निवासी 2036 भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
7. राजू पिता बिरजू कैथवास (20) निवासी भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
8. दत्ता उर्फ आशीष पिता रघुनाथ निवासी नई जीवन की फेल इंदौर पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
9. कालू उर्फ नरेन्द्र पिता सुमोई वर्मा (38) निवासी 120 आर्दश बिजासन नगर इंदौर पर धारा 151/107/116(3)/110 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
10. मनोज उर्फ पप्पू पिता नंदराम (34) निवासी एम 15 जनता क्वाटर इंदौर पर धारा 151/107/116(3) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
1. जगदीश पिता पूरणमल जाति नाई (57) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर आदतन अपराधी होने से 110 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
2. सूरज पिता जगदीश जाति नाई (22) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
3. पारस पिता जगदीश जाति नाई (20) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
4. लोकेश पिता प्रहलाद जाति नाई (28) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 21 किलो, 01 मोबाईल, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
5. संदीप पिता रामचन्दर भामी (22) निवासी 583 भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
6. जितेन्द्र पिता नन्दराम मोची (23) निवासी 2036 भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
7. राजू पिता बिरजू कैथवास (20) निवासी भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
8. दत्ता उर्फ आशीष पिता रघुनाथ निवासी नई जीवन की फेल इंदौर पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
9. कालू उर्फ नरेन्द्र पिता सुमोई वर्मा (38) निवासी 120 आर्दश बिजासन नगर इंदौर पर धारा 151/107/116(3)/110 जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।
10. मनोज उर्फ पप्पू पिता नंदराम (34) निवासी एम 15 जनता क्वाटर इंदौर पर धारा 151/107/116(3) जा.फौ. के तहत् कार्यवाही की गई।