Monday, September 3, 2012

परदेशीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत गुण्डो के विरूद्व कार्यवाही की जानकारी

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- परदेशीपुरा क्षैत्र में गुण्डो के विरूद्व लगातार कार्यवाही जारी है, इसी संबंध में आज दिनांक 03 सितम्बर 2012 को गुण्डो के विरूद्व कार्यवाही की जानकारी निम्नानुसार है -
1. जगदीश पिता पूरणमल जाति नाई (57) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व कर आदतन अपराधी होने से 110 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही की गई।
2. सूरज पिता जगदीश जाति नाई (22) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई  तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
3. पारस पिता जगदीश जाति नाई (20) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 54 किलो 500 ग्राम, भांग पिसने की मशीन, 02 मोबाईल, 03 गैस की टंकी, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
4. लोकेश पिता प्रहलाद जाति नाई (28) निवासी 171/2 नंदानगर इंदौर पर कार्यवाही करते हुये गिली व सूखी भांग 21 किलो, 01 मोबाईल, नगदी व चिल्लर बरामद की गई तथा आरोपी के विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
5. संदीप पिता रामचन्दर भामी (22) निवासी 583 भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही की गई।
6. जितेन्द्र पिता नन्दराम मोची (23) निवासी 2036 भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही की गई।
7. राजू पिता बिरजू कैथवास (20) निवासी भागीरथपुरा इंदौर पर धारा 151 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही की गई।
8. दत्ता उर्फ आशीष पिता रघुनाथ निवासी नई जीवन की फेल इंदौर पर धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ कार्यवाही की गई।
9. कालू उर्फ नरेन्द्र पिता सुमोई वर्मा (38) निवासी 120 आर्दश बिजासन नगर इंदौर पर धारा 151/107/116(3)/110 जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही की गई।
10. मनोज उर्फ पप्पू पिता नंदराम (34) निवासी एम 15 जनता क्वाटर इंदौर पर धारा 151/107/116(3) जा.फौ. के तहत्‌ कार्यवाही की गई।

ZERO TOLERANCE ZONE की कार्य योजना के अन्तर्गत प्रातः प्रथम चरण में कुल 317 वाहनों पर कार्यवाही की गयी 1,22,320 रूपये अर्थदण्ड तथा 39 वाहन चालकों के न्यायालय चालान बनाये गये

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) डॉ.आशीष के निर्देश पर इंदौर शहर के आन्तरिक अतिव्यस्त मार्गो एवं चौराहों का यातायात सुगम एवं सुरक्षित बनाने एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन कराये जाने के दृष्टिकोण यातायात पुलिस के माध्यम से ZERO TOLERANCE ZONE कार्य योजना के अन्तर्गत कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। यह कार्यवाही यातायात विभाग व्दारा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा सांयकाल 5 बजे से 8 के बीच वन्दना पेट्रोल पम्प से रीगल चौराहा, शास्त्री ब्रिज ,लेन्टन चौराहा, हाईकोर्ट तिराहा,एवं हुकुमचन्द घन्टाघर तक के क्षेत्र को ZERO TOLERANCE ZONE बनाया जाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दोषी वाहन चालकों पर कार्यवाही एवं वाहन चालकों से यातायात नियमों पालन कराने की कार्यवाही की गयी ।
           इस कार्यवाही में हुकुमचन्द घण्टाघर चौराहे पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अंजना तिवारी, गॉधी चौक पर उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंहचौहान, लेन्टर्न चौराहे पर निरीक्षक एच.के.कन्हौआ तथा हाई कोर्ट तिराहे पर निरीक्षक डी.आर.एस.चौहान मय यातायात बल, थाना बल तथा रक्षितकेन्द्र के अतिरिक्त बल के साथ ZERO TOLERANCE ZONE सम्बधित मार्ग एवं चौराहों पर वाहन चालकों से वन-वे का पालन,दो पहिया पर तीन सवारी पर कार्यवाही चौराहों पर स्टाप लेन एवं जेब्ररा क्रॉसिंग को पदयात्रियों के लिये सुरक्षित रखने पर कार्यवाही,बिना नम्बर वाहनों पर कार्यवाही, काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही तथा चौराहे पर बॉये जाने वाले यातायात के लिये सुरक्षित रास्ता उपलब्ध कराने संबंधी नियमों पर कार्यवाही की गयी। इस विशेष कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात पुलिस व्दारा प्रातः 9 बजे से 12 बजे के बीच कुल 317 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी। 278 वाहन चालकों पर मौके पर ही 1,22,320 रूपये अर्थदण्ड किया गया तथा 39 वाहन चालकों व्दारा मौके पर समझौता शुल्क अदा न करने की दशा में न्यायालय चालान बनाये गये । सांयकाल 5 बजें से पुनः ZERO TOLERANCE ZONE सम्बधित मार्ग एवं चौराहों पर कार्यवाही जारी है ।

कुखयात गुण्डे गंभीर अपराध करने की नियत से घूमते हुए अवैध हथियारों एवंकारतूसों सहित पकड़ाये

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने एवं शहर में हो रही फायरिंग की घटनाओं की पतारसी एवं रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गंभीर अपराध घटित करने की नियत से तीन बदमाश अवैध हथियारों सहित थाना तुकोगंज क्षेत्र में घूम रहे हैं, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने उन्होनें अपना नाम 1. फिरोज पिता रमजान (26) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर 2. आरिफ पिता मोहम्मद सईद (22) निवासी 162 साउथ तोड़ा जवाहर मार्ग इन्दौर 3. बिलाल पिता गुलाम नवी (32) निवासी 90/2 साउथ तोड़ा जवाहर मार्ग इन्दौर बताये। पकड़े गये आरोपियों की मौके पर ही तलाशी लेने पर इसके पास अवैध रूप से 01 पिस्टल, 01 रिवाल्वर एवं 12 बोर का एक कट्‌टा तथा 22कारतूस मिले। आरोपी बिलाल ने पूर्व में भी फिरोज के माध्यम से थाना सेन्ट्रल कोतवाली में पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी गोली काण्ड के सनसनीखेज मामले में आरोपी कल्लू मार्शल, मजहर, मुन्ना आलू व आजम को भी हथियार एवं कारतूस उपलब्ध कराये थे। उक्त सनसनीखेज अपराध के आरोपी अभी जेल में बंद है। उक्त आरोपी पूर्व में भी हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियारों को रखने एवं बेचने में पकड़े जा चुके हैं। यदि आरोपियों को समय रहते न पकड़ा जाता तो वे किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते थे। आरोपियों को जब्त हथियारों व कारतूसों सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।

37 आदतन तथा 89 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन तथा 89 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 30 गरफ्तारी, 138 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 01 स्थाई, 30 गिरफ्तारी व 138 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 34 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआयजी थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अद्गाोक, सचिन, सुनील, रविन्द्र, शद्गाीकांत, राजेद्गा, रूपेद्गा, सुनील, गोपाल तथा सतीद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल10 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को सदरबाजार थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मजहर, नोद्गााद, रईस, अकरम, रफीक, मो. सईद, शेरू तथा सलीमउद्‌दीन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को सोनकर मोहल्ला दोलतगंज से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राहुल, विद्गााल तथा विकास को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 हजार रूपयें 725 नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को लसूडिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेद्गा, धमेन्द्र, भगवान, धमेन्द्र, कादिर, जगदीद्गा तथा गिरधारी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 19.10 बजे जय अम्बे नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले नरेद्गा, बबलूतथा अर्जुन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 735 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 17.50 बजे पवनपुत्र लगी के पीछे मैदान से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते देवेद्गा, जितेन्द्र तथा बंटी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 650 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 16.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पवनपुरी कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले कालूराम पिता देवराम प्रजापत (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 5 हजार 200 रूपये कीमत की 130 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को पलासिया थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले बिचौली कांकड निवासी सुरेन्द्र पिता सूरज बौरास  (34) तथाबिचौली हप्सी निवासी भगवान पिता जगदीद्गा पवार (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 4 हजार रूपये कीमत की 02 पेटी दुबारा शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 14.45 बजे होटल मदनी दरबार के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिले कलाली मोहल्ला निवासी राजेद्गा पिता रामपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 960 रूपये कीमत की 16 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 14.50 बजे सेंटर प्वाइंट सुन्दरम ढाबा के पीदे से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता कनछेदी लाल दुबे (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 700 रूपये कीमत की 18 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 12.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अमरापुरी भावगढ हीरानगर से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेद्गा पिता बाबू (37) तथा शक्कर खेडा निवासी इसाक पिता असलम खान (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एम 312 बोर का देद्गाी कट्‌टा जप्त किया गया।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 02 सितंबर 2012 को 16.20 बजे मांगलिया ढाबा के पास एबी रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मांगलिया निवासी जावेद पिता रफीक खान (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी। 
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

कुखयात गुण्डे गंभीर अपराध करने की नियत से घूमते हुए अवैध हथियारों एवं कारतूसों सहित पकड़ाये

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने एवं शहर में हो रही फायरिंग की घटनाओं की पतारसी एवं रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गंभीर अपराध घटित करने की नियत से तीन बदमाश अवैध हथियारों सहित थाना तुकोगंज क्षेत्र में घूम रहे हैं, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने उन्होनें अपना नाम 1. फिरोज पिता रमजान (26) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर 2. आरिफ पिता मोहम्मद सईद (22) निवासी 162 साउथ तोड़ा जवाहर मार्ग इन्दौर 3. बिलाल पिता गुलाम नवी (32) निवासी 90/2 साउथ तोड़ा जवाहर मार्ग इन्दौर बताये। पकड़े गये आरोपियों की मौके पर ही तलाशी लेने परइसके पास अवैध रूप से 01 पिस्टल, 01 रिवाल्वर एवं 12 बोर का एक कट्‌टा तथा 22 कारतूस मिले। आरोपी बिलाल ने पूर्व में भी फिरोज के माध्यम से थाना सेन्ट्रल कोतवाली में पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी गोली काण्ड के सनसनीखेज मामले में आरोपी कल्लू मार्शल, मजहर, मुन्ना आलू व आजम को भी हथियार एवं कारतूस उपलब्ध कराये थे। उक्त सनसनीखेज अपराध के आरोपी अभी जेल में बंद है। उक्त आरोपी पूर्व में भी हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियारों को रखने एवं बेचने में पकड़े जा चुके हैं। यदि आरोपियों को समय रहते न पकड़ा जाता तो वे किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते थे। आरोपियों को जब्त हथियारों व कारतूसों सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।