Monday, September 3, 2012

कुखयात गुण्डे गंभीर अपराध करने की नियत से घूमते हुए अवैध हथियारों एवं कारतूसों सहित पकड़ाये

इन्दौर -दिनांक 03 सितंबर 2012- पुलिस अधीक्षक इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने एवं शहर में हो रही फायरिंग की घटनाओं की पतारसी एवं रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गंभीर अपराध घटित करने की नियत से तीन बदमाश अवैध हथियारों सहित थाना तुकोगंज क्षेत्र में घूम रहे हैं, टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनसे पूछताछ करने उन्होनें अपना नाम 1. फिरोज पिता रमजान (26) निवासी साउथ गाडराखेडी इन्दौर 2. आरिफ पिता मोहम्मद सईद (22) निवासी 162 साउथ तोड़ा जवाहर मार्ग इन्दौर 3. बिलाल पिता गुलाम नवी (32) निवासी 90/2 साउथ तोड़ा जवाहर मार्ग इन्दौर बताये। पकड़े गये आरोपियों की मौके पर ही तलाशी लेने परइसके पास अवैध रूप से 01 पिस्टल, 01 रिवाल्वर एवं 12 बोर का एक कट्‌टा तथा 22 कारतूस मिले। आरोपी बिलाल ने पूर्व में भी फिरोज के माध्यम से थाना सेन्ट्रल कोतवाली में पूर्व पार्षद मुन्ना अंसारी गोली काण्ड के सनसनीखेज मामले में आरोपी कल्लू मार्शल, मजहर, मुन्ना आलू व आजम को भी हथियार एवं कारतूस उपलब्ध कराये थे। उक्त सनसनीखेज अपराध के आरोपी अभी जेल में बंद है। उक्त आरोपी पूर्व में भी हत्या का प्रयास एवं अवैध हथियारों को रखने एवं बेचने में पकड़े जा चुके हैं। यदि आरोपियों को समय रहते न पकड़ा जाता तो वे किसी गंभीर अपराध को अंजाम दे सकते थे। आरोपियों को जब्त हथियारों व कारतूसों सहित अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना तुकोगंज के सुपुर्द किया गया है। उक्त कुखयात आरोपियों को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, जितेन्द्र सेन का सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment